IGNOU Full Form in Hindi (Full Form of IGNOU in Hindi)

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हां आपको शिक्षा से जुड़े एक महत्वपूर्ण शोर्ट फॉर्म IGNOU के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं | आपने मुक्त विश्विद्यालय या ओपन यूनिवर्सिटी के बारे में जरुर सुना होगा | IGNOU भी इसी श्रेणी में आता है | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायंगे कि IGNOU क्या है | IGNOU Ka Full Form | IGNOU का मतलब हिंदी में | IGNOU का इतिहास | IGNOU की स्थापना कब हुई | IGNOU में एडमिशन प्रक्रिया | IGNOU की फीस | इग्नू में दाखिले कौन से महिेनो में होते हैं के कोर्स | इग्नू में दाखिले कौन से महिेनो में होते हैं | इग्नू में पढ़ाई करने के नुकसान तथा फायदे ।

IGNOU Full Form in Hindi

IGNOU Full Form in English (Full Form of IGNOU)

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताते हैं की IGNOU की फुल फॉर्म होती है Indira Gandhi National Open University (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) | और   IGNOU का हिंदी में मतलब होता है “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय” या इसे हम  दुरस्त विश्वविद्यालय भी कहते हैं | इसे भारत की केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया है। इसको मुक्त विश्वविद्यालय भी कहा जाता है ।

इग्नू की स्थापना कब हुई

IGNOU की स्थापना वर्ष 1985 में केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी | और आज यह संसार का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय  इसका मुख्य कार्यालय मैदान गढ़ी है जो कि  नई दिल्ली में स्थित है।

इग्नू का इतिहास

1 भारतीय                  संसदीय
2स्थापित                  1985
3क्षेत्रीय केंद्र।                 67
4वर्तमान कुलपति।         नागेश्वर राव
5छात्रों की संख्या।      ४ मिलियन से अधिक

इग्नू में दाखिला

अगर आप भी बिना स्कूल जाये ही अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो IGNOU में आपका स्वागत है | इसके एडमिशन की प्रक्रिया भी बहुत आसान है | आप घर बैठे या किसी साइबर कैफ़े में जाकर IGNOU में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं |

इग्नू में एडमिशन के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । इसके अलावा जो इसके अध्ययन  केंद्र भी होते है |  जिस शहर में भी आप रहते हैं, वहा पर अगर इसका केंद्र है तो वहां पर जाकर भी आप एडमिशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । वहां पर हमे एक फॉर्म फिल करना होगा। जिसमे आपका फोटो, हस्ताक्षर  लगेगा और हमारा जो डाक्यूमेंट्स है वह देना होगा जिससे हमारे स्टेशन आसानी से हो जाएगा।

इग्नू की फीस ‌(IGNOU Course Fee)

IGNOU में हर कोर्स के लिए अलग अलग फीस है | आरंभ में इसकी फीस कम हुआ करती थी | लेकिन 2021 में एडमिशन और परीक्षा फीस में इजाफा कर दिया गया है । इसमें परीक्षा फीस प्रति प्रोग्राम 200 की गई है जोकि 2021 में 60  रूपये  प्रति प्रोग्राम थी । करोना के बाद से इग्नू में दाखिला तथा परीक्षा फीस दोनों में इजाफा हुआ है ।

कोर्स के अनुसार IGNOU की फीस (IGNOU Fee by Course)

इग्नू में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी – मास्टर और प्रोफेशनल कौर्स करवाए जाते हैं | सबकी फ़ीस अलग अलग होती है | जिनमें से कुछ की फीस की जानकारी हम आपको बताते हैं |

CourseFee
Total फीस  B A      Rs 7,200/-
First-year/Semester Fees –Rs 2,600/-
Subsequent year/Semester Fees – Rs 2,400/-
Registration Fees – Rs 20/-
Doctor Of Philo…    PHDGEOG    Rs.  16800
Doctor Of Philo…    PHDCS       Rs. 16800
Doctor Of Philo…    PHDFN     Rs.  16800

इसी प्रकार अन्य प्रोग्राम की फीस अलग-अलग है।

इग्नू में कोर्स कितने वर्ष का है (IGNOU Course Duration in Hindi)

IGNOU में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम करवाए जाते हैं | जिनकी अवधि और फीस अलग अलग होती है | जिनमे से कुछ कौर्स  यहाँ बताये जा रहे हैं |

इग्नू एडमिशन  सर्टिफिकेट प्रोग्राम (IGNOU Certificate Program)

इग्नू पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट कोर्स की न्यूनतम अवधि 6 महीने है और अधिकतम समय अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गयी है।

IGNOU के BA कोर्स के अन्य विवरण — BA कोर्स के प्रकार … न्यूनतम अवधि, 3 वर्ष (6 सेमेस्टर).

इस में M A Urdu ,Hindi , English आदि Post graduation भी कर सकते हैं। इसकी। अवधि भी ३ साल है।  इसके

अतिरिक्त  BSW , MSW  आदि . Professional कोर्स भी हम कर सकते हैं। इसकी अवधि भी ३ साल है।

कौन इग्नू में प्रवेश ले साकता है (Eligibility of IGNOU Courses) 

इग्नू में कोई भी एडमिशन ले सकता है अगर वह उस कौर्स के लिए योग्य है |

कालेज  में रेगुलर एडमिशन न मिलने के कारण निराश छात्र इस विद्यालय में एडमिशन लेकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रो का मेरिट में नाम नहीं आ पाता है या उन्हें कहीं भी एडमिशन नहीं मिल पाता है । वह सारे छात्र एवं छात्राएं इस  विश्वविद्यालय के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । कहीं जॉब कर रहे हो या हाउस वाइफ हो आप भी इग्नू में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा पूरी कर सकते हैं |

इग्नू में दाखिले कौन से महिेनो में होते हैं (IGNOU  Admission Date)

इग्नू में एडमिशन वर्ष में २ बार लिए जाते हैं | जिनमें से एक समर और दूसरा विंटर में शुरू होता है |

परीक्षा कार्यक्रम जनवरी  सत्र : प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 3 फ़रवरी, और इग्नू एडमिशन लास्ट डेट 30 अप्रैल,

तथा इग्नू री-रजिस्ट्रेशन   1 दिसंबर,  से 31 मार्च, तक |

ऐसे ही इग्नू की परीक्षा फॉर्म भी वर्ष में दो बार भरे जाते हैं |

IGNOU , एग्जाम फॉर्म रिलीज – अक्टूबर, के दूसरे हफ्ते में में हो जाते है।

इग्नू में पढ़ाई करने के नुकसान तथा फायदे (Benefits of IGNOU Courses)

जैसे की आप जानते हैं कि हर क्षेत्र के कुछ फायदे होते हैं तो नुक्सान भी होते हैं | ऐसे ही इग्नू में पढ़ाई करने के फाद्ये भी है और नुक्सान भी |

इग्नू  में पढने के फायदे ‌(Benefit of IGNOU Open University)

इग्नू के द्वारा आप घर बैठे किसी भी तरह का डिग्री कोर्स कर सकते हैं । इसमें कोई आयु सीमा नहीं है। सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। ऩौकरी करते हुए शिक्षा ग्रहण भी कर सकते हैं । तथा जो विधार्थी रेंक कम आने के कारण अपने मन पसन्द प्रोग्राम में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे छात्रों को अपने मनपसंद कोर्स कर सकते हैं ।

इग्नू  में पढने के नुकसान

इग्नू हमें गाइड करने वाला नहीं होता है । अध्ययन केंद्र में भी बहुत कम कक्षाएं होती हैं | हमें सब कुछ स्वयं करना होता है। छात्रों को बहुत सी परेशानियां होती है क्योंकि इसमें रोज़  क्लास नहीं होती है । और जो काउंसलिंग होती है वह महीने में एक दो बार होती है ।

रेगुलर स्कूलों में ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है । यही इसकी सबसे बड़ी  हानि है। एग्जाम के समय भी हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है | क्योंकि इसमें कोई नोट्स वगैरा नहीं होते ना ही क्लास में कोई ऐसी पढ़ाई होती है|  जिसके द्वारा हम

इसको आसानी से लिख सके| हमें हर कोर्स के असाइनमेंट तैयार करके जमा करने होते हैं और  उसके हिसाब से इसमें पेपर की तैयारी की जाती है।

निष्कर्ष – IGNOU Ka Full Form

आज की पोस्ट में हमने आपको शिक्षा से जुड़े एक महत्वपूर्ण शब्द IGNOU की जानकारी दी है | आज आपको इग्नू जोकि एक मुक्त विश्व्ध्यालय है इसकी जानकारी दी गई है | इस ओपन यूनिवर्सिटी में आप अपनी सुविधा और गति से पढ़ाई जारी रख सकते है | आज हमने आपको बताया है कि IGNOU क्या है | IGNOU फुल फॉर्म | IGNOU का मतलब हिंदी में | IGNOU का इतिहास | IGNOU की स्थापना कब हुई | IGNOU में एडमिशन प्रक्रिया | IGNOU की फीस | इग्नू में दाखिले कौन से महिेनो में होते हैं के कोर्स | इग्नू में दाखिले कौन से महिेनो में होते हैं | इग्नू में पढ़ाई करने के नुकसान तथा फायदे ।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *