SSLC क्या होता है : Full Form of SSLC

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | और सभी स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद हमें बहुत से प्रमाण पत्र (Certificate) भी दिए जाते है | जो कि हमारे भविष्य में बहुत काम आते हैं | ऐसा ही एक Certificate या प्रमाण पत्र है SSLC | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि SSLC क्या है, S S L C Full Form, SSLC Certificate Means in Hindi और इस प्रमाण पत्र के क्या क्या फायदे हैं और इनका कहाँ कहाँ उपयोग किया जाता है |

Full Form of SSLC : SSLC Full Form in Hindi

दोस्तों SSLC की फुल फॉर्म होती है  “Secondary school Leaving Certificate” . और SSLC का हिंदी में मतलब होता है ”मध्यमिक स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र ” | 

SSLC Full Form

Secondary school को भारत में 10th की बोर्ड परीक्षा के रूप में माना जाता है| 10th की परीक्षा पास करने के बाद तब आपको इस Certificate की आवश्यकता होती है| यदि आपके पास कोई भी Birth Certificate नहीं है तो आप SSLC Certificate को भी लगा सकते हैं यह आपका Birth Certificate का प्रमाण पत्र भी होता है|

शिक्षा का वर्गीकरण

•. Play Group – यह शिक्षा का सबसे शुरुआती और छोटे स्तर होता है जैसे – Nursery , pre, Nursery ,K.G,
L.K.G , U.K.G आदि आते हैं|

• . Primary School – यह शिक्षा का दूसरा चरण होता है जहां से लिखने पढ़ने की शुरुआत होती है इसके अंतर्गत 1 से 5 तक की कक्षाएं होती है|

•. Secondary School – यह शिक्षा का तीसरा चरण होता है इसमें शिक्षा के अगले 5 साल होते हैं इसके अंतर्गत- 6 से 10 तक की कक्षाएं आती है|

•. Higher Secondary School –

यह है शिक्षा का चौथा चरण होता है इसके अंतर्गत -11th ,12th , Graduation और इसके बाद के कोर्स आते हैं|

SSLC कई कारणों से जरूरी होता है जैसे कि आप किसी दूसरे कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं तो आपको SSLC Certificate प्राप्त करना जरूरी होता है| ज्यादा कर किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने पर आप के अंतिम विद्यालय का SSLC Certificate मांगते हैं जहां से आपने अपनी पूरी पढ़ाई Complete की है | उस Certificate के आधार पर आपको नौकरी मिलती है|

इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है | आप बहुत ही आसानी से SSLC सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं आप जिस विद्यालय या कॉलेज से यह सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं वहां आपको एक एप्लीकेशन देनी होती है और सर्टिफिकेट प्राप्त करने का कारण बताना होता है| इसके बाद विद्यालय या कॉलेज आपको ओरिजिनल SSLC सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं|

निष्कर्ष : S.S.L.C. Full Form

दोस्तों आज की पोस्ट “SSLC Certificate Full Form | SSLC Certificate Meaning” में हमने आपको SSLC के विषय में जानकारी देने की कोशिश की है | आज हमने आपको बताया है कि SSLC क्या है | SSLC Full Form और इस प्रमाण पत्र के क्या क्या फायदे हैं और इनका कहाँ कहाँ उपयोग किया जाता है |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *