MDS Full Form (MDS Ka Matlab Kya Hota Hai)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग सेक्शन में हम आपको मेडिकल शिक्षा से जुडी एक महत्वपूर्ण डिग्री MDS के बारे में उपयोगी जानकारी बताने जा रहे हैं | आपने अस्पताल या किसी क्लिनिक में जाते समय डॉक्टर के नाम के आगे MDS शब्द जरुर देखा होगा | लेकिन इसका मतलब शायद ही आप जानते होगे | आज की पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बतायंगे कि MDS Ka Matlab Kya Hota Hai | MDS Full Form | MDS कोर्स की अवधि | MDS कोर्स के लिये योग्यता ? | MDS ऐंट्रस टेस्ट के केंद्र? MDS करने के बाद क्या स्कोप है, आदि |

MDS Full Form

MDS Full Form in Hindi (Full Form of MDS | MDS Ka Matlab Kya Hota Hai)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की MDS का मतलब या फुल फॉर्म होता है “MASTER OF DENTAL SURGERY” (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) । MDS का हिंदी में अर्थ होता है “दंत शल्य चिकित्सा निष्णात” |

MDS क्या होता है | What is MDS | MDS Meaning in Hindi

MDS एक मास्टर डिग्री है जिसे छात्र एवं छात्रा दोनों BDS कोर्स करने के बाद प्राप्त कर सकते है । इस कोर्स में आपको डेंटल साइंस के बारे में और उनके होने वाले बिमारियों के बारे में पढ़ाया जाता है । इस कोर्स में आपको ना केवल बिमारियों और उनके सर्जरी के बारे में पढ़ाया जाता है ब्लकि कॉस्मेटिक के उपचार के बारे मे भी बताया जाता है । इसमें आपको एक्सपर्ट डेंटिस्ट की डिग्री मिलती है ।

MDS कोर्स के लिये योग्यता | MDS Eligibility

मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी की डिग्री की योगियता नीचे दिये गये है जो की इस प्रकार है ।
• सबसे पहले आपको 12वी कक्षा साइंस सब्जेक्ट के साथ पास होना आवश्यक है ।
• साथ ही आपको मास्टर डिग्री लेने के लिये सबसे पहले BDS का कोर्स करना अति आवश्यक है ।
• BDS करने के बाद ही आप इस मास्टर डिग्री का कोर्स कर सकते है ।
• आपको BDS के कोर्स में 55% अंक प्राप्त होना चाहिये MDS का कोर्स करने के लिये ।
• MDS कोर्स में एडमिशन के लिये आपको पहले एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ेगा।

MDS कोर्स की अवधि | MDS Course Duration

MDS कोर्स की अवधि 2 से 3 साल का हैं ।

MDS ऐंट्रस टेस्ट परीक्षा केंद्र |  MDS Entrance Test Center 

MDS ऐंट्रस टेस्ट के लिए नीचे दिये गए भारत में विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं जैसे-

  • AIIMS PG Entrance Exam
  •  NEET MDS प्रवेश परीक्षा।
  • केरल विश्वविद्यालय MDS प्रवेश परीक्षा ।
  • ऑल इंडिया पी जी डेंटल प्रवेश परीक्षा ।
  • डॉ डी वीई पाटिल ऑल इंडिया कॉमन ऐंट्रस टेस्ट ।
  • भारती विद्यापीठ डेंटल कॉलेज और अस्पताल MDS प्रवेश परीक्षा ।
  • मणिपाल विश्वविद्यालय MDS प्रवेश परीक्षा ।
  • निम्स ऐंट्रस एग्ज़ेम ।

MDS करने के बाद स्कोप | Scope of MDS

MDS की पढ़ाई करने के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं या फिर जॉब भी कर सकते हैं ।

आप कुछ निजी अस्पताल में भी जुड़ कर जॉब भी कर सकते हैं जैसे-

  • नर्सिंग होम
  • हैल्थ क्लब
  • प्राइवेट क्लीनिक
  • चाइल्ड केयर यूनिट

इनके साथ आप और संस्थाओं के साथ जुड़ कर भी अपना काम शुरू कर सकते हैं

MDS का कोर्स करने पर आपको अपनें विषय पर स्पेशलाइजेशन प्राप्त होता हैं ।इससे आप अपनें विषय पर मास्टर बन जाते हैं ।

निष्कर्ष : MDS Full Form in Medical in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि MDS क्या होता है | MDS Ka Matlab Kya Hota Hai | MDS कोर्स की अवधि | MDS कोर्स के लिये योग्यता ? | MDS ऐंट्रस टेस्ट के केंद्र? MDS करने के बाद क्या स्कोप है, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *