अगर आपका कोई वाहन है तो आपको उसका रोड टैक्स जमा करना होता है. अगर आपका अपना निजी वहां है तो आपसे एक बार ता इ लिया जाता है. और अगर आपका कमर्शियल वाहन है तो आपको दैनिक, मासिक, त्रि मासिक, या वार्षिक रोड टैक्स भरना होता है. हम आज आपको रोड टैक्स ऑनलाइन भरने की उपयोगी जानकारी दे रहे हैं. और साथ में परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर भी बता रहे हैं.
ऑनलाइन रोड टैक्स | Parivahan Road Tax Online Payment
वाहन का रोड टैक्स भरना अब बहुत आसान हो गया है. क्योंकि कोई भी परिवाहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रोड टैक्स भर सकता है. ऑनलाइन रोड टैक्स भरने के लिए आपके पास अपने बैंक का एटीएम कार्ड या netbanking चालु होनी चाहिए. इसके बाद आपको नीचे दीये स्टेप को फॉलो करना है :
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग की वेबसाइट (https://parivahan.gov.in/parivahan)अपने कंप्यूटर पर खोल ले –
- उसके बाद Vehicle Registration Related Services पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे- delhi, sikkim और other state.
- इनमें से जिस राज्य की गाडी का टैक्स भरना है उसपर क्लिक करें. जैसे अगर अप दिल्ली या सिक्किम से बाहर up road tax जमा करना चाहते हैं तो other स्टेट पर क्लीक करें.
- अब आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ आपको अपना वाहन का पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर लिखना है. इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक कर दे. ऐसा करने से आपके मोबाइल पर एक otp आयगा. वो otp आपको स्क्रीन पर लिखना होगा.
- अब आपको अपने वाहन की जानकारी दिखाई देगी. औरे आपके पुराने भरे हुते टैक्स की जानकारी दिखाई देगी.
- सबसे नीचे आपको रोड टैक्स भरने के लिए विकल्प का चुनाव करना होगा, जैसे आप एक दिन का टैक्स जमा करना चाहते हैं या महीने का या पुरे साल का. इसका चयन करने के बाद submit पर क्लीक करें.
- अब आपसे फीस (road tax payment) भरने का विकल्प पुछा जायगा. आप एटीएम या नेबंकिंग किसी एक को चुने और अपनी जानकारी भर दे, और आगे सबमिट करें.
- ऐसा करने पर आपका ऑनलाइन रोड टैक्स जमा हो जायगा.
- इसके बाद आपको जमा किये हुए टैक्स की पर्ची या रसीद (echallan parivahan) दिखाई देगी. उसका प्रिंट लेकर रख लें.
रोड टैक्स ऑनलाइन जमा करने का डायरेक्ट लिंक – up road tax – यह है – आप इससे हरयाणा, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान आदि का टैक्स भी ऑनलाइन जमा कर सकते है,
Road Tax Payment Status Check | Vehicle Road Tax Check
परिवाहन विभाग parivahan sewa में रोज़ सैंकड़ों गाड़ियों का ता जमा होता है. जिसके कारण इसकी वेबसाइट जाम हो जाती है. और कई बार रोड टैक्स जमा करने के बाद पेज में एरर दिखाता है. इसीलिए दुबारा पेमेंट करने से पहले आपको पहले की गई पेमेट का स्टेटस जरुर चेक करना चाहिए –
स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर और इमेल आईडी | Parivahan Vahan Tax Helpline Number
अगर अप अपने वाहन से सम्बंधित या रोड टैक्स से सम्बंधित कोई जानकारी पूछना या मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए sarathi parivahan विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर और एक इमेल ज़ारी किया है. जिसपर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
- Road Tax Helpline इमेल –
E-mail Id- helpdesk-vahan@gov@in
- Road Tax Helpline Number – इस नंबर पर आप वाहन पंजीकरण, फित्नेस्म टैक्स, परमिट, फैंसी नंबर आदि की जानकारी पूछ सकते हैं. (Vehicle registration, fitness, Tax, Permit, Fancy, Dealer etc ):
Phone Number – +91-120-2459168
फोन करने का समय – Time For Call : 6:00 AM – 10:00 PM
यह भी पढ़ें :