एसएसआई फुल फॉर्म इन मेडिकल (SSI Full Form in Medical)
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट कि फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हमने आपको स्वस्थ्य से जुडी एक और शानदार जानकारी देने की कोशिश की है | अगर आपने कभी सर्जरी करवाई होगी तो आपने SSI के बारे में जरुर सुना होगा | अगर नहीं सुना तो आज की पोस्ट में आपको इससे जुडी सारी जानकारी मिल जायगी | आज हम आपको बतायंगे कि कि SSI Kya Hota Hai | SSI Full Form in Medical | SSI Meaning, SSI होने के लक्षण SSI होने के कारण, SSI का इलाज आदि | SSI Full Form in Hindi (SSI Full Form Medical) सबसे पहले आपको बता दें कि SSI मेडिकल क्षेत्र से सम्बंधित एक शोर्ट फॉर्म है । जिसमें तीनो शब्दों के आर्ट अलग होते हैं जो इस प्रकार है – अब अगर तीनों शदों को मिलाकर देखें तो SSI की फुल फॉर्म होती है “Surgical Site Infection” | और SSI का हिंदी में मतलब होता है “सर्जिकल साइट इन्फेक्शन“। सर्जिकल साइट इन्फेक्शन वो इन्फेक्शन हैं जो सर्जरी होने के बाद सर्जरी वाली जगह में हो जाता हैं । य़े इन्फेक्शन कभीकभार ऊपरी सूपरफीस्य्ल लेयर से संबधित होता हैं | तो य़े कभी कभार इतना भयानक ,अंदर वाली लेयर में हो जाता हैं जिससे मरीज को उससे होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं । SSI होने के कारण SSI होने के कारण हैं सर्जरी वाले जगह में जीवाणु का होना। जिनमे से कॉमन जीवाणु हैं बेक्टीरिया, स्टफिलौक्कस, स्ट्रैपटोंकौक्कस और स्योडोमोन्स । SSI होने के लक्षण (Symptoms of…