नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको हॉस्पिटल में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं | आप जब भी किसी हॉस्पिटल में जाते हैं तो आपने CMO शब्द सुनने जरुर सुना होगा | लेकिन बहुत सारे लोग इसके बारे में बहुत कम ही जानते हैं । अगर आप भी CMO के सम्बन्ध में जानना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके लिए बहुत काम की हो सकती है | आज हम आपको बतायंगे कि CMO Kya Hota Hai | CMO Full Form क्या होती है | CMO का कार्य क्या क्या हैं | CMO कैसे बने? आदि | तो आइये पढ़ते हैं इस आर्टिकल में ।
यह भी पढ़ें :

CMO Full Form | सीएमओ का फुल फॉर्म | CMO Ka Full Form
सबसे पहले आपको बता दें कि CMO तीन अंग्रेजी के शब्द से मिलकर बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें सभी अक्षरों के मतलब अलग होते हैं जो इस प्रकार है –
- C- Chief
- M- Medical
- O- Officer
अब तीनों शब्दों की एक करके देखंगे तो C M O Full Form होती है “Chief medical officer” | और CMO का हिंदी में मतलब होता है “मुख्य चिकित्सक अधिकारी” | अथवा इसको “वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी” भी बोलते हैं ।
CMO किसे कहते हैं | CMO in Hindi
CMO एक वरिष्ठ अधिकारी हैं जो मेडिकल फील्ड में रहकर कार्य करता हैं । जो अपने क्षेत्र के हॉस्पिटल में प्रशासिनिक प्रशासन में बैठ कर कार्य करता हैं ।
CMO का कार्य क्या क्या हैं | Work of C M O in Hospital
CMO का कार्य होता हैं-
• अपने हॉस्पिटल के टीम का नेतृत्व करना और उनको काम देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाना।
• स्टाफ कि ड्यूटी मैनेज करना ।
• हॉस्पिटल के अंदर जितनी भी स्वास्थ सेवा दी जती हैं उन सबका जिम्मेदार होता हैं ।
• वहाँ के केमिस्ट (दवाखाना), वार्डो, कैन्टीन का पूरा देख रेख करना ।
• अपने हॉस्पिटल में स्वास्थ संबंधित फेसिलिटी को पूरा करना ।
• डॉक्टर्स को स्वास्थ से संबंधित अड्वाइज़ करके मार्गदर्शन करना और उनका मनोबल बढ़ाना।
• साथ ही CMO, हॉस्पिटल में हो रहे गलत कामो में भी नजर रखता हैं ।
• कोई भी स्वास्थ से जुड़े नए उपकरण, नियमों के लिए अपडेट करना ।
• हॉस्पिटल का बजट और विकास पे नजर करके प्रबंधन करना ।
• मुख्य कार्यकारी अधिकारी को और निदेशक मण्डल को स्वास्थ संबंधित रिपोर्ट करना ।
• और हमेशा य़े तैयार करना कि मरीजों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहे और घर स्वास्थ होकर जाऐं।
CMO कैसे बने | CMO Kaise Bane
CMO बनने के लिए आपके पास डॉक्टर कई डिग्री होना आवश्यक हैं । साथ ही आपका एक्सपीरियेन्स भी इसमें काउंट होता हैं कि आपने कितने साल काम किया हैं और CMO बनने के पद में बैठने के लायक हो या नही ।
CMO कि सैलरी कितनी होती हैं | Salary of CMO
अब आपकी जिज्ञासा होगी कि CMO कि कितनी सैलरी होती हैं तो आपको बता दे कि CMO कि सैलरी लाखों तक होती हैं
और होना भी चाहिए क्यूंकि वो इतने ऊँचे पद पर बैठा हैं । और पूरे हॉस्पिटल कि जिम्मेदारी CMO के पास ही होती हैं । जितना ज्यादा जिम्मदारी होती हैं उतनी बड़ी सैलरी भी होती हैं ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल की फिल्ड में एक ऐसे पद की जानकारी दी है जिसका हॉस्पिटल में बहुत एहम रोल होता है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि CMO क्या होता है | C M O Full Form in Hindi (CMO ka full form) क्या होती है | CMO का कार्य क्या क्या हैं | CMO कैसे बने, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
Other Medical Terms Full Form & Meaning
AMO Full Form in Medical | Assistant Medical Officer |
CCO Full Form in Hospital | Chief Clinical Officer |
CDMO full form medical | Contract Development and Manufacturing Company |
CEO Full Form in Hospital | Chief Executive Officer |
CEOC Full Form in Medical | County Emergency Operations Center |
CMHO Hindi Full form | Chief Medical and Health Officer |
Deputy CMO Meaning in Hindi | उप मुख्य चिकित्सक अधिकारी |