बैंक में कैरियर बनाने का सपना देखने वाले युवा तो बहुत सारे हैं। जिनके लिए बैंकिंग के क्षेत्र में विकल्प बहुत सारे मौजूद भी हैं | इन्हीं में से एक बैंकों में लोन ऑफिसर (Loan Officer) की डिमांड देखने को मिलती है । होम लोन हो या बिजनेस लोन या फिर पर्सनल लोन हर प्रकार का लोन, लोन ऑफिसर की ही मदद से उठाया जा सकता है ।

लोन ऑफिसर का रोल क्या होता है | Roll of Loan Officer | Credit Officer in Hindi
बैंकिंग में और कस्टमर के बीच में लोन ऑफिसर का किरदार बड़ा महत्वपूर्ण होता है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि अपने परिवार के लिए एक अच्छा सा घर खरीद सकें, कार खरीद सके| लेकिन एक कम आय वाले मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए घर या कार लेना काफी मुश्किल माना जा सकता है | ऐसे ही ख्वाहिश को पूरा करने में बैंक लोन (Bank Loan) मददगार साबित होता है। और इस कार्य में Loan Officer इनकी लोन लेने में मदद करते हैं | ऐसी बैंकिंग सुविधाओं की बढ़ती मांग के कारण बीते कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में जॉब की संभावना है ।
कौन होता है लोन ऑफिसर | Loan Officer Job Description
अपने बैंक के कस्टमर को और दूसरे आवेदन करने वाले कस्टमर को होम, कार एजुकेशन बिजनेस या पर्सनल लोन दिलवाने में सहायता करते हैं इन्हें ही लोन ऑफिसर [Loan Officer] कहा जाता है |
योग्यता | Eligibility of Loan Officer |
लोन ऑफिसर बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम्स ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए | किसी भी स्ट्रीम्स के छात्र बैंकिंग और फाइनेंस के कोर्ट में आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
लोन ऑफिसर के कार्य | Work of Loan Officer | Bank Job Loan Department Work
- Loan Officer अपने बैंक के कस्टमर को और दूसरे आवेदन करने वाले कस्टमर को एजुकेशन बिजनेस या पर्सनल लोन दिलवाने में सहायता करते हैं ।
- लोन देने के लिए उपयुक्त का निर्धारण करने में सहायता करते हैं।
पाठ्यक्रम की जानकारी | Syllabus of Loan Officer Job
- अगर आप लोन ऑफिसर (Bank Loan Officer) बनना चाहते हैं तो आपको इसका कौर्स करना चाहिए | इसके कोर्स के पाठ्यक्रम में छात्रों को सभी प्रक्टिकल जानकारियाँ दी जाती हैं | जैसे लोन की ब्याज दरें कितनी होती है, लोन की क़िस्त किस प्रकार से लगती है, लोन की अवधि के बारे में बताया जाता है |
- इसके अतिरिक्त बताया जाता है कि लोन में कितना प्रोसेसिंग शुल्क लगता है,
- लोन समय से पहले दे दिया जाए तो उसकी शर्तों की भी जानकारी दी जाती है |
- लोन देने से पहले व्यक्ति की आमदनी कितनी है उसी के हिसाब से कितना लोन मिल सकता है। आदि पढ़ाया और सिखाया जाता है |
करियर प्रोफाइल | Loan Officer Career Profile | Bank Loan Department Job
लोन ऑफिसर का कार्य काफी अच्छा माना जाता है। देश के बैंकों में से 27 राष्ट्रीय और 82 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में लोन ऑफीसर की काफी मांग है । लोन पूरा होने के बाद क्रेडिट और अंतर्राष्ट्रीय बैंक राष्ट्रीय बैंक ग्रामीण बैंक मंगेश कंपनियां और क्रेडिट यूनियन में लोन ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा सरकारी बैंकों में लोन के लिए एग्जाम देकर भी नौकरी पा सकते हैं । इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगों इसमें अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
सैलरी | Bank Loan Officer Salary
इसमें सैलरी लगभग 20,000 से 30,000 के बीच में होती है। और अपनी काबिलियत के अनुसार बढ़ती भी रहती है। इनका जब पोस्ट बढ़ता है गैलरी भी बढ़ती है। लोन ऑफीसर कमिशन बेसिक और अपॉइंटमेंट होते हैं.
Read Also :
Mujhe bhi rakhi lo kaam par
Job
Lon officer
मेरी उम्र १८ साल की है ८ tak parha hu