TT Ka Full form (Full Form of TT in Medical in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी बिमारी की वेक्सीन या टीके के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में लोगों ने सुना तो है लेकिन उसके लिए गंभीर नहीं है | आपने गौर किया होगा कि जब कभी आपको चोट लगी होगी और आपके पेरेंट्स आपको हॉस्पिटल में एक इंजेक्शन लगवाने गए होंग़े । तब आप य़े सोचते होंग़े की एक मामूली सी चोट के लिए इंजेक्शन क्यू लगवाया | आज की पोस्औट में हम जानेंगे कि TT क्या होता है | TT Ka Matlab Kya Hota Hai | TT Full Form in Medical  | TT से होने वाली बीमारी | TT के लक्षण, आदि  |  य़े क्यू जरूरी हैं तो चलिए बताते हैं आपको इस इंजेक्शन के बारे में ।

TT Full Form

TT Full Form (TT Ka Full Form – TT Full Form in Medical)

दोस्तों TT शब्द में दोनों TT अक्षरों के मतलब अलग अलग होते हैं | जो इस प्रकार है –

  • T- Tetanus
  • T-Toxoid

इस प्रकार TT Full Form (TT Operation Full Form in Medical) होती है “Tetanus Toxoid” | और TT का हिंदी में मतलब होता है “धनुस्तंभ जीव विषाभ“।

य़े टेटनस टॉकसायड (TT) क्या होता हैं (TT Ka Matlab Kya Hota Hai)

य़े एक टीका या वेक्सीन हैं जो हमें टेटनस के विरोध जाकर हमें बचाता  या सुरक्षा प्रदान करता हैं ।

TT से होने वाली बीमारी (T T Se Hone Wali Bimari)

अगर कभी आपको लोहे से शरीर में कभी कट या घाव गया हो और आपने य़े TT का इंजेक्शन नही लगया हैं तो आपको इस घाव या कट में जीवाणु घुस कर आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और आपके तंत्रिका तंत्र को प्रभवित कर सकते हैं ।

TT के लक्षण (Symptoms of Tetanus Hindi)

• लॉक जौ (Lock Jaw)

• आवेग

• मांसपेशियों में अकड़न

• और खाना खाते वक्त निगलने में तकलीफ़ होना ।

TT का कोसेटिव ओरगनिसम या कारक 

TT का कारक हैं टेटनस बैक्टीरिया क्लोस्ट्रीडियम टेटानी।

इसी जीवाणु की वजह से हमें य़े बीमारी हो सकती हैं ।

TT का इतिहास (History of TT)

1924 में टेटनस टॉकसायड को तैयार किया गया था ।और इसका प्रयोग शुरूवात में युद्ध में लड़ रहे सैनिकों के लिए किया गया था । इस वेक्सीन को WHO द्वारा सबसे महत्वपूर्ण वेक्सीनो में किया जाता हैं ।जो हमारे स्वास्थ प्रणाली में बहुत कारगार साबित हुआ हैं ।

TT कितने प्रकार के होते हैं (Types of TT)

TT दो प्रकार के होते हैं

• सक्रिय

• निष्क्रिय

TT का असर कब तक रेहता हैं (Effect of TT)

इस टीके का असर 6 महीने तक रेहता हैं | जैसे आपको एक बार चोट लगी तो आप उस दिन से इसका टीका लगाओगे  तो उसका असर 6 महीने तक रहेगा और इन 6 महीनों के बीच अगर आपको किसी भी तरीके से चोट लगती हैं तो आपको यहा टीका दुबारा लगाने की जरूरत नही हैं ।

फिर अगर आपको 6 महीने के बाद आपको चोट लगी तो तब आप डॉक्टर से पूछ कर  लगवा सकते हो ।

TT का टीका कितना प्रभावशाली हैं (TT Injection)

TT का टीका बहुत प्रभावशाली हैं जो हमारे अंदर घाव में पनप  रहे जीवाणु को मार देता हैं और हमें कोई भी बीमारी से बचाता हैं ।

टीटी ऑपरेशन फुल फॉर्म (T T Operation in Hindi)

कई बार एक शोर्ट के अलग अलग मतलब  निकलते है, ऐसे ही TT शब्द के भी और भी शब्द बनते हैं, जैसे मेडिकल फिल्ड में भी इसका एक और महत्वपूर्ण अर्थ निकलता है, और वो है “Tubectomy“. इसका हिंदी में मतलब होता है “महिला नसबंदी“.

ऐसे ही TT का एक और महत्वपूर्ण अर्थ निकल्ताब है, जो की रेल गाड़ी की फिल्ड में सुना जाता है, और वे है “Travelling Ticket Examiner“. यहाँ TT का हिंदी में अर्थ होता है “यात्रा टिकट परीक्षक“.

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक गंभीर बीमारी से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि TT क्या होता है | TT Full Form in Medical  (tt ka full form) |  TT से होने वाली बीमारी | TT के लक्षण, आदि |  अगर आप इसके प्रति जागरूक नहीं हुए तो आपको इसका गंबीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें|

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें. जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *