नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म सेक्शन में आज की पोस्ट “MCV Test in Hindi | MCV Full Form in Hindi” में हम मेडिकल से सम्बंधित एक और शब्द MCV की जानकारी शेयर कर रहे हैं | हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स तो इसके बारे में जानते होंगे | लेकिन आम आदमी ऐसे बहुत सरे शब्दों का अर्थ नहीं जानता | इसीलिए अज हम आपको बताने जा रहे हैं कि MCV क्या है | MCV Full Form (MCV Ka Full Form) | MCV Meaning | MCV Test | MCV परीक्षण/टेस्ट क्या होता हैं | Normal MCV Value | MCV Test Price, आदि |
MCV फुल फॉर्म | MCV Full Form | MCV Ka Full Form
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि MCV का मतलब M C V Full Form in Hindi होती है “MEAN CORPUSCULAR VOLUME” (मीन कॉर्पसकुलर वॉल्यूम) | और हिंदी में MCV का मतलब होता है “कोशिका माध्य आयतन” ||
MCV Kya Hota Hai | MCV Test in Hindi | MCV Meaning in Hindi
हमारे शरीर के रक्त में तीन तरह के सेल (कोशिका) पाऐ जाते हैं जिन्हें हम ब्लड सेल भी कहते हैं ।
वो तीन तरह के सेल हैं-
- रेड ब्लड सेल (RBC)
- श्वेत ब्लड सेल (WBC)
- प्लटेलेट्स
MCV का नॉर्मल रेंज हैं 80-96 फेम्टोलिटर।
एमसीवी ब्लड टेस्ट क्या होता हैं (MCV Test in Hindi)
एक MCV परीक्षण में आपके रेड ब्लड सेल के आकार को मापा जाता हैं । जिसे एरिथ्रोसाइट्स भी कहा जाता हैं
रेड ब्लड सेल आपके शरीर में हर अंग के सेल/कोशिका को ऑक्सिजन पहुँचाने का काम करता हैं और य़े हमारे शरीर को विकसित करने के लिए ऑक्सिजन बहुत ही सहायक कारगर हैं ।अगर आपकी रेड ब्लड सेल बहुत ज्यादा छोटी या बड़ी हैं तो आपको कुछ विकारों का सामना करना पड सकता हैं । जैसे-एनीमिया,विटामिन की कमी आदि देखने को मिल सकते हैं ।
MCV का उपयोग हैं | Uses of MCV
MCV एक रक्त परीक्षण हैं, जिसे हम CBC भी बोलते हैं उस टेस्ट का हिस्सा हैं ।इस जाँच में आपके रक्त के अलग अलग घटकों को मापा जाता हैं जिसमें य़े रेड ब्लड सेल भी मौजूद होती हैं
MCV टेस्ट क्यों किया जाता हैं | M C V Test Kyo Hota Hai
अगर आपके चिकित्सक नें आपको रक्त की जाँच के लिया बोला हैं तो आपके कुछ ऐसे लक्षण जो आपने अपनें चिकित्सक को बताया हो इस टेस्ट से जुड़े हो सकते हैं जैसे-
- असामान्य रक्त बहना,या चोट ।
- ठंडे हाथ या पैर का होना ।
- थकान
- पीली त्वचा ।
MCV परीक्षण | MCV Test Report | MCV in Blood Report in Hindi
अगर आपने य़े टेस्ट करवाया हैं और आपके रिपोर्ट में रेड ब्लड सेल का आकार छोटा बताया गया हैं तो इसके होने के कुछ कारण हो सकते हैं जैसे-
- लौहा की कमी के कारण एनीमिया का होना ।
- थेलेसीमीया- जो एक आनुवंशिक बीमारी हैं जो एनीमिया का कारण बन सकता हैं ।
अगर आपके रेड ब्लड सेल के आकार ज्यादा बड़े हैं तो इसके भी कुछ कारण ही सकते हैं जैसे-
- विटामिन B12 की कमी का होना ।
- फोलिक एसिड की कमी , जो अलग तरह का विटामिन B हैं ।
- लीवर से जुड़ी बीमारी ।
- ह्य्पोथ्य्रोइडिस्म ।
MCV टेस्ट का प्राइस हैं 160 रुपए हैं ।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द MCV की जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि MCV क्या है | MCV Full Form | MCV Meaning in Hindi | Blood Me MCV Kya Hota Hai | MCV Test | MCV परीक्षण/टेस्ट क्या होता हैं | Normal MCV Value | MCV Test Price, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :