नमस्कार दोस्तों ! आज के फुल फॉर्म सेक्शन में हम आपको मेडिकल शिक्षा से जुडी एक महत्वपूर्ण डिग्री MD के बारे में बताने जा रहे हैं | आपने अस्पताल या किसी क्लिनिक में जाते समय डॉक्टर के नाम के आगे MD शब्द जरुर देखा होगा | लेकिन इसका मतलब शायद ही आप जानते होगे | आज की पॉट में हम आपको इसी के बारे में बतायंगे कि MD क्या होता है | MD Full Form (Full Form of MD) | MD कोर्स की अवधि (Duration of MD) | MD स्पेशलाइजेशन | MD करने के बाद क्या स्कोप है, आदि |
यह भी पढ़ें :
Doctor MD Full Form | Full Form MD in Medical | MBBS MD Full Form in Hindi
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की मेडिकल के क्षेत्र में MD का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Doctor of Medicine” |और हिंदी में MD का अर्थ होता है “आयुर्विज्ञान चिकित्सक” | MD का मूल लैटिन शब्द “Medicinae Doctor” होता है, और यहाँ इसका अर्थ “चिकित्सा के शिक्षक” होता है | आम भाषा में कहे तो यह यह MBBS को पूरा करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में 3 साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है |
MD क्या होता हैं | What is MD in Hindi
य़े एक कोर्स है जो चिकित्सा के क्षेत्र से संबंधित रखता हैं ।य़े कोर्स आप MBBS करने के बाद कर सकते हैं ।
और अब य़े कोर्स एक MBBS डॉक्टर के लिए करना जरूरी हो गया हैं ।य़े एक सर्वोच्च डिग्री हैं चिकित्सा के क्षेत्र में । य़े शब्द लैटिन शब्द “मेडिसिना डॉक्टर ” से लिया गया हैं ।
MD कोर्स की अवधि | MD Course Duration | Duration of MD
य़े 3 साल का पोस्ट ग्रेजुयेट कोर्स हैं ।क्यूंकि य़े एक पोस्ट ग्रेजुयेट डिग्री है तो इसे करने के लिए आपके पास MBBS की डिग्री होना जरूरी हैं ।
MD डिग्री के बाद करियर | Career in MD Degree
इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं ।आप सरकारी हॉस्पिटल के लिए विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।आप निजी क्षेत्र के हॉस्पिटल में भी काम कर सकते हैं आपको इन निजी हॉस्पिटल में भी अच्छा वेतन मिल सकता हैं ।
MD डिग्रीयों कौनसी होती है | MD Degrees
मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया नें विभिन्न MD डिग्रीयों को अप्रूव दिया हुआ है । जैसे-
- MD in general medicine
• MD in nuclear Medicine
• MD in Community medicine
• MD in biophysics
• MD in opthalomology
• MD in biochemistry
• MD in radiotherapy
• MD in gyneCology and Obstetrics
• MD in aviation medicine
• MD in lab medicines
• MD in dermatology
• MD in pathology
• MD in hospital administration
• MD in social and preventive Medicine
• MD on physiology
• MD in forensic Medicine and many more.
MD स्पेशलाइजेशन डिग्री | MD Specialization Degree
- MD cardiology
• MD Clinical Haematology
• MD Endocrinology
• MD oncology
• MD neonatology
• MD pulmonary medicine
• MD medical Gastroenterology
• MD neurology
• MD Rheumotolgy
• MD nephrology
ऐसे कई विभाग हैं जिसमें आप इन सब में से कोई एक प्रोफेशन को चुनकर MD का कोर्स कर सकते हैं ।
भारत में इस कोर्स को करने के बाद इसका चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत मान सम्मान हैं । एक MD डॉक्टर, MBBS से कई ज्यादा ज्ञान रखता हैं चिकित्सा के क्षेत्र में ।
MDL Full Form in Medical
दोस्तों करी बार एक दूसरे से मिलते जुलते शर्ट फॉर्म भी होते हैं. ऐसे ही MD जैसा एक और शब्द है MDL. और इसका मतलब बिकुल अलग होता है. MDL का फुल फॉर्म होता है “Medical Device Licence”.
निष्कर्ष : Full Form MD in Medical
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि MD क्या होता है | MD Full Form (MD Ka Full Form) | MD कोर्स की अवधि (Duration of MD) | MD स्पेशलाइजेशन | MD करने के बाद क्या स्कोप है, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत