एलएफटी फुल फॉर्म (LFT Full Form)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ओनली जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग वर्ग में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित LFT Test के बारे में बताने जा रहे हैं | आपने देखा होगा अक्सर अस्पताल में हमसे कई तरह के टेस्ट करवाने को कहा जाता है | लेकिन अगर हमें उसकी पहले से ही जाकारी हो तो कितना अच्छा हो | इसीलिए हम आपको इस टेस्ट के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं | आज की पोस्ट अध्ने के बाद आप समझ पायंगे कि LFT क्या है | LFT Test Full Form | LFT Test Meaning | LFT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | liver Function क्या है | liver Function टेस्ट की सावधानियां,  LFT  Normal Range, आदि .

lft full form

LFT Full Form in Hindi ( LFT Ka Full Form)

सबसे पहले आपको बता दें कि LFT का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Liver Function Test” (लीवर फंक्शन टेस्ट) | और हिंदी में LFT का अर्थ होता है “जिगर का कार्य परिक्षण” .

लीवर का फंक्शन क्या हैं (LFT Kya Hota Hai)

लीवर का हमारे शरीर में बहुत बड़ी भूमिका हैं जैसे-

• खून में से दूषित पदार्थ कों हटाना ।
• खनिज एवं विटामिन कों जमा करना ।
• एंजाइम और पित्त कों उत्पन्न करना जिससे खाना पचाने में मदद हो सके ।
• खून के थक्के कों नियमित करना ।
• हार्मोन कों संतुलित बनाए रखना ।

LFT टेस्ट क्या होता है (LFT Test in Hindi)

लीवर फंक्शन टेस्ट हमारे रक्त में प्रोटीन, लीवर एंजाइम अथवा बिलिरुंबिन के स्तर को माप कर लीवर के स्वास्थ्य रखने में मदद करता है ।
लीवर फंक्शन का टेस्ट इसलिये कराया जाता है क्योकिं-
• लीवर में कोई भी संक्रमण को जाँचने के लिए जैसे हेपेटाइटिस सी ।
• लीवर कों नुकसान पहुँचाने वाले कुछ ऐसे दवाओं के साइड एफेक्ट्स ।
• लीवर सिरोसिस कों जाँचने के लिए ।

लीवर फंक्शन टेस्ट के दौरान सावधानियां (About LFT Test in Hindi)

य़े टेस्ट ब्लड सैंपल के द्वारा किया जाता हैं जिसके कराने के दौरान आपका डॉक्टर आपको कुछ बातें आपको ध्यान में रखने कों केह सकता हैं जैसे-
• इस टेस्ट कों कराने से पहले कुछ नही खाना होता हैं इससे आपके टेस्ट रिपोर्ट बिल्कुल सही आता हैं ।
• चूकि आपका य़े टेस्ट ब्लड सैंपल द्वारा होता हैं जो सैंपल लेने वाला आपके हाथ कों स्पिरिट से साफ करता हैं जहाँ से सैंपल लिया जायेगा ताकि कोई भी कीटाणु कों हटाया जा सके और सैंपल दूषित होने से बचाया जा सके ।
• फिर उसके बाद आपके बांह पर टाइट पट्टी बाँध दी जायेगी जिससे नस उभर सके और ब्लड सैंपल लिया जा सके ।
• फिर सुई के माध्यम से ब्लड सैंपल लिया जाता हैं और फिर निकाले के बाद उसे सैंपल कों लेबोरेटरी में भेज दिया जाता हैं ।

लीवर फंक्शन टेस्ट के नॉर्मल परिणाम (LFT Test Normal Range in Hindi)

लीवर फंक्शन टेस्ट के परिणाम लिंग , आयु वा स्वास्थय स्तिथि के आधार पर निर्धारित किया जाता हैं ।
नीचे दिये गए LFT टेस्ट कुछ इस प्रकार से हैं ।-

• ALT नॉर्मल रेंज 7-55 U/L
• AST 8- 48 U/L
• ALP 40-129 U/L
• Albumin 3.5-5.0 g/dl
• Bilirubin 0.1-1.2 Ml

इनकी वेल्यू अलग- अलग लैब में अलग हो सकती हैं

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द LFT की जानकारी दी है  | आज की पोस्ट में हमने जाना कि LFT क्या है | एलएफटी फुल फॉर्म | LFT Full Form | Full Form of LFT in Medical | LFT Test Meaning | LFT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | liver Function क्या है | liver Function टेस्ट की सावधानियां,  LFT  Normal Range, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *