नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म केटेगरी में आज हम आपको अस्पताल में होने वाले एक और टेस्ट GTT के बारे में बताने जा रहे हैं | वैसे तो सभी डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ इस टेस्ट के बारे में जानते होंगे | लेकिन मरीज और आम आदमी को इसके बारे में नहीं पता होगा | इसीलिए आज हम अपनी पोस्ट द्वारा आपको बतायंगे कि GTT क्या है | GTT Full Form in Hindi | GTT Full form in Medical | GTT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | GTT का नॉर्मल वेल्यू | DLC Test Price, आदि |
GTT Ka Full Form in Medical | GTT Full Form in Hindi | Full Form of GTT
दोस्तों सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि GTT का मतलब या फुल फॉर्म अंग्रेजी में “Glucose Tolerance Test” (ग्लूकोज टॉलरेंशन टेस्ट ) होती है । और हिंदी में GTT का मतलब होता है “ग्लूकोज सहिष्णुता परीक्षण” |
GTT क्या होता हैं | GTT Test in Hindi | GTT Meaning in Hindi
ग्लूकोज टॉलरेंशन टेस्ट एक तरह का मेडिकल जाँच हैं ।इस टेस्ट का इस्तेमाल आमतौर पर डाइयबिटीस,इंसुलिन रेसिस्टेंस, बीटा सेल (कोशिकाओ) के काम में रूकावट और कई बार हिपोग्ल्य्सेमिया व अक्रौमेगलि तथा कार्बोहाइड्रेट मेटाबोलिस्म तरह की रोगों की जाँच करने के लिए किया जाता हैं ।
GTT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | Glucose Tolerance Test in Hindi
इस टेस्ट से य़े पता किया जाता हैं की हमारे शरीर में हमारे द्वारा खाए जाने वाला प्रतिदिन शुगर ,हमारे ब्लड से होते हुऐ मांसपेशियों से टिस्सु तक कितना पहुँचता हैं । ज्यादातर इसका टेस्ट ब्लड में शुगर की जाँच के लिऐ किया जाता हैं । ग्लूकोज एक तरह का टेस्ट हैं जिससे हमारा शरीर अपनें रोजमर्रा की काम के लिए इस्तेमाल करता हैं जिन लोगों को शुगर की बीमारी होती हैं उनमें इस शुगर की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती हैं । परंतु जो महिलाएँ गर्भवती नही हैं और उनमें य़े शुगर के मात्रा अधिक या कम दिखाए दें तो उनमें य़े नीचे दिये गए टेस्ट किये जाते हैं जैसे-
• फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज लेवल
• हीमोग्लोबिन ऐ 1सी(HbA1C)
GTT करने से पहले क्या किया जाता हैं | Before GTT Test
अगर आपके डॉक्टर नें आपको भी य़े टेस्ट करने के लिए बोला हैं तो आपको उसके लिए 1 रात तक लिए खाली पेट 8 से 16 घंटो तक खली पेट रखना पड़ेगा ।और जिस दिन टेस्ट हो तो आपको उस दौरान कुछ भी पानी, कॉफी या चाय नही पीना हैं ।
GTT टेस्ट के दौरान क्या होता हैं?
इसका टेस्ट लेब में होता हैं जिससे ब्लड सेंपल लिया जाता हैं इसे फास्टिंग टेस्ट भी कहाँ जाता हैं ।इस जाँच में 3 घंटे का समय लगता हैं
GTT टेस्ट के बाद | After GTT Test
इस टेस्ट में ग्लूकोज के घोल को पीना होता हैं इस टेस्ट के लिए कई लोगों को पसीना, मतली या सिर में हल्कापन मेहसूस हो सकता हैं कई लोगों को तो इसे पीने से बेहोशी हो जाती हैं अगर आपको इनमे से कुछ हो तो अपनें डॉक्टर से सलाह ले ।
GTT का नॉर्मल वेल्यू | GTT Normal Value
फास्टिंग वेल्यू 70-110 mg/dl (खाली पेट)
खाना खाने के 1 घंटे बाद 100-150 mg/dl
GTT Test Price | G T T Test Cost
GTT टेस्ट कराने का खर्चा अस्पताल, लैब और शहरों के हिसाब से अलग अलग होता है | बड़े शहरों और बड़े हॉस्पिटल में यह महंगा हो सकता है | इस टेस्ट के लिए आपको 150 रुपये से लेकर 400 रुपये खर्च करने पढ़ सकते हैं |
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द DLC की जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि GTT क्या है | GTT Full Form in Medical | GTT टेस्ट Meaning | GTT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | GTT का नॉर्मल वेल्यू | DLC Test Price, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :