अगर आप बैंक की नौकरी पाना चाहते है और जानना चाहते हैं कि Bank Ki Taiyari Kaise Kare तो आपको पहले यह पता होना चाहिये कि किस-किस पदों के लिए सरकारी vacancy निकालती है | और आप किस पद के लिए आवेदन कर सकते है? आपके पास उस पद के लिए आवश्यक योग्यता है या नहीं? इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आप बैंक की नौकरी ((Bank Form for Job) की तैयारी कर सकते है. आज की पोस्ट “घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें (Bank Ki Taiyari Kaise Kare)“ में हम आपको शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बैंक जॉब की जानकारी देंगे. और साथ में बैंक में नौकरी के लिए परीक्षा करवाने वाली संस्था आईबीपीएस (IBPS Full Form) की जानकारी भी देंगे.
आईबीपीएस फुल फॉर्म (IBPS Full Form)
अगर आप बैंक में जॉब करने का सपना देख रहे हैं तो आपको IBPS के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. आईबीपीएस (IBPS) का फुल फॉर्म होता है “Institute for Banking Personnel Selection? . और IBPS का हिंदी में मतलब होता है “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान”. यह हमारे देश की एक ऐसी संस्था है जो सभी बैंकों में कर्मचारीयों की भर्ती करती है. IBPS की स्थापना सन 1975 में हुई थी.
IBPS सभी सरकारी बैंको के पदों पर जैसे Clerk, PO, RRB और Specialist Officer के लिए कई प्रकार की परीक्षाए करवाता है| जिनमें मुख्यतः Exam निम्नलिखित है:-
- IBPS Clerk Exam for Clerical Positions
- PO Exam for Probationary Officers
- SO Exam for Specialist Officers
- RRB Exam for Officers and Office Assistants in Regional Rural Banks
बैंक की नौकरी की तैयारी कैसे करें (12th Ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare)
आपको यह जानना भी आवश्यक होता है कि बैंकों में पीओ और क्लर्क के अलावा भी अन्य कई क्षेत्रों में नौकरी निकली जाती है| इसके साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि इसके लिए कौन-परीक्षा देनी होती है तथा उस पर्क्ष की तैयारी कैसे करनी होती है| क्योंकि जब तक आपको इन सबकी पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक आप अच्छी तरह परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते और जो लोग एक प्लान बनाकर पढ़ाई करते हैं उनको नौकरी मिलने की संभावनाए बढ़ जाती है ,
यह भी पढ़ें –
ऑनलाइन घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें (Bank Job Ke Liye Kya Kare)
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास इसकी तैयारी करने के कई विकल्प हैं. इन्टरनेट के जमाने में ऑनलाइन बैंक परीक्षा की तैयारी करने का विकल्प भी बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है. आज बहुत सारे मोबाइल एप और वेबसाइट बैंक में तैयारी करने के कोर्स करवाती है. हम आपको कुछ मोबाइल पे के नाम बता रहे हैं आप इनमे से किसी एक को चुन सकते हैं.
- टेस्टबुक
- वोकब 24
- ओलिवबोर्ड की मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
- ग्रेड अप
- अड्डा 247
- IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी
- पॉकेट एप्टीट्यूड
- बैंकिंग- आईबीपीएस, एसबीआई, क्लर्क, पीओ
- टॉप रैंकर्स
- बैंक एग्जाम टुडे
सरकारी बैंक जॉब की योग्यता (Age Limit for Govt Bank Jobs)
• सरकारी या प्राइवेट बैंक में बहुत से पदों पर भर्ती निकाली जैत है है और सबके लिए नौकरी पाने का तरीका भजी अलग होता है| किसी बैंक में नौकरी करने के लिए आपको कम से कम 12th पास होना जरुरी है तो किसी में स्नातक या उससे ज्यादा शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है
• सबसे ज्यादा भर्ती IBPS द्वारा निकाली जाती है और इसमें क्लर्क के पदों के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है | कुछ बड़ी पोस्ट के लिए इसमें मास्टर डिग्री भी मांगी जाती है, इन सबकी जानकारी आपको निकाली गई भर्ती के notification में मिल जाती है | इसीलिए आपको बैंक द्वारा निकाले गए विज्ञापन को अच्छी तरह से पड़ना चाहिए, क्योंकि निकाली गई भर्ती में एक से ज्यादा योग्यता भी मांगी जा सकती है, जैसे स्नातक के साथ MBA .
