ITI Meaning in Hindi, Full Form of ITI

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको एक और महत्वपूर्ण शब्द ITI की शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. हमारे देश में रोज़गार की बहुत कमी है | लेकिन कुछ संस्थान आज भी बहुत अच्छा प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोज़गार दे रहे हैं | इनमे से एक प्रशिक्षण संस्थान है ITI. जिसका नाम आपने जरुर सुना होगा | क्योंकि सरकारी नौकरियों में हाई स्कूल के बाद जो नौकरियां निकलती हैं उनमें आईटीआई की भी बहुत अधिक डिमांड होती है | आज की पोस्ट में हम आपको इसी कोर्स के विषय में बताने जा रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि ITI क्या है | ITI Full Form क्या है (What is the Meaning of ITI in Hindi) और इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए और आईटीआई करने के बाद क्या क्या फायदे हैं |

ITI Full Form in Hindi – ITI Meaning in Hindi

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की ITI की फुल फॉर्म होती है  “Industrial Training Institute” और आईटीआई को हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ” कहा जाता है|

ITI Meaning in Hindi

ITI एक Training Institute है जहां पर Theory Subject के मुकाबले Practical’s पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है इसमें Engineering और Non Engineering Technical Fields की Training प्रदान की जाती है|

यहाँ आपको एक बात और बता दें कि कई बार ऑनलाइन जॉब्स के फॉर्म भरते हुए आपको “Ex ITI Meaning in Hindi” लिखा दिखाई देता है, तो इसमें ex का मतलब होता है ‘पूर्व’ . और iti का “Industrial Training Institute“. अब दोनों को एक साथ मिलाकर देखें तो इसका मलतब होगा पूर्व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान .

Engineering Trades – इसमें गणित विज्ञान और दूसरे टेक्नोलॉजिकल विषय पर शिक्षा दी जाती है|

Non – Engineering Trades– इसमें दैनिक जीवन से संबंधित सारी चीजें सिखाएंगे इसमें विज्ञान और तकनीकी से कम संबंध रखता है|

ITI Post – Secondary college होता है, जहां इन Training Institute बहुत सारे Trades ( subject) जैसे -, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिकल, कंप्यूटर हार्ड वे, वेल्डिंग, फिल्टर, फैशन डिजाइनर , आदि विषयों के बारे में के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है|

इस कोर्स को 8th से12th तक की सभी बच्चे कर सकते हैं इस कोर्स की खासियत यह है इसमें स्टूडेंट को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है| इस कोर्स को पूरा करने में 6 महीने से 2 साल तक लग जाते हैं सैलरी आपके काम पर निर्भर करती है|

ITI की योग्यताएं : Eligibility 

•. किसी मान्य बोर्ड से 8th और12th में पास होना चाहिए|

•. 14 से 40 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए|

•. कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए|

ITI के फायदे

•. क्या कोर्स करने के बाद आपको 2 साल का डिप्लोमा मिलता है जिससे आपको अच्छी जॉब मिल सकती है|

•. ITI कोई भी मध्यम वर्ग का व्यक्ति कर सकता है इसकी ज्यादा फीस नहीं होती|

•. ITI course के लिए किसी भी तरह के किताबी ज्ञान या इंग्लिश ज्ञान का होना जरूरी नहीं है|

•. ITI गर्वनमेंट कॉलेज में कोई फीस नहीं लगती आप फ्री में आईटीआई कोर्स कर सकते हैं|

•. आईटीआई करने के बाद आप किसी भी रेलवे या प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं |

निष्कर्ष : ITI Meaning in Hindi – Full Form of ITI

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बताया कि ITI क्या है | ITI Full Form क्या है और इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए और आईटीआई करने के बाद क्या क्या फायदे हैं |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें |

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *