hod का मतलब क्या होता है (HOD Full Form in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों Online Job Alert की फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग कैटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में एक और महत्वपूर्ण शब्द HOD की जानकारी लेकर आये हैं | जो लोग कंपनियों में काम करते हैं या संस्थाओं में आना जाना रहता है उन्हें इस शब्द के बारे में शायद पता होगा | लेकिन हमारे देश में आज करोड़ों लोग ऐसे हैं जो HOD के बारे में सुनते तो हैं लेकिन इसकी सही जानकारी उन्हें नहीं होती | इसीलिए आज हम आपको बतायंगे कि HOD क्या होता है | HOD Full Form (HOD ka full form in Hindi) क्या होती है | HOD की आवश्यकता | HOD का कार्य क्या क्या हैं, आदि  |

HOD Full Form

H.O.D. Full Form in Hindi (Full Form of HOD in Hindi)

दोस्तों किसी भी शब्द की जानकारी समझने से पहले आपको उसका फुल फॉर्म पता होना चाहिए | तो आपको बता दें कि HOD का मतलब या (HOD Full Form) फुल फॉर्म होता है “HEAD OF DEPARTMENT” | और HOD का हिंदी में अर्थ होता है “विभाग का प्रमुख”  ।

HOD का क्या अर्थ होता है (HOD Ka Matlab Kya Hota Hai)

HOD किसी संस्था के किसी विभाग का प्रमुख (हेड) होता है जिसकी जिम्मेदारी होती है उस संस्था के विभाग को अच्छे और सही ढंग से चलाना । HOD के नीचे कई सारे टीचर होते है जिनके देख रेख में बहुत सारे बच्चें होते है | टीचर की पूरी जिम्मेदारी होती है बच्चों को अच्छे तौर तरीके से पढ़ा कर उनको परीक्षा से पहले उनके सारे विषयों को खत्म करवाना ताकि बच्चें परीक्षा के लिए तैयार हो जाए ।

HOD की आवश्यकता क्यो होती है

किसी भी संस्था को चलाने के लिए और उसके सही रूप से संचालित रखने के लिए HOD की आवश्यकता पड़ती है ।
उदहारण के लिए- जैसे की मान लो की हमारे घर में हमारे दादाजी घर के मुखिया या हेड होते है उसी तरह एक संस्था का हेड भी होता है जो उसका सारा कार्यभार संभालता है ।

सबसे बड़ी बात यह होती है की जो भी संस्था के विभाग का हेड होगा उसको उसके विभाग से संबंधित सारी जानकारी होती है की उस विभाग को कब और कैसे कंट्रोल किया जाए और समय -समय पर संस्थान की तरफ से हो रहे गतिविधियों को अपने विभाग के बच्चों को अवगत करा सके ।

HOD का काम क्या- क्या होता है

HOD का काम होता है अपने विभाग की पूरी जानकारी रखना जैसे-

• कहाँ पर किस चीज की कमी है जैसे बच्चों को पर्याप्त बंचेस, बोर्ड, वेंटिलेशन आदि जरूरत को देखना और उन्हे पूरा करवाना ।
• साथ ही उनकी ही जिम्मेदारी होती है की किस कक्षा में किस टीचर की कमी है उस पद को पूरा करवाए ।
• बच्चों के पाठ्यक्रम सही और निश्चित समय में खत्म करवाना ।
• बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में प्रोत्सहित करके अपने विभाग के लिए पुरस्कार संबंधित जैसे बेटमिंटन, नित्य, रेस, आदि खेलो में भागीदारी दिलवाना ताकि बच्चें पढ़ाई के अलावा अपने अंदर कला को भी बाहर ला सके और उनके विभाग को आगे रख सके बाकी और अलग विभाग से कॉम्पीटिशन के माध्यम से ।

निष्कर्ष : HOD फुल फॉर्म

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे पद की जानकारी दी है जिसका किसी भी संस्था या कंपनी में बहुत एहम रोल होता है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि HOD क्या होता है | HOD Full Form (h.o.d full form) क्या होती है | HOD की आवश्यकता | HOD का कार्य क्या क्या हैं, आदि  |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *