Tally Full Form in Hindi : टैली का फुल फॉर्म क्या है

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है. आज हम आपको कंप्यूटर जगत के एक ऐसे सॉफ्टवेयर और कोर्स के बारे जानकारी दे रहे हैं जिसकी डिमांड अक्सर बनी रहती है | अगर आप कभी computer institute गए होंगे तो वहां आपने देखा होगा कि वहां Tally का नाम लिखा होता है | कई सारी job vacancy में भी टैली मांगते हैं| आपके मस्तिष्क में यह सवाल जरूर आया होगा की यह टेली होता क्या है (tally course in hindi) ? Tally कैसे सीखी जाती है? पर आप इसका अर्थ और उपयोग कंप्यूटर institute पर भी जान सकते हैं पर पहले आपको टैली का कोर्स पूर्ण करना होता है । यदि आपको टैली कोर्स करना हो तो आपको टैली की Basic Details ले लेनी चाहिए ।

Tally Full Form

आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि Tally क्या है | Tally Full Form | Tally Meaning | और टैली कैसे सीखें | अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह कोर्स आपको जल्द से जल्द काम दिलवा सकता है | क्योंकि आज हर छोटी बढ़ी दुकान वाले भी कंप्यूटर पर अपने सामान का डाटा रखना चाहते हैं | जिसमें Tally सबसे पोपुलर सॉफ्टवेर है |

यह भी देखें :

Tally Full Form | टैली का फुल फॉर्म इन हिंदी | Tally Ka full Form

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Tally Full Form होती है “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” (ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स) | अब अगर हम इसे सीधी भाषा में कहें तो यह किसी भी व्यापर का खाता बही है,  जिनको अपने हाथ से ना करके कंप्यूटर की सहायता से किया जाता हैं।

कुछ लोग Internet पर सर्च करते हैं की Tally Erp Full Form क्या हैं | तो आपको बता दें कि Tally Erp टैली का ही एक अपडेट version है | और इसमें ERP का फुल फॉर्म होता है “Enterprise Resource Planning” | टैली के बहुत सारे वर्जन बन चुके हैं |  जैसे Tally 4.5 , 5.4, 6.3 , 7.2 , 9 , 9.0 , Erp-9 इनमे शामिल हैं |

टैली का अविष्कार Shyam Sunder Goenka और उनके बेटे Bharat Goenka के द्वारा किया गया था |

टैली क्या है | What is Tally in Hindi | Tally Course Includes

Tally को समझने के लिए दो दुकानों का उदाहरण देते हैं|

जब आप किसी छोटी दुकान पर गए होंगे तब वहां दुकानदार ने आपको कच्चा बिल दिया होगा और आप जब बड़ी दुकान पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि आपको वहा computer generate बिल दिया गया होगा, जो bill आपको कंप्यूटर द्वारा निकाल कर दिया गया है वह bill Tally software से ही मिलता है ।

दरअसल Tally एक बहुत ही फेमस software है। इस सॉफ्टवेयर में एकाउंटिंग का कार्य बड़ी आसानी से होता है। सिर्फ आपको इसमें आंकड़े डालने की मेहनत करना पड़ती है और रिजल्ट आपके सामने आ जाता है।

पहली सिर्फ दिल बनाने के काम नहीं आता यह सॉफ्टवेयर पुराना स्टॉक खरीदा गया वह दुकान से बेचा गया स्टॉक का भी हिसाब रखता है। हर व्यापारी यही चाहता है कि उसके हिसाब में गड़बड़ी कभी भी ना हो इसलिए अधिकतर दुकानदार एवं कारोबारी Tally software ka istemal karte Hain जिससे सेल्समैन अपना हिसाब किताब बराबर रख सकें।

टैली कैसे सीखे | How to learn tally to Hindi | Tally Course Details in Hindi

Tally सीखने के लिए आपके पास दो उपाय हैं-

1. आप free online YouTube के माध्यम से सीख सकते हैं।

2. या आप किसी computer institute के माध्यम से सीख सकते हैं।

Tally-सीखने में कितना समय लगता है।Tally- How long does it take to learn ?

वैसे तो आप 1 से 2 महीने के अंदर Tally सीख सकते हैं पर यदि आपको professional बनना है तो मेहनत तो करना पड़ेगी और थोड़ी सी प्रैक्टिस की जरूरत है आपको Tally का सिस्टम बारीकी से समझना पड़ता है यह सभी कोर्सो को अच्छे से सीखने के लिए कम से कम 6 महीने सीखना चाहिए ।

कंप्यूटर कोचिंग सेंटर पर आपको 6 महीने का ही कोर्स करवाया जाता है जिससे आप पूरे कंप्लीट Tally सीख जाए ।

क्या टैली का कोर्स करना उपयोगी है | is tally Useful For Job | tally coaching

कुछ लोगों के मन में यह सवाल जरुर आता होगा कि क्या क्या टैली का कोर्स करना उपयोगी है | is tally useful for job. तो आपको बता दें की आज हर छोटे-बड़े दफ्तर, शोरूम, फैक्ट्री, कंपनी आदि में कंप्यूटर के द्वारा ही काम काज होता है. सभी को अपने रिकॉर्ड आदि रखने होते हैं. ऐसे में टैली जैसा सॉफ्टवेर उनकी सहायता करता है. इसीलिए अगर आप भी टैली का कोर्स करते हैं आपको इससे बहुत फायदा हो सकता है. क्योंकि यह एक बेसिक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है. इससे आपको किसी भी डाटा को मैनेज करने में आसानी होती है. अगर आप किसी कम्पनी में जॉब के लिए जाते हैं और अपने बायोडाटा में यह लिखते हैं कि आपने टैली कोर्स किया हुआ है तो आपको पहले जॉब दी जायगी. इसीलिए आपके लिए टैली का कोर्स करना फादेमंद हो सकता है.

निष्कर्ष : टैली की फुल फॉर्म –

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको कंप्यूटर के बारे में उपयोगी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि Tally क्या है | Tally Full Form | Tally Meaning | और टैली कैसे सीखें  | अगर आप जल्दी नौकरी करना चाहते हैं तो जल्द जल्द इसे सीख लें | क्योंकि यह आपके जीवन में बहुत काम आयगा |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें पैसा कमाने वाले गेम पैसा कमाने वाले एप
Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *