TDS Full Form in Hindi
ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको एक और उपयोगी शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं. देश की सरकार लोगों से कई प्रकार के टैक्स वसूलती है. जिनकी सही जानकारी हम सभी को होनी चाहिए. आज की पोस्ट “टीडीएस क्या है- TDS Full Form in Hindi” में हम आपको एक ऐसे ही टैक्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है. आज हम आपको बतायंगे की टीडीएस क्या है | और TDS Full Form in Hindi क्या है . और इसके क्या फायदे हैं . TDS फुल फॉर्म – TDS Full Form टीडीएस एक प्रकार का कर है जो हमारे द्वारा सरकार को चुकाया जाता है लेकिन हम यह टेक्स कुछ अलग प्रकार से चुकाते है जब कोई रुपयों में भुगतान करता है जैसे – किराया (TDS on Rent), वेतन, ब्याज (TDS on Interest) आदि तब उस भुगतान में से कुछ प्रतिशत राशि कर के तौर पर काटनी होती है उस कटी हुई राशि को टीडीएस (TDS) कहा जाता है | TDS की फुल फॉर्म होती है Tax Deducted At Source. और टीडीएस का हिंदी में अर्थ होता है “स्रोत पर कटौती” | जो रिसीवर होता है उसे अपनी कमाई में से इनकम टैक्स/आयकर भरना होता है और स्त्रोत पर कर कटौती प्रावधान यह निश्चित करता है कि यह कर भुगतान के दौरान ही काट लिया जाए| जो रिसीवर होता है उसको वही राशि मिलती है जिसमें से टीडीएस कट चुका हो इसलिए इस टैक्स को ‘स्त्रोत पर…