नमस्कार दोस्तों ! अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपने Computer के बारे में जरुर सुना होगा | क्योंकि आज के समय में हम कंप्यूटर के बिना कल्पना भी नहीं कर सकते | आज दुनियां के हर फिल्ड में Computer का उपयोग हो रहा है | लेकिन जो लोग अभी नई उम्र के हैं या पढ़ाई नहीं कर पाए हैं उनके लिए Computer एक नया शब्द है | इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको इसके बारे में उपयोगी जानकारी देने की कोशिश करेंगे | आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि कंप्यूटर क्या है | Computer Full Form in Hindi | Computer Meaning | कंप्यूटर में कौनसे पार्ट होते हैं | कंप्यूटर से ऑनलाइन कार्य आदि |
Computer का पूरा नाम क्या है (Computer Full Form Hindi)
Computer का Full Form होता है “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”. Computer एक ऐसा electronic device होता है जो की हमारी बहुत कार्योंयों में मदद करता है | जैसे arithmetic और logical calculations करने में |
कंप्यूटर मानव रचित एक ऐसा इन्वेंशन है जो की वर्तमान में हर मानव के काम आता है।
कंप्यूटर पर मानव गेम खेल सकता है, बिल्स बना सकता है, इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कार्य कर सकता है। अपनी फ्रेंड्स फॉलोइंग बढ़ा सकता है और बहुत से अधिक कार्य कर सकता है ।
कंप्यूटर के पार्ट्स (Computer Ke Parts)
कंप्जैयूटर में मुख्सेय रूप से – माउस, सीपीयू, एलईडी, कीबोर्ड, प्रिंटर आदि होते हैं ।
प्राचीन काल में कंप्यूटर के आकार बहुत बड़े-बड़े हुआ करते थे पर आज कंप्यूटर छोटे-छोटे आकारों में भी उपलब्ध होने लगे हैं कंप्यूटर का एक छोटा आकार लैपटॉप को भी माना जाता है।
कंप्यूटर के कार्य (Work of Computer)
दोस्तों कंप्यूटर से हम बहुत सारे कार्य कर सकते हैं | जैसे बैंक के सभी कार्य आजकल कंप्यूटर से ही हो रहे हैं, कंप्यूटर से हम कोई भी केलकुलेशन कर सकते हैं | ड्राइंग बना सकते हैं | गेम खेल सकते हैं | फिल्म देख सकते हैं | गाने सुन सकते हैं | ऐसा कोई भी काम नहीं है जो इससे नहीं कर सकते |
इन्टरनेट के आने से तो कंप्यूटर के कार्य और भी कई गुना बढ़ गए हैं | आज हम कंप्यूटर से कोई सा भी ऑनलाइन कार्य किया जा सकता है जैसे बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, बहुत सारी साइडों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना, एवं सोशल साइटों पर अपनी फ्रेंड्स फॉलोइंग बढ़ाना और विदेशों में लोगों को दोस्ती के लिए आग्रह करना ।
अब कंप्यूटर के अंग क्या-क्या काम करते हैं वह हम आपको बताएंगे।
कंप्यूटर के मुख्य पार्ट्स और उनके कार्य (Computer Ke Parts Name in Hindi)
सीपीयू (CPU)
कहा जाता है कि पीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है सीपीयू से की कंप्यूटर की जिंदगी होती है एवं सारे फंक्शन कंप्यूटर के सीपीयू में ही ऑर्गेनाइज होते है।
माउस (Mouse Kya Hai)
माउस कंप्यूटर का एक प्रमुख छोटा सा स्लाइड अंग होता है जिससे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाला teer स्वीप करने से इधर-उधर आगे बढ़ाने पर काम करता है।
कीबोर्ड (Keyboard Kya Hai)
कीबोर्ड भी कंप्यूटर का एक प्रमुख अंग होता है कीबोर्ड में कंप्यूटर पर लिखे जाने वाले लेख एवं छोड़ने वाले मैसेज के लिए कुछ बटन दिए जाते हैं जिसे हम कीपैड कहते हैं |
आज के युग में कंप्यूटर मानव का महानतम मित्र सखा एवं साथी बन गया है ऐसा कोई काम नहीं जो कंप्यूटर नहीं कर पाता प्राचीन काल में मानव के पास ऐसी उपलब्धि नहीं थी पर आज का युग विज्ञान का युग है और विज्ञान ने कई ऐसे आविष्कार किए एवं लोगों में और organised किया।
कई परीक्षा आजकल कंप्यूटर के दौरान होने लगी है वह नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछे जाते हैं जिसका उत्तर आपको नहीं आता | पर कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट पर कुछ सेकंड के समय में कंप्यूटर उस क्वेश्चन का आंसर दे देता है। और आज कोरोना के इस संकट के समय में सभी कार्यों को कंप्यूटर ही संपूर्ण कर रहा है बच्चों की पढ़ाई से लेकर के परीक्षा तक और राजनेताओं की मीटिंग से लेकर वर्चुअल कक्ष तक आदि में कंप्यूटर सहायक है।
A to Z Computer Full Form List in Hindi
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो आपके सामने कई बार कंप्यूटर से सम्बंधित शोर्ट शब्द दिखाई देते हैं, जिसे समझना आपके लिए बहुत जरुरी होताहै. इसीलिए आज हम आपके लिए कंप्यूटर से सम्बंधित सारी A to Z शोर्ट फॉर्म के फुल फॉर्म लेकर आये हैं, जो आपको कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए मदद करेंगे .
यहाँ पर कंप्यूटर से जुड़े विभिन्न शब्दों के हिंदी में पूर्ण रूप (Full Forms) की सूची दी गई है:
A से Z तक कंप्यूटर संबंधित शब्दों के फुल फॉर्म (A to Z full form computer)
A
- ASCII: अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज (American Standard Code for Information Interchange)
- ALU: अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
B
- BIOS: बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम (Basic Input/Output System)
- BCD: बायनरी कोडेड डेसिमल (Binary Coded Decimal)
C
- CPU: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)
- CAD: कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन (Computer-Aided Design)
D
- DNS: डोमेन नेम सिस्टम (Domain Name System)
- DDR: डबल डेटा रेट (Double Data Rate)
E
- EEPROM: इलेक्ट्रिकली इरेज़ेबल प्रोग्रामेबल रीड-ओनली मेमोरी (Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory)
- EDI: इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज (Electronic Data Interchange)
F
- FTP: फ़ाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol)
- FDD: फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy Disk Drive)
G
- GUI: ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical User Interface)
- GPRS: जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (General Packet Radio Service)
H
- HDD: हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)
- HTML: हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HyperText Markup Language)
I
- IP: इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)
- ISP: इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider)
J
- JPEG: जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप (Joint Photographic Experts Group)
- JVM: जावा वर्चुअल मशीन (Java Virtual Machine)
K
- KB: किलोबाइट (Kilobyte)
- Kbps: किलोबिट्स पर सेकंड (Kilobits per Second)
L
- LAN: लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)
- LCD: लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)
M
- MAC: मीडिया एक्सेस कंट्रोल (Media Access Control)
- Mbps: मेगाबिट्स पर सेकंड (Megabits per Second)
N
- NIC: नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (Network Interface Card)
- NTFS: न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम (New Technology File System)
O
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- OCR: ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (Optical Character Recognition)
P
- PDF: पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format)
- PHP: हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर (Hypertext Preprocessor)
Q
- QPSK: क्वाड्रचर फेज़ शिफ्ट कीइंग (Quadrature Phase Shift Keying)
- QoS: क्वालिटी ऑफ सर्विस (Quality of Service)
R
- RAM: रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)
- ROM: रीड-ओनली मेमोरी (Read-Only Memory)
S
- SQL: स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (Structured Query Language)
- SSD: सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive)
T
- TCP: ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol)
- TB: टेराबाइट (Terabyte)
U
- URL: यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
- USB: यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)
V
- VPN: वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network)
- VLSI: वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (Very Large Scale Integration)
W
- WAN: वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network)
- Wi-Fi: वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)
X
- XML: एक्स्टेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज (eXtensible Markup Language)
- XSS: क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग (Cross Site Scripting)
Y
- Y2K: ईयर 2000 (Year 2000)
- YARN: येट अनदर रिसोर्स नेगोसिएटर (Yet Another Resource Negotiator)
Z
- ZIP: ज़ोन इंप्रूवमेंट प्लान (Zone Improvement Plan)
- ZIF: जीरो इंसर्शन फोर्स (Zero Insertion Force)
यह सूची कंप्यूटर विज्ञान और तकनीक में सामान्यतः प्रयोग होने वाले संक्षिप्ताक्षरों और उनके हिंदी में विस्तारित रूपों को प्रस्तुत करती है।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको कंप्यूटर के बारे में उपयोगी जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि कंप्यूटर क्या है |Computer Full Form | Computer Meaning | कंप्यूटर में कौनसे पार्ट होते हैं | कंप्यूटर से ऑनलाइन कार्य आदि | अगर आप कंप्यूटर चलाना नहीं जानते तो जल्द जल्द इसे सीख लें | क्योंकि यह आपके जीवन में बहुत काम आयगा |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :