सफ़लता का राज़- Secret of Success
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि यदि आप लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहते हैं l तो अपनी रणनीति बदलें, लक्ष्य नहीं। इस जीवन में न कुछ खोता है, न व्यर्थ होता है। यह सफलता का सबसे बड़ा मन्त्र होता है l इसका अर्थ है की आप जो भी कुछ करते हैं वह कभी व्यर्थ नहीं जाता l वह आपके कभी ना कभी काम आता है l अगर आप कुछ पाना चाहते हैं तो उसकी विफलता से मत डरिये l बल्कि अपने रास्तों में थोड़ा ध्यान दीजिये l आपके पुराने अनुभव भी नए रास्ते में आपके काम आयंगे l और आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देंगे l इसीलिए अपने काम में मन लगाकर लगे रहिये और हो सके तो अपनी रूचि के अनुसार काम को चुनिए l
सफल व्यक्ति के गुण – Secret of Success People
आपको सफल व्यक्ति में कोई विशेष गुण नहीं मिलेगा l हम सभी में वो गुण होते हैं l लेकिन हम कभी उनका उचित प्रयोग नहीं करते l सफल व्यक्ति भी हम सबकी तरह सपने देखता है l लेकिन वो स़िर्फ सपने नहीं देखता l बल्कि दिन-रात अपने सपने का पीछा करता है और उसे पूरा करके ही दम लेता है l अपने सपने को पूरा करने के लिए वो पहले लक्ष्य निर्धारित करता है l फिर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है l पूरी लगन से उससे जुड़ा हर काम सीखता है l और उसमें महारत हासिल कर लेता है l फिर जब वो अपने काम में पारंगत हो जाता है, तो सफलता अपने आप उसके पास खिंची चली आती है l बस, यही है सफलता का मंत्र और उसे हासिल करने का सही तरीक़ा l
एक आईडिया जो बदल दे आपकी दुनिया – An Idea Change Your Life !
आपको जो भी करना है उस पर एक विचार बना लें l उस विचार को अपनी ज़िंदगी बना लें l फिर उस विचार के बारे में सोचते रहें l उसके सपने देखते रहें l उस विचार को जीएं l आपका मन और आपके शरीर का प्रत्येक भाग उस विचार से भरपूर हों और आप सभी दूसरे विचारों को छोड़ दें, यही सफलता का तरीक़ा है l