नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपको स्वास्थ्य से जुडी हुई एक और महत्वपूर्ण शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं | वैसे तो आपने CHC शब्द के बारे में जरुर सुना होगा | लेकिन बहुत सारे लोग इसके बारे में अधिक नहीं जानते | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की CHC क्या है | CHC Hospital Full Form क्या होती है | CHC कैसी सेवा लोगों तक पहुंचाती हैं | CHC कितने क्षेत्र को कवर करती हैं | CHC का निर्माण क्यों कराया गया |

तो आइये जानते हैं की CHC हमारे समाज में किस तरीके से अपना भूमिका निभाता हैं ।
यह भी पढ़ें :
CHC Full Form | CHC Ka Full Form | CHC Hospital Full Form
दोस्तों CHC अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनी अक्षरों के मतलब इस प्रकार है –
- C- Community
- H- Health
- C- Centre
इस प्रकार CHC की फुल फॉर्म होती है “Community Health Center” | और CHC का हिंदी में मतलब होता है “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” ।
CHC क्या होता हैं | CHC Hospital Meaning
CHC एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिनका काम स्वास्थ्य सेवाओं को एक व्यक्ति विशेष को ही नही बल्कि घर के जितने भी लोग हैं उनको पहुंचाना हैं । हमारे देश में छोटे छोटे गाँवों और शहरों में ये बहुत प्रभावशाली तरीके से कम करता है |
CHC के कार्य | CHS Hospital Work
जैसे की इसके फूल फॉर्म में ही लिखा हुआ हैं की य़े एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं तो इनका काम स्वास्थ्य से जुड़े जितने भी दवाइयां, मरीजों की स्वास्थ्य में सुधार करने का होता हैं जैसे-
• लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ।
• उनके रहन सेहन के ढंग को अच्छे से जीने के बारे में बताना।
• क्षेत्र में फैले बीमारियों के बारे में जानकरी देकर उनको उसके बचाव के लिए प्रेरित करना ।
• माता और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े कोई भी बीमारी को बताकर उनको जागरूक करना ।
• CHC साफ पानी और सैनीटेशन की जारुकता प्रदान करना ।
• स्वास्थ्य और पोषण प्रदान करना ।
• एडुकेशन और ट्रैनिंग देना जो भी CHC में काम कर रहा हैं ।
CHC कितने क्षेत्र को कवर करती हैं | CHC Hospital Covered Area
हर केंद्र या हॉस्पिटल को उनके क्षेत्र में रेह रहे इंसानो की जनसंख्या के हिसाब से बाँटा गया हैं । जैसे CHC अपना काम अपने क्षेत्र में बसे लोगों तक ही पहुंचा सकता हैं | CHC केवल 80,000 ग्रामीण क्षेत्र के लिए । और से 1 लाख 20,000 शहर वालो लोगों के लिए ही काम करता हैं | CHC में 30 बेड की सुविधा होती हैं ।
CHC को इस उदेश्य से बनया गया हैं की जो भी व्यक्ति अपने राज्य के बड़े हॉस्पिटल में किसी कारणवश नही पहुँच पाता हैं तो इन छोटे -छोटे केंद्रो में पहुँच कर वो भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर कर सके ।
CHC का निर्माण क्यों कराया गया | CHC Hospital Starting
पेहले लोगों के पास अपने स्वास्थ्य से जुड़े कोई भी जानकरी नही मिल पाती थी और सरकार के द्वारा नई स्कीम का भी लोगों को पता नही चलता था । इससे गर्भवती माता तथा बच्चे से संबंधित जुड़ी बीमारियों के चलते उनकी मौत हो जाती थी । गर्भवती माता और बच्चों की मौतों की रोकथाम के लिए इसका निर्माण किया गया ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल के फिल्डबहुत उपयोग में लाया जाता है | | आज की पोस्ट में हमने जाना कि CHC क्या है | CHC Full Form क्या होती है | CHC कैसी सेवा लोगों तक पहुंचाती हैं | CHC कितने क्षेत्र को कवर करती हैं | CHC का निर्माण क्यों कराया गया |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत