Biography

संदीप माहेश्वरी बायोग्राफी (Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi)

दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं। इंडिया के मशहूर Entrepreneur और बहुत से लोगों को सफलता दिलाने वाले। Sandeep Maheshwari जी के बारे मैं जिन्होंने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनके रास्ते में बहुत सी कठिनाई आई पर इन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से असफलताओं को हरा दिया और एक नया मुकाम हासिल किया और अपने सपनों को पूरा किया। किसी कवि ने क्या खूब कहा है। सफलता के रास्तों में कांटे तो आते हैं यह कौन नहीं जानता लेकिन वह लोग मुकाम पा लेते हैं। जो कभी हार नहीं मानता। नाम संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) जन्म ‌ 28 सितंबर 1980 पत्नी Ruchi Maheshwari कमाई imagesbazaar से लगभग 50 करोड़ पढ़ाई किरोरिमिल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी Sandeep Maheshwari Biography in Hindi Sandeep Maheshwari का जन्म एक middle class family में हुआ था। और इनके पिता का aluminium का business था। Sandeep Maheshwari बचपन से ही बड़े खुश मिजाज और शारारती थे इनकी मां का कहना है। कि Sandeep की हमेशा से शिकायते आया करती थी लेकिन संदीप जी पढ़ाई में बहुत ही अच्छे थे हमेशा अच्छे नंबरों से पास होते थे।लेकिन जब वह 10th cllas में थे तब उनके पिता जी का aluminium का business बंद हो गया था। संदीप महेश्वरी घर के इकलौते बेटे होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारियां का भोझ संदीप महेश्वरी जी के कंधों पर आ गया था उसके बाद संदीप महेश्वरी जी ने अपने परिवार की मदद करने के लिए और अपना परिवार चलाने…

और पढ़ेंसंदीप माहेश्वरी बायोग्राफी (Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi)

गूगल डिस्कवर क्या है (Google Discover in Hindi)

Google Discover in Hindi

अगर आप ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Google Discover in Hindi” आखिर तक जरुर पढ़ें. क्योंकि ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का यह शानदार तरीका है. जैसा कि आप जानते हैं कि अधिकतर एंड्राइड मोबाइल में गूगल सर्च का डिफॉल्ट पेज अवेलेबल होता है, जो स्टैंड बाय मोड में होम स्क्रीन को स्लाइड करते ही आपको दिखाई पड़ता है, वहां पर आपको जो सर्च बार होता है, उसके नीचे ही आपको बहुत सारी अलग-अलग खबरें दिखाई पड़ती है, यही गूगल डिस्कवर होता है। यही नहीं आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को जब ओपन करते हैं, तो वहां पर भी गूगल डिस्कवर के द्वारा दिखाई जाने वाली खबरें आपको दिखाई पड़ती है, जिस पर क्लिक करके आप संबंधित खबरों को पढ़ सकते हैं। गूगल डिस्कवर के बारे में अधिकतर लोग अभी भी नहीं जानते हैं।  यही वजह है कि, हमने इस स्पेशल आर्टिकल में गूगल डिस्कवर की जानकारी आपको देने का प्रयास किया हुआ है। आर्टिकल में मुख्य तौर पर आप जानेंगे कि “गूगल डिस्कवर क्या है” और “वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में कैसे लाएं।” यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :- गूगल डिस्कवर क्या है (Google Discover in Hindi) गूगल डिस्कवर, गूगल का वह फीचर जिसमें गूगल द्वारा अपने यूजर को उनकी रुचि वाले कंटेंट बिना सर्च किए हुए दिखाया जाता है। आप जब गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें नीचे की तरफ आपको कुछ समाचार दिखाई पड़ते हैं या दूसरे कंटेंट दिखाई पड़ते हैं, यही गूगल डिस्कवर होता…

और पढ़ेंगूगल डिस्कवर क्या है (Google Discover in Hindi)

स्वामी रामदेव जी की प्रेरक कहानी । Baba Ramdev Motivational Story

पतंजलि का नाम आज पूरा विश्व जानता है। और पतंजलि को यहां तक पहुंचाने वाले स्वामी रामदेव को भी आज हर कोई पहचानता है। उनकी ज़िंदगी से प्रेरणा लेकर हम सभी अपने को सफल बना सकते हैं। आज की प्रेरक स्टोरी (Baba Ramdev Motivational Story) में हम स्वामी राम देव की सफलता की दास्तान आपको बता रहे हैं। स्वामी रामदेव की कहानी | Baba Ramdev Ki Story | Baba Ramdev Ki Kahani स्वामी रामदेव जो ज्यादातर बाबा रामदेव के नाम से भी जाने जाते है, उनका जन्म हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के अलीपुर में 1965 को हुआ था. इस प्रकार इनकी उम्र इस समय लगभग 55 वर्ष होगी. रामदेव एक भारतीय, हिंदु स्वामी और प्रसिद्द योगा (Baba Ramdev Yoga) के लिए जाने जाते है। उनके योग शिविर में हजारो अनुयायियों की उपस्थिति देखी जाती है। योग को विश्व मे पहचान दिलाने में बाबा रामदेव का बहुत बड़ा योगदान है। रामदेव बाबा “दिव्य योगा मंदिर संस्थान” के संस्थापक भी है जिसका मुख्य उद्देश जनता के बीच योग का प्रचार-प्रसार करना है। यह भी पढ़ें : ये खेती देगी दो साल में करोड़ों का उत्पादन गाँव में क्या बिजनिस करें? रामदेव जी के जन्म नाम रामकिशन यादव था. उन्होंने हरियाणा के शहजादपुर की स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और बाद में योगा और संस्कृत की शिक्षा प्राप्त करने के लिए वे खानपुर गांव के गुरुकुल में शामिल हुए। परिणामतः उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के बाद सन्यासी बनने की घोषणा की और अपना वर्तमान नाम अपना लिया। बाद में उन्होंने जींद…

और पढ़ेंस्वामी रामदेव जी की प्रेरक कहानी । Baba Ramdev Motivational Story

सुंदर पिचाई की सफलता की कहानी | Sundar Pichai Biography

Hello दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं। सुंदर पिचाई के बारे में जो की आज Google के CEO हैं। दोस्तों यह हमारे लिए सबसे गर्व की बात है। कुछ तो ऐसा है। हम भारतीयों में जो कि आज सारी दुनिया हम भारतीयों की दीवानी है। सुंदर पिचाई एक छोटे से गांव के हैं। गांव से चलकर दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च करने वाली गूगल कंपनी के CEO बनने का सफर इनका बहुत आसान नहीं रहा है। आज उनके बारे में पढ़कर आप उनके बारे में जानेंगे तो है। ही साथ ही साथ में मोटिवेट भी हो जाएंगे। दोस्तो सच्चे दिल से कुछ करने की इच्छा हो तो दोनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन | Early Life of Sundar Pichai Sundar Pichai का पूरा नाम सुंदर राजन पिचाई है। इनका जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और मां का नाम लक्ष्मी पिचाई था। उनका परिवार दो कमरों वाले घर में रहेत था। उसमें सुंदर की पढ़ाई के लिए कोई अलग कमरा नहीं था। इसलिए वे ड्राइंग रूम के फर्श पर अपने छोटे भाई के साथ सोते थे। और घर में न ही टेलीविजन था और न ही कार। इससे उनके घर की आर्थिक स्थिति को पता लगाया जा सकता है। उनके पिता एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे और वहीं से सुंदर पिचाई को भी टेक्नोलॉजी से जुड़ने की प्रेरणा मिली। पढ़ाई ने होनहार जब सुंदर पिचाई 12 साल की थे…

और पढ़ेंसुंदर पिचाई की सफलता की कहानी | Sundar Pichai Biography

भुवन बाम मोटिवेशनल कहानी | Bhuvan Bam Biography

दोस्तों अगर मैं कहूं आपका Passion ही आपका कैरियर बन सकता है। तो आप मेरी बात को मानोगे नहीं लेकिन सच तो यह है। की आज के टाइम में बहुत से लोगों ने अपने Passion को ही अपना करियर बना लिया और स्टार बनके लाखों करोड़ों ‌रुपए भी कमा रहे हैं। उनमें से एक हैं Bhuvan Bam [BB Ki Vines] है। भुवन बाम जीवन परिचय | हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। Bhuvan Bam (BB ki vines ) की success सफलता स्टोरी के बारे में। दोस्तों आज के टाइम में यूट्यूब पर लाखों लोग हर दिन अपना चैनल बनाते हैं। पर उनमें से कुछ लोग ही फेमस हो पाते हैं। उनमें से एक हैं। भुवन बाम जिनका जन्म date of birth 22 जनवरी 1994 को दिल्ली के एक मध्य परिवार में हुआ था। Bhuvan Bam की शिक्षा  इनकी प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली से छोटे से स्कूल ग्रीन फील्ड से हुई थी यह पढ़ने में बहुत निठल्ले थे पर इनका अधिकतर ध्यान कॉमेडी और म्यूजिक मैं लगा रहता था। इनका पढ़ने में कुछ खास मन नहीं लगता था। इसलिए इन्होंने आगे की पढ़ाई में कॉमर्स का चयन कर लिया था। आगे की पढ़ाई इन्होंने दिल्ली के विश्वविद्यालय शहीद भगत सिंह कॉलेज से पढ़ाई के साथ-साथ इन्होंने कॉमेडी एंड म्यूजिक फैशन को follow करते हुए इन्होंने म्यूजिक भी सीखना शुरू कर दिया था। भुवन बाम की पहली जॉब इन्हीं दिनों के बीच इन्होंने पास के रेस्टोरेंट में शाम के 9:00 से 12:00 तक singing करने लगे। इन्होंने रेस्टोरेंट में 2…

और पढ़ेंभुवन बाम मोटिवेशनल कहानी | Bhuvan Bam Biography

टेक्निकल गुरुजी की मोटिवेशनल कहानी | Technical Guruji Biography in Hindi

आज इस आर्टिकल में आप आज टेक्निकल गुरुजी के बारे जानेंगे और साथ ही साथ motivate भी होंगे। क्योंकी इनकी लाइफ स्टोर एक मोटिवेशनल स्टोरी से कम नहीं हैं। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। प्रसिद्धि यूट्यूबर टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji) के बारे में जिनका नाम गौरव चौधरी है। जो आज के टाइम में टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जाने जाते हैं। जिनके आज यूट्यूब पर 2.13 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। Technical Guruji क्या करते हैं ? गौरव चौधरी अपने यूट्यूब चैनल पर तकनीक से जुड़ी हुई वीडियो बनाते हैं। और यूट्यूब पर दर्शक उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। टेक्निकल गुरुजी अपने चैनल पर नए नए मोबाइल फोन का रिव्यू करते हैं। नई नई वेबसाइट के बारे में बताते हैं। इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी सारी जानकारियां देते रहते हैं जैसे माइक, फोन, कैमरा, सरवर, वाईफाई गूगल जैसी बड़े नेटवर्क के बारे में नई-नई जानकारियां देते रहते हैं। गौरव जी ज्यादातर अपने चैनल पर नए नए फोन की अनबॉक्सिंग करते हैं। और हम लोगों को बताते हैं। इस फोन में कौन सी कमियां हैं। और कौन सी अच्छाइयां है। टेक्निकल गुरुजी का बचपन। टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी का जन्म 7 मई 1991 को अजमेर में हुआ था। गौरव चौधरी को बचपन से ही अपने मन की बात दूसरों से बताना बहुत अच्छा लगता था इनको कंप्यूटर और गैजेट्स में बहुत इंटरेस्ट रहता था बचपन से ही इनके दिमाग में घूमता रहता था की कंप्यूटर, टीवी, रिमोट, कैलकुलेटर, फोन internally क्या होता है। और ये किस तरह से काम करता…

और पढ़ेंटेक्निकल गुरुजी की मोटिवेशनल कहानी | Technical Guruji Biography in Hindi