नमस्कार दोस्तों ! आज हम अपने फुल फॉर्म सेक्शन में हॉस्पिटल में उपयोग होने वाले एक शब्द DLC की जानकारी देने जा रहे हैं | इससे पहले हमने आपको इससे ही जुड़े शब्द TLC के संबध में बताया था | मेडिकल फिल्ड से जुड़े लोग तो इसके बारे में जरुर जानते होंगे | लकिन आम आदमी को इसके बारे में जरुर जानना चाहिए | आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ पायंगे कि DLC क्या है | डीएलसी अर्थ | DLC Full Form in Hindi | DLC Meaning | DLC Test | DLC टेस्ट कब किया जाता हैं | DLC Test Price, आदि |
DLC फुल फॉर्म | DLC Ka Full Form | DLC Full Form | Full Form of DLC
DLC का मतलब या फुल फॉर्म होता है (D L C Full form in Hindi) “Differential Leukocytes Count” . और हिंदी में DLC का अर्थ होता है “विभेदक ल्यूकोसाईट कांउट” ।
डीएलसी अर्थ | DLC Hindi Meaning | DLC Meaning in Hindi
ल्यूकोसाईट का मतलब होता है श्वेत ब्लड सेल (WBC). DLC भी इस WBC का ही भाग हैं । WBC ही हमारे शरीर की रक्षा और सुरक्षा प्रणाली को बनाती हैं | जब कोई भी जीवाणु हमारे शरीर में बीमारी उत्पन्न करती हैं ।
WBC पाँच तरह के होते हैं ।
- Basophil
- Eosinophil
- Neutrophil
- Monocytes
- Lymphocytes
WBC का घटना और बढ़ना दोनों हमारे शरीर में होने वाली अवस्था हैं | जिसका हमें टेस्ट कराने के बाद पता चलता हैं की किस वजह से घटा हैं या बड़ा हुआ हैं ।
- Basophil– ऐलर्जी और अस्थमा से होने वाले प्रतिकिर्या के समय एन्ज़ाइम को उत्पन्न करता हैं ।
- Eosinophil– सूजन पर नियंत्रण रख कर और परजीवी संक्रमण तथा ऐलर्जी के प्रतिकिर्या के दौरान आक्टिव होकर और शरीर को नुकसान पहुँचाने वाले जीवों से बचाता हैं ।
- Neutrophil– सूक्ष्मजीवों के संक्रमण से रोकने और उन्हें एन्ज़ाइमों के द्वारा नष्ट करने में उनकी सहायता प्रदान करता हैं ।
- Monocytes– शरीर के ऊतकों में एक मक्रौफेज होता हैं जो सूक्ष्मजीवों को खाकर और हमारे रोग प्रतिरोधक रक्षा प्रणाली की शक्ति को बढ़ाता हैं और मृत कोशिकाओं को छुटकारा दिलाता हैं ।
- Lymphocyte– शरीर में प्रवेश करने वाले जीवाणुओं को रोकनें के लिए आंटिबॉडीस का इस्तेमाल करता हैं (बी सेल लिंफोस्य्टेस )।
DLC टेस्ट कब किया जाता हैं | D L C Test Kab Karte Hai
DLC टेस्ट ,CBC टेस्ट का ही एक हिस्सा हैं जिसमें हमारे रक्त में हुऐ इंफेक्शन का पता चलता हैं की हमें कौनसे जीवाणुओं नें संक्रमित किया हैं । और उन 5 सेल में से कौन आक्टिव हुऐ हैं ।
इन 5 तरह के WBC के, अपना अलग-अलग काम हैं जो अलग -अलग व्यक्ति के हैल्थ से जुड़ा हुआ होता हैं ।
य़े टेस्ट कराने के लिए डॉक्टर आपको तभी बोलेंगे जब आप उनको अपनी नीचे दिये करणों को बताएंगे जैसे-
- बहुत ज्यादा थकान होना ।
• बुखार होना ।
• बदन में दर्द ।
• अत्यधिक ठंड लगना ।
• सरदर्द आदि।
DLC टेस्ट का प्राइस | DLC Test Price | D.L.C. Test Cost
इसका टेस्ट 250 से 350 रुपए तक होता हैं । और अलग राज्य और लेब में इनका प्राइस में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता हैं ।
DLC Other Full Form | DLC Officer Full Form | DLC Full Form in Ekalyan
कई बार एक शोर्ट फॉर्म कि दूसरी फुल फॉर्म भी होते हैं. इसी प्रकार DLC शब्द का उपयोग एक ऑफिसर के रूप में भी किया जाता है. यहाँ D L C Full Form होती होती है “District Level Committee” . और इसका हिंदी में मतलब होता है “जिला स्तरीय समिति“
निष्कर्ष : DLC Full Form in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द DLC की जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि DLC क्या है | DLC Full Form | D.