बैंक में 12वीं के बाद कौनसे विकल्प हैं (बैंक की नौकरी 12 वीं पास)
• कुछ लोग सोचतें हैं की सरकारी बैंक में केवल स्नातक डिग्री वालों के लिए ही भर्ती निकली है लकिन यह सच नहीं है, क्योंकि 12वीं पास वालों के लिए यहाँ बहुत पदों पर भर्ती होती है, जैसे की आप जानते हैं की हमारे देश में हजारों बक हैं और इसीलिए बैंकिंग क्षेत्र में हर साल लाखोँ आवेदन निकाले जाते है | इस क्षेत्र में ज्यादातर परीक्षा IBPS द्वारा करवाई जाती जाती है | अधिकतर परीक्षाएं क्लर्क और पीओ पद के लिए होती है |
• आपको जानकारी होनी चाहिए की 12वीं पास उम्मीदवार के लिए ज्यादातर नौकरीयां क्लर्क के पदों के लिए ही निकाली जाती है और जो दूसरी नौकरियां 12वीं पास के लिए निकाली जैत हैं उनके लिए आपके पास कंप्यूटर की जानकारी या डिप्लोमा होना जरुरी होता है, क्योंकि डेटा ऑपरेटर और सहायक स्तर के पदों के लिए यह जरुरी होते हैं.
बैंक में स्नातक के बाद नौकरी के विकल्प (Bank Exam After Graduation)
• अगर आपने स्नातक की पढ़ाई की हुई है तो आपके लिए बैंक में नौकरी करने के बहुत सारे अवसर हैं, स्नातक के बाद बैंक में भर्ती के लिए आपको IBPS द्वारा आयोजित CWE कोमन लिखित परीक्षा को उतीर्ण करना होता है |
• स्नातक के बाद आप क्लर्क, परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO), प्रबंध परीक्षार्थी (MT), विशेषज्ञ अधिकारी (SO) जैसे विभिन्न पदों के लिए के लिए आवेदन कर सकते है|
सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयु सीमा कितनी होती है (Age Limit for Bank Exam Jobs)
• सरकारी नौकरियों में आयु सीमा को भी महत्वपूर्ण बिंदु माना गया है, इसीलिए आपको इसका ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, भर्ती के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन में आपको इसकी जानकारी सबसे पहले लेनी चाहिए,
• सरकारी बैंक में भर्ती के लिए आयु सीमा लगभग 20 से 30 साल तक के बीच में होनी मांगी जाती है, तथा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए 3 से 5 साल की छुट दी जाती है |
बैंक की नौकरी के अवसर (All About Bank Jobs)
हमारे देश में दो तरह के बैंक होते हैं, एक सरकारी बैंक और एक प्राइवेट बैंक, दोनों बैंक में भर्ती के लिए अलग अलग प्रोसेस चलते है |
बैंक भर्ती के लिए IBPS सबसे बड़ा बैंक रिक्रूटमेंट बोर्ड है, जो कि बैंक के रिक्त पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं (Bank Exams Form) को आयोजित करवाता है और इन परीक्षाओं में जिन व्यक्ति का चयन होता है उनको बैंक में नौकरी करने का मौका मिलता है,
इसके अलावा देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया SBI अपने नए कर्मचारीयों की भर्ती के लिए खुद ही परीक्षाएं और पूरी प्रोसेस आयोजित करवाते है |
हमारे देश में सरकारी बैंको की संख्या लगभग 20 के आसपास हैं जिनमे से कुछ का विलय भी हो गया है, इनमें से कुवच सरकार के अधीन (Under) है और कुछ प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं | मुख्य सरकारी बैंको की लिस्ट इस प्रकार है :-
1. Allahabad Bank
2. Andhra Bank
3. Bank of Baroda
4. Bank of India
5. Bank of Maharashtra
6. Canara Bank
7. Central Bank of India
8. Corporation Bank
9. Dena Bank
10. IDBI Bank
11. Indian Bank
12. Indian Overseas Bank
13. Oriental Bank of Commerce
14. Punjab National Bank
15. Punjab and Sind Bank
16. State Bank of India
17. Syndicate Bank
18. UCO Bank
19. Union Bank of India
20. Vijaya Bank
21- Bandhan Bank Job
22. Gramin Bank Job
कोऑपरेटिव बैंक (Cooperative Bank Govt Exams)
• हमारे देश में सरकारी बैंक के अलावा कई कोऑपरेटिव बैंक भी होते हैं, जिनकी परीक्षाएं अलग होती हैं, यह बैंक लिखित परीक्षा और इंटरव्यूी के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर PO और क्लर्क की पोस्ट के लिए भर्ती करवाते है | IBPS और SBI परीक्षा की तुलना में यह परीक्षाएं कम मुश्किल होती है |
बैंक में नौकरी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरुरी (Aptitude Test for Bank Jobs)
• समय के साथ बैंक भी बदल रहे हैं, और इन्टरनेट के बड़ते चलन से सभी बैंक भी इससे जुड़ गए हैं, इसीलिए बैंक में नौकरी के लिए आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान होना बहुत जरुरी है,
• सरकारी बैंक में जॉब हो या फिर प्राइवेट बैंक में जॉब शैक्षिक योग्यता के साथ साथ अआपके पास मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का प्रमाण पत्र होना भी जरूरी माना जाता है |
सरकारी बैंक में परीक्षा के लिए कौनसे विषय की तैयारी करें (Bank Ki Job Ki Tayari Kaise Kare)
बैंक परीक्षाओं में आपसे आपकी बौद्धिक क्षमताओं के साथ साथ विभिन विषयों के ज्ञान की परख की जाती है , आपको अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए क्योंकि अधिकतर परीक्षाएं अंग्रेजी में होती है, आपको नीचे दिए गए विषयों की तैयारी करनी चाहिए –
• सामन्य ज्ञान
• मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक तर्क
• तार्किक प्रश्न
• कंप्यूटर का ज्ञान
• अंग्रेजी
सरकारी बैंक में नौकरी का क्या परीक्षा पैटर्न होता है (Govt. Bank Exams Pattern)
सरकारी बैंकों में भर्ती अधिकतर तीन चरणों में की जाती है |
1. प्रारम्भिक परीक्षा ,
2. मुख्य परीक्षा ,
3. साक्षात्कार परीक्षा आदि,
• प्रारम्भिक परीक्षा में बैंक में नौकरी के लिए ऊपर दिए गए विषयों में 100 अंक के लिए 100 प्रश्न होते है जिसके लिए समय 1 घंटा होता है |
• मुख्य परीक्षा में भी इन्ही विषयों में 200 अंक के लिए 150 प्रश्न होते है, इसके लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है| अंत में साक्षात्कार द्वारा आपकी बुद्धि, कौशल और मानसिकता का मूल्यांकन किया जाता है|
• आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आपकी नौकरी के लिए 80% परीक्षा अंक और 20% आपके साक्षात्कार के लिए रखें जाते हैं,
• इन चरणों को पूरा करने के बाद आप सरकारी बैंक मे नौकरी पा सकते है|
सरकारी बैंक में कितनी सैलरी मिलती है ?
• हमारे देश में लाखों लोग सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि सरकारी बैंक की सैलरी काफी अच्छी होती है |
• हमारे सरकारी बैंक की माहवार सैलरी लगभग 25,000 से शुरू होकर 60,000 तक के बीच में होती है और अनुभव के बाद में आपकी काबिलियत के अनुसार बढ़ती रहती है| इसके साथ ही सरकार द्वारा ग्रेड पे भी दिया जाता है|
निष्कर्ष – बैंकिंग की तैयारी कैसे करे
दोस्तों आज हमने अपनी पोस्ट “सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कैसे करें? IBPS Full Form” में सरकारी बैंक में नौकरी करने की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, अगर इसके अतिरिक्त भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेन्ट करें, और अगर आपको हमारी जानकारी पसंद ई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया व्हाट्स और फेसबुक में जरुर शेयर करें , हम अक्सर इसी तरह की सरकारी नौकरी की जानकारी लाते रहते हैं, इसीलिए आप हमारी एप ऑनलाइन जॉब अलर्ट को प्ले स्टोर से जरुर डाउनलोड करें और समय समय पर अपदे करें –
जय हिन्द