आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि YouCut Video Editor Kya Hai? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय में हर स्मार्टफोन यूजर ऑनलाइन कंटेंट कंज्यूम कर रहा है, यही कारण है कि इंटरनेट पर Video Editing Apps की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
अगर आप भी Videos Edit या Create करके अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करके कुछ पैसे कमाना चाहता हैं या आप सिर्फ अपने Special Moments को Videos के माध्यम से सेव करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको एक Video Editing App की आवश्यकता होगा।
हालांकि इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे Apps देखने को मिल जाते हैं जो Best Video Editing App होने का दावा करते हैं लेकिन उनमें कोई न कोई खामी निकल ही जाती है, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे वीडियो एडिटिंग एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिलेगी।
जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं YouCut – Video Editor & Maker App की, अगर आप किसी Best Video Editing App की खोज कर रहे थे तो YouCut आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, YouCut App के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें, उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पसंद आएगा। आज आपको पता चल जायगा कि सबसे अच्छा Video Editing Ke Liye Best App Kaun Sa Hai.
YouCut App Overview
एप का नाम | YouCut – Video Editor & Maker |
एप साइज | 31 एमबी |
कीमत | फ्री एवं प्रीमियम |
मुख्य फीचर्स | Merge Videos, Add Effects, Chroma Key, Keyframe Animation |
कुल डाउनलोड | 100 मिलियन से अधिक |
रेटिंग | 4.6 |
डाउनलोड लिंक | यहां क्लिक करें |
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :
YouCut क्या है | Best Video Edit Karne Wala App | App Like Kinemaster
YouCut एक Video Editing App है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह की वीडियो को मूवी की तरह Edit कर सकते हैं, मार्केट में मौजूद अन्य एप्स की तुलना में YouCut App का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है, यही कारण है कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.6 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
अगर आप Video Editing के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप डाउनलोड कर सकते हैं, इस एप की सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर अपनी मनपसंद वीडियो को बिल्कुल फ्री में Edit कर सकते हैं, आज के समय में जो भी यूजर Video Editing में रुचि रखता है वह सबसे अधिक YouCut का ही इस्तेमाल करना पसंद करता है।
यहां पर आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे टूल्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Trim, Animated Text, Sticker, Cut, Split, Transition, Overplay आदि, इसके अलावा YouCut App आपको वीडियो एडिटिंग के लिए 100+ Video Effects, 100+ Trending Music Stylish Templates आदि की भी सुविधा प्रदान करता है।
YouCut App का प्रयोग कैसे करें | Best Video Editing Karne Wala App
आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो YouCut का इस्तेमाल करके Videos को बहुत ही शानदार तरीके से Edit करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं, हालांकि कुछ लोग YouCut App पर Videos को सिर्फ मनोरंजन के लिए Edit करते हैं।
अगर आप भी YouCut App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर YouCut App को डाउनलोड करना होगा, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक कर सकते हैं।
उसके बाद आपको YouCut App को Open करके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ‘+’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको उस वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप Edit करना चाहते हैं, वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे जैसे कि Trim, Music, Filter, Effect, Text, Sticker, Speed आदि, इन फीचर्स के जरिए आप सेलेक्ट की गई वीडियो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते है।
आसान भाषा में कहें तो आपको YouCut App पर Video Edit करने के लिए बहुत सारे और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो आपको मार्केट में मौजूद किसी अन्य Video Editing App पर देखने को नहीं मिलेंगे, YouCut App का प्रयोग करके आप किसी भी तरह के Video को बड़ी ही आसानी से एडिट कर सकते हैं।
YouCut App के फीचर्स | Best Video Editing App Kaun Sa Hai
आप किसी भी Video Editing App को उठाकर देख लीजिए उसमें मौजूद फीचर्स ही उसे खास बनाते हैं, हालांकि मार्केट में आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमें सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला एप YouCut है, क्योंकि इसमें आपको शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें से प्रमुख फीचर्स की सूची कुछ इस प्रकार है-
- No Watermark
- Sound effects
- 100+ Video Effects
- 100+ Trending Music
- Stylish Templates
- Merge Video & Photo
- Animated Texts
- Video Transitios
- Cut & Split
- Overplay Video
- Export Videos in Hd Quality
- Videos की Speed Control कर सकते हैं
- Video को Reverse करने के साथ साथ विडियो में मौजूद Sound को बदल भी सकते हैं
- Chroma Key
- Video का Background Change कर सकते हैं
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :
YouCut App के लाभ
वैसे तो आपको YouCut App इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं लेकिन प्रमुख फायदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-
- इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इस एप के जरिए जब आप कोई Video Edit करेंगे तो आपको Made By YouCut का Logo देखने को नहीं मिलेगा।
- जब आप किसी एप में वीडियो एडिट करने के बाद Export करते हैं तो Video Quality थोड़ी बहुत कम हो जाती है लेकिन YouCut App से आप Hd Quality में Videos Export कर सकते हैं।
- यह एप बहुत ही लोकप्रिय है, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, ऐसे में आप YouCut पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं कि यह एक जेनुइन एप है।
- मार्केट में मौजूद अन्य Video Editing Apps की तुलना में YouCut – Video Editor & Maker App का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।
- इस एप में आपको Copyright Free Music उपलब्ध करवाया जाता है।
Note:
YouCut एक बहुत ही शानदार Video Editing App है, लेकिन इसमें आपको कुछ कमियां भी देखने को मिलती हैं जैसे कि यहां पर आप Videos को 4k में एक्सपोर्ट नहीं कर सकते हैं, यह एप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
FAQs: YouCut Video Editor App | Best Video Edit Karne Wala App
वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट एप कौन सा है?
मार्केट में आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप की बात की जाए तो आप Kinemaster, PowerDirector, Canva, YouCut आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या YouCut फ्री में उपलब्ध है?
जी हां, इस एप को एंड्रॉयड यूजर्स बिलकुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह एप आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, हालांकि इसमें आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आप YouCut App की सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।
YouCut App डाउनलोड कैसे करें?
YouCut App को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर YouCut सर्च करना है और उसके बाद Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इतना करने के बाद आपका YouCut App डाउनलोड हो जाएगा, आपको बता दें कि इस एप के 100 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं और 4.6 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
Conclusion – सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप | Best Video Edit Karne Wala App
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको YouCut App Kya Hai के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपने हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा कि YouCut App का प्रयोग करके वीडियो एडिट कैसे करते हैं? अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।
साथ ही में हम आपको बताना चाहेंगे कि शुरुआत में आपको YouCut से वीडियो एडिट करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन समय के साथ-साथ आपको YouCut App बेहतरीन लगने लगेगा, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि आपके जरूरतमंद दोस्तों को YouCut App से कुछ सहायता मिल सके।
धन्यवाद।
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :