DPRO क्या होता है | DPRO Full Form in Hindi
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको डीपीआरओ – DPRO के सबंध में जानकारी देने जा रहे हैं | जो लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उनका शायद इसकी जानकारी पता हो | लेकिन जिन लोगों को DPRO के बारे में नहीं पता उन्हें आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि DPRO क्या होता है | DPRO Full Form | DPRO Meaning | जिला पंचायती राज अधिकारी कैसे बनते है, आदि | DPRO Ka Full Form| DPRO Full Form in Hindi | DPRO Full Form in Panchayati Raj सबसे पहले आपको बता दें कि DPRO का मतलब (DPRO Ka Full Form) या फुल फॉर्म होती है “District Panchayati Raj Officer ” है । और हिन्दी में इसे जिला पंचायती राज अधिकारी बोलते है । DPRO क्या होता है | What is DPRO | DPRO Officer Full Form 73व सविधान संशोधन के द्वारा हमने तीन स्तरीय ब्लॉक, गांव और जिला लेवल के पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया हैगांव घरों में पंचायत की अध्यक्षता गांव के अध्यक्ष द्वारा किया जाता है । जिसे हम सरपंच के रूप में जानते है ।निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है. पंचायत का सचिव एक गैर निर्वाचित प्रतिनिधि होता है जिसे राज्य सरकार के द्वारा पंचायत के कार्य की देखरेख के लिये नियुक्त किया जाता है । जिला पंचायत अपने सदस्यों में से 6 प्रकार की समितियां बनाती है…