Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye : डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए 2024

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के ऑनलाइन जॉब्स वर्क फ्रॉम होम केटेगरी में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सरकारी जॉब्स के साथ साथ पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जैसे ऑनलाइन जॉब्स, वर्क Work from Home, पैसे कमाने वाले एप, पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन की जानकारी देते रहते है | आज की पोस्ट “Daily Hunt Se Paise Kaise Kamaye” में भी हम आपको एक ऐसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देती है |

आपने ब्लोगिंग का नाम तो जरुर सुना होगा जिसमे लोग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आर्टिकल पोस्ट करते हैं | और उससे पैसा कमाते हैं | लेकिन कुछ लोगों के पास अपनी वेबसाइट नहीं होती है इसीलिए इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जो आपको उनकी वेबसाइट पर पोस्ट या लेख लिखने के पैसे देते हैं उनमे से से एक प्लेटफार्म हैं डेली हंट | जहाँ आपको यूनिक न्यूज़ आर्टिकल को पब्लिश करना होता है | तथा उस आर्टिकल पर मिलने वाले व्यूज तथा लाइक के हिसाब से आपको हर महीने पैसे दिए जाते हैं | आज की पोस्ट “डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए | Daily Hunt in Hindi”  में आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

डेली हंट एप्प (DailyHunt in Hindi)

डेली हंट एक न्यूज़ पब्लिशिंग एप है | जहाँ पर लाखों लोग न्यूज़ (DailyHunt Hindi News)

पड़ते है | इस एप में बहुत बड़ी बड़ी न्यूज़ एजेंसीयां न्यूज़ पब्लिश करती हैं | लेकिन कुछ समय पहले ही डेली हंट ने अपने नियमों में  बड़ा परिवर्तन किया है और साधारण लोगों को भी न्यूज़ पब्लिश करने का विकल्प दिया हैं | जिसे देल Daily Hunt Creator Program कहते हैं |

Cover art

यह भी देखें- 

क्या है डेली हंट एप्प क्रिएटर पप्रोग्राम (Daily Hunt Creator Program)

डेली हंट क्रिएटर प्रग्राम  आम लोगों के लिए लांच किया गया एक पब्लिशर क्रिएटर प्रोग्राम है, जिसमे कोई भी एक आदमी अपना अकाउंट dailyhunt में बना सकता है  | और अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पब्लिश करके लोगो को पढने के लिए प्रदर्शित कर सकता है | और इसी से पोस्ट करने वाला Dailyhunt से पैसे कमा सकता है |

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye (Daily Paise Kaise Kamaye)

Daily Hunt पर काम करने के लिए सबसे पहले आपको इसपर अकाउंट बनाना होता  है | और इसके लिए आपको https://dhcreator.dailyhunt.in/ लिंक पर जाकर अपने Email या फेसबुक के द्वारा नया यूजर अकाउंट बनाना होता है और अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित करवाना होता है | उसके बाद  ही  आपको आपके डैशबोर्ड पर भेज दिया जाता है | जहा से आप अपने अकाउंट की सभी जानकारियों को देख सकते है और नया पोस्ट Create कर सकते है |

Daily Hunt Se Paise Kaise Kamaye

डेली हंट न्यूज़ से पैसे कमाने के तरीके (Online Daily Paise Kaise Kamaye)

ऑनलाइन डेली हंट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मुख्य इस प्रकार है.

S. No.Daily Hunt Se Paise Kaise KamayeMontlyh Income
1कंटेंट लिखकरकम से कम 10000
2एफिलिएट मार्केटिंगकम से कम 5000
3स्पोंसरशिप द्वाराकम से कम 5000
4अपना प्रोमोशन करकेकोई सीमा नहीं
5मर्चेंडीज द्वाराकम से कम 6000

डेली हंट पर कैसा पोस्ट लिखे ?

