नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका फिर से स्वागत है | आज की पोस्ट में भी हम आपको बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण फुल फॉर्म के सम्बन्ध में बता रहे हैं | अगर आप पैसा ट्रान्सफर करते हैं या किसी और इ अपने बैंक खाते में मंगवाते है तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है | हम आज आपको बतायंगे कि IMPS क्या है I IMPS Full Form | Full Form of IMPS | IMPS से कब और कहाँ पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं आदि |
IMPS Kya Hai – IMPS Ka Full Form Kya Hai
दोस्तों आज के समय में पैसा ट्रान्सफर करने की सबसे तेज और सबसे प्रचलित सेवा है IMPS | अगर इम्प्स की फुल फॉर्म की बात करें तो इसका मतलब होता है “Immediate Payment Service | इसे हिंदी में “तत्काल भुगतान सेवा” कहते हैं|
IMPS एक ऐसी बैंकिंग Payment System सेवा है जिसके तहत आप Real Time में पैसे को एक Account से दूसरे Account में भेज सकते हैं|
National payments Corporation of India ने सबसे पहले Immediate Payment Service (IMPS) ने 2010 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था | इस Service के द्वारा आप 24 घंटे कभी भी मोबाइल फोन, इंटरनेट, एटीएम के जरिए
किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|
IMPS का इस्तेमाल करना Bank Account और IFSC details के द्वारा यह बहुत ही आसान तरीका है| IMPS में पैसे भेजने के लिए आप बहुत से Method का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – Net Banking, Mobile Banking, ATMS ,SMS आदि से कर सकते हैं|
IMPS से कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं
IMPS में कम से कम आप 1 रुपए से 2 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं | IMPS यह तुरंत धनराशि ट्रांसफर करता है
IMPS मोबाइल से भी कर सकते हैं।
IMPS service इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है | आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से
इंटरनेट कनेक्शन के साथ बहुत आसानी से इस service इस्तेमाल कर सकते हैं |
IMPS से पैसे ट्रांसफर करना सुरक्षित है | IMPS में धन के लेनदेन कि कोई न्यूनतम राशि नहीं है IMPS के माध्यम से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं|
IMPS से कब पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं
IMPS से पैसे ट्रांसफर किसी भी समय कर सकते हैं चाहे फिर Sunday हो या कोई Public holiday जहां पर Internet की सुविधा नहीं है वहां पर भी आप SMS के द्वारा IMPS में पैसे भेज सकते हैं|
IMPS से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कम चार्ज लगता IMPS Service की सुविधा लाभ आप दिन के 365 उठा सकते हैं
IMPS हर समय Available होता है | IMPS बहुत ही Safe और Secure होता है|
निष्कर्ष : इम्प्स फुल फॉर्म इन हिंदी (IMPS Full Form)
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको पैसे ट्रान्सफर करने वाली एक सेवा की उपयोगी जानकारी देने की कोशिश की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि IMPS क्या है I IMPS Ka Full Form | IMPS Meaning in Hindi | IMPS से कब और कहाँ पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :