डीपीआई का फुल फॉर्म (DPI Full Form in Computer)
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग केटेगरी में आज हम DPI के सम्बन्ध में जानकारी देने जा रहे हैं | जो लोग कंप्यूटर फिल्ड से जुड़े हैं उन्हें इसकी जानकारी जरुर होगी | लेकिन जो लोग अभी नए नए हैं उन्हें आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि DPI क्या है | DPI Full Form, आदि | डीपीआई का फुल फॉर्म (Full Form of DPI) दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि DPI का मतलब या फूल फॉर्म होती है “DOTS PER INCH” (डॉट्स पर इंच) | और हिन्दी मे DPI को बिंदु प्रति इंच” कहा जाता है । DPI क्या होता है (DPI in Hindi) डिस्प्ले स्क्रीन पर डॉट्स प्रति इंच तीखेपन का एक माप होता है । DPI का उपयोग डिजिटल प्रिंट और कंप्यूटर सिस्टम दोनो में तस्वीर की स्पष्टता को मापने के लिये किया जाता है । एक इमेज में डॉट्स प्रति इंच जितना अधिक होता है उतना ही अधिक उसकी स्पष्टता का पता चलता है पर इंच जितना अधिक होगा उतना ही उसका रेज़ल्यूशन होगा ।यह मापता है की एक लिनीयर इंच में कितने डॉट्स फीट होते है । जैसे- 600 डीपीआई का एक रेज़ल्यूशन का मतलब होता है की एक तस्वीर में 600 डॉट्स और 600 डॉट्स नीचे प्रिंट किया जाता है । इसलिए प्रति स्क्वेर इंच 3,60,000 डॉट्स होते है । विशेष रूप से एक-एक डॉट्स की संख्या जों 1 इंच (2.54 cm) के दौरान के भीतर एक पंक्ति में रखी…