अगर आप ब्लॉग्गिंग की थोड़ी सी जानकारी रखते हैं तो आप जानते ही होंगे की ताज़ा और फेमस ख़बरों को लोग पढना पसंद करते हैं | और यहाँ पर भी आपको ऐसी ही पोस्ट लिखनी है जो लोग देखना चाहते हैं | आप कोई ताज़ा घटना, या कोई  नइ जानकारी लिख सकते हैं |

इसके अतिरिक्त आप इंटरनेट से भी जानकारियां ले सकते हैं |  तथा उसे अपने भाषा में लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं |

डेली हंट द्वारा भी आपके इमेल पर ट्रेंड करने वाले टोपिक के कीवोर्ड आपको भेजे जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपना लेख लिख सकते हैं | जिससे आपको ज्यादा व्यू मिल सकते हैं |

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के आर्टिकल को भी अपने डेलीहंट में Publish कर सकते है | जिससे आपको दोगुना फायदा होगा | आप अपने Blog के साथ साथ डेलीहंट से भी पैसे कमा सकते हैं ।

डेली हंट न्यूज़ पर कौन काम कर सकता है ?

अगर आप पहले से ही न्यूज़ फिल्ड से जुड़े हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है | यहाँ आप अपने लिखे समाचार पोस्ट कर सकते हैं | और अगर आपको ब्लॉग्गिंग करना पसंद है तो भी आपका डेलीहंट में स्वागत है | आप यहाँ अपने मन पसंद के विषय पर पोस्ट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |

गहर में बैठी बहुत सारी महिलायें जिन्हें खाना बनाने, फेशन, ट्रेवल या अन्य किसी फिल्ड में लिखने का शौक है वह भी यहाँ ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From Home) कर सकती हैं |

आजकल तो स्कुल में पढने वाले छात्र भी ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं वह भी यहाँ आकर काम कर सकते हैं | यह काम वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स (apna jobs work from home) के लिए बेस्ट है |

पैसे की जानकारी कैसे मिलेगी

डेलीहंट के डैशबोर्ड पर अभी कोई इनकम रिपोर्ट का ऑप्शन नहीं दिया गया  है | लेकिन  महीने के अंत में आपको डेलीहंट की तरफ से ईमेल पर एक इनवॉइस (बिल)  भेजा जाता है जिसमें आपको पुरे महीने की Income Report मेंशन कर के भेजी जायगी |

Daily Hunt से पैसे कैसे मिलेंगे

डेली हंट में आर्टिकल को पब्लिश करने के 20–25 दिन  बाद  आपको एक फॉर्म ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है | जिसमे आपको अपना बैंक account का पूरी जानकारी देनी होगी, पैन कार्ड का फोटो तथा अन्य Details भी भरना होगा,  उसके बाद जितने पैसे भी आपके द्वारा कमाए जायंगे वह हर महीने के 14 से 15 तारीख के बीच में आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं |

इसके इलावा भी आपको इमेल पर डेली हंट की तरफ से जानकारियाँ भेजी जाती हैं , जिसकी सहायता से आप अपनी पोस्ट लिख सकते हैं |

Daily Hunt क्रिएटर प्रोग्राम यहाँ से ज्वाइन करें |

Daily Hunt न्यू एप यहाँ से डाउनलोड करें |

डेली हंट से पैसे कैसे कमायें (Daily Paise Kaise Kamaye)

अगर आप डेली हंट या किसी भी अन्य प्लेटफार्म से डेली पैसा कमाना चाहते हैं तो आप कई तरीके से कमा सकते हैं जैसे रेफरल लिंक शेयर करके, एफिलिएट लिंक शेयर करके, स्पोंसर लिंक शेयर करके. कुछ प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो आपको डेली कमाने का मौका देते हैं. अगर आप गूगल पर डेली मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए सर्च करते हैं तो डेली हंट पर काम करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

निष्कर्ष : Daily Hunt Se Paise Kaise Kamaye

आज की पोस्ट डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए | Daily Hunt in Hindi  में हमने आपको डेली हंट के विषय में शानदार जानकारी (Daily Hunt in Hindi &  DailyHunt Se Paise Kaise Kamaye) देने की कोशिश की है. आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो.  अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमारे फेसबुक पेज पर जरुर संपर्क करे.

हम अपने ब्लॉग में ऐसे ही पैसे कमाने वाले एप (Pese Kamane Bale App) और पैसा कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wale Game Online) की जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें .

जय हिन्द – जय भारत


हमारी लोकप्रिय पोस्ट :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin