नमस्कार दोस्तों ! आज की फुल फॉर्म विशेष में हम आपको मेडिकल फिल्ड में उपयोग होने वाले एक और शब्द की जानकारी दे रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि GFR Kya Hai | GFR Full Form in Hindi | GFR Meaning | GFR कितना होता हैं | GFR की जाँच क्यों किया जाता हैं, GFR टेस्ट रेट, आदि |

यह भी पढ़ें :
GFR Full Form | GFR Full Form in Hindi | GFR ka Full Form
जैसे की आप देख रहे हैं कि GFR तीन अंग्रेजी के शब्दों से मिल्क बना हुआ एक शोर्ट फॉर्म है | जिसके तीनो अक्षरों के अर्थ इस प्रकार है –
- G- Glomerular
- F- Filtration
- R- Rate
इस प्रकार GFR का मतलब या फुल फॉर्म (GFR Full form in Biology) होती है Glomerular Filtration Rate (ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट) | और हिंदी में GFR का मतलब होता है “केशिका गुच्छीय निस्पंदन दर” |
GFR Kya Hota Hai | GFR Meaning in Hindi | What is EGFR in Blood Test
GFR हमारे शरीर के किड्नी में होता हैं जो रक्त को छान कर मूत्र तथा शरीर की गन्दगी को बाहर निकालने का काम करता हैं ।
GFR का परीक्षण इसलिए किया जाता हैं की यहां पता लगा सके की आपकी किड्नी कितने अच्छे तरीके से काम कर रहा हैं ।
GFR कितना होता हैं | GFR Kitna Hona Chahiye
एक स्वास्थ्य मनुष्य की किड्नी 180 लीटर रक्त फिल्टर कर सकती हैं और 1.5 लीटर के लगभग मूत्र (urine) बना सकती हैं ।
GFR व्यक्ति विशेष में सबमें अलग अलग हो सकता हैं?
• जैसे- उम्र
• अलग -अलग लिंग का होना ।
• ज्यादा और कम वजन का होना ।
• लंबाई का होना ।
GFR का पता कैसे लगाया जा सकता हैं | GFR Test Kaise Hota Hai
GFR का सीधा पता करने के लिए ( प्रत्यक्ष रूप ) से या फिर रक्त में मौजूद क्रिएटिनिन की जाँच करके
अप्रत्यक्ष रूप से भी किया जा सकता हैं ।
GFR की जाँच क्यों किया जाता हैं?
अगर किसी व्यक्ति को किड्नी से संबंधित कोई भी परेशानी हैं तो डॉक्टर उनको GFR जाँच कराने को बोलते हैं जैसे कुछ लक्षणों में-
• लंबे समय से डायबिटीज होना ।
• बार बार मूत्र के मार्ग में इंफेक्शन होना ।
• उच्च रक्त चाप रेहना ।
• ज्यादा और कम पेशाब का आना ।
• अगर परिवार में किसी को किड्नी से संबंधित बीमारी हैं तो ।
• आंखो के चारो तरफ लगातार सूजन बने रेहना । आदि हो सकता हैं ।
GFR टेस्ट कराने का रेट कितना हैं | GFR Test Price | GFR Test Cost
Creatinine टेस्ट कराने का रेट 175 रु हैं । और पूरा KFT टेस्ट कराने की रेट हैं 250रु से 500रु तक के बीच में हो सकता हैं
GFR टेस्ट का रेट सब लेब में अलग अलग हो सकता हैं
Creatinine का टेस्ट रक्त के द्वारा किया जाता हैं ।
या फिर लेब वाले आपको एक कंटेनर दे देंगे जिसमें आपको 24 घंटे तक का पूरा पेशाब जमा किया जाता हैं और लेब में भेज दिया जाता जाँच के लिए ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल के फिल्ड में ज्यादा उपयोग किया जाता है | | आज की पोस्ट में हमने जाना कि GFR क्या है | GFR Full Form in Hindi | GFR Means | GFR कितना होता हैं | GFR की जाँच क्यों किया जाता हैं, GFR टेस्ट रेट, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत