MBBS Full Form in Hindi

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

अगर आप डॉक्टर के यहाँ गए हो तो आपने MBBS शब्द जरुर पढ़ा या देखा होगा. आज कि पोस्ट “MBBS Full Form in Hindi” में हम आपको MBBS कि जानकारी देने जा रहे है. अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. इसीलिए डॉक्टर को बहुत ही सम्मानित द्रष्टि से देखा जाता है. इसीलिए डॉक्टर बनने का सपना लाखों लोग देखते हैं. देश की सबसे प्रतिष्ठित डिग्री मे से एक होने की वजह से देश में हर साल लाखों छात्र MBBS (एमबीबीएस) कर डॉक्टर की इस डिग्री को पाने का सपना देखते हैं। अगर आप भी एमबीबीएस करना तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो इस लेख में हम आपको बतायंगे कि MBBS क्या है | MBBS Full Form in Hindi (MBBS Full Form) और MBBS से जुड़ी उपयोगी जानकारियां साझा करने जा रहे हैं।

MBBS Ka Full Form in Hindi (MBBS Meaning in Hindi)

MBBS Ka Full Form होता है “Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery” । और MBBS का हिंदी में मतलब (MBBS Meaning in Hindi) होता है “स्नातक चिकित्सक एवं शल्य चिकित्सा के चिकित्सक”

MBBS Full Form in Hindi

Mbbs क्या है (What is MBBS in Hindi)

  • इसे Medical Science की एक पेशेवर डिग्री के तौर पर जाना जाता है।
  • एक छत्र द्वारा एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर डॉक्टर की उपाधि पाने हेतु 5 साल का स्नातक डिग्री (undergraduate course) को किया जाता है।
  • एमबीबीएस की इस डिग्री प्राप्त करने के बाद एक व्यक्ति सर्टिफाइड Medical Practitioner (चिकित्सक) बन जाता है।
  • इस कोर्स की कुल अवधि 5½ वर्ष होती है। जिसके अंतिम 6 महीने में आवेदक की अस्पतालों, हेल्थ सेंटर्स में इंटर्नशिप होती है।
  • इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को Pharmacology, Pathology तथा सर्जरी इत्यादि सलेबस में पढ़ाया जाता है।
  • भारत में कई ऐसे टॉप मेडिकल कॉलेज है जहां देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी लोग MBBS की पढ़ाई करने हेतु आते हैं।

MBBS करने के लिए योग्यता (MBBS Course Eligibility)

  • एक छात्र के तौर पर भविष्य में एमबीबीएस के लिए छात्र का 12वीं कक्षा में PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ) से पास होना अनिवार्य है।
  • एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु छात्र की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी जरूरी है।
  • कॉलेज में दाखिले से पूर्व छात्र को एंट्रेंस एग्जाम नीट का देना होता है। प्राइवेट हो या सरकारी सभी कॉलेज में एडमिशन लेने का यह एकमात्र तरीका एंट्रेंस टेस्ट होता है।

निष्कर्ष : MBBS Ki Full Form

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने डॉक्टर की सम्मानित डिग्री MBBS के सम्बन्ध में जाना. आज की पोस्ट म एआपने सीखा की MBBS क्या होता है? MBBS Full Form (MBBS Ka Full Form) MBBS के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें.

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

इन फुल फॉर्म भी जानें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

2 Comments

  1. Hi there,

    I need to promote the above video on your website. Let me know your quote for the same. Please watch the video and see it is okay for you to add the same on your site. Cool.

    https://youtu.be/cHNxEqipMJA

    Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *