RTI Application Format Hindi : RTI हिंदी एप्लीकेशन फॉर्मेट

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों | ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको RTI की प्रथम अपील करने का फ्री नमूना (RTI Format in Hindi) या फॉर्मेट दे रहे हैं | इसके साथ ही हम आपको बतायंगे कि RTI क्या है | RTI फुल फॉर्म | RTI के फायदे क्या हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |

RTI क्या है (RTI Full Form)

दोस्तों भारत सरकार ने सरकारी विभागों में हो रहे कार्यों की सूचनाओ को आप आदमी तक पहुंचाने के लिए एक कानून बनाया हुआ है | जिससे कोई भी आम आदमी सामाजिक विषयों से जुडी कोई भी सूचना सरकारी विभाग से प्राप्त कर सकता है | इसी कानून को RTI कनून कहा जाता है | RTI की फुल फॉर्म होती है “Right To Information | और RTI का हिंदी में मतलब होता है सूचना का अधिकार | 

RTI के फायदे क्या हैं

अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि किसी सरकारी विभाग जैसे शिक्षा विभाग, आयकर विभाग, परिवाहन विभाग, या किसी भी एनी विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह उस विभाग से सम्बंधित सारी जानकारी RTI कानून द्वारा मांग सकता है | इस कानून के ज़रिये सभी कार्यों की स्थिथि पारदर्शी हो जाती है |

अगर कोई विभाग का अधिकारी सूचना देने में देरी करता है या गलत सूचना देता है तो उस पर कार्यवाही करने का भी नियम है | इस कानून के आने से आम आदमी के हाथ में बहुत बड़ी ताकत आ गई है | क्योंकि सरकार और सरकारी विभाग जनता की सेवा करने के लिए बनाए जाते हैं और उन सबका खर्च आम जनता के टैक्स से चुकाया जाता है इसीलिए सूचना का अधिकार कानून हम सबके लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है |

RTI एप्लिकेशन कैसे लिखें (RTI Application Format in Hindi)

हमने आपको एक पोस्ट में RTI का फ्री फॉर्मेट (RTI Sample in Hindi) उपलब्ध करवाया दिया था | उसकी जानकारी आप हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ सकते हैं | आज की पोस्ट में हम आपको RTI की प्रथम अपील करने का फ्री फॉर्मेट दे रहे हैं | यह अपील तब की जाती है जब आपकी पहले मांगी गई सूचना  का सही जवाब नहीं मिलता है |


प्रथम अपील आरटीआई आवेदन पत्र (RTI Sample in Hindi – RTI Format Hindi)

पंजीकृत पत्र

दिनांक : ………….

सेवा में,

प्रथम अपीलीय अधिकारी / मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर

विषय : मेरे अनुरोध पत्र दिनांक 24/12/2021 के सम्बन्ध में सूचना बावत |

महोदय,

आपको अवगत कराना है की मैंने अपने अनुरोध पत्र दिनांक 24/12/2021 के द्वारा चार बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी | जिसके परिपालन में लोक सूचना अधिकारी ने सूचना भेजी है | लेकिन मैं उससे पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हूँ | मैं इस पत्र के साथ लोक सूचना अधिकारी के पत्र की छाया प्रति एवं अपने अनुरोध पत्र की छाया प्रति संलग्न भेज रहा हूँ |

अतः आप से अनुरोध है कि मुझे नियमानुसार सूचना जल्द उपलब्ध करवाने की कृपा करें |

संग्लक उपरोक्तानुसार :                                   अनुरोधकर्ता

भारत कुमार

रामनगर रोड, मेन चौराहा,

काशीपुर, जिला-उधम सिंह नगर

उत्तराखंड- 244713,

मोबाइल न० : 715715715XX


हम आपको इस RTI की पीडीऍफ़ और वर्ड फाइलडाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं | जिससे आप आसानी से अपना पत्र तैयार कर सकें |

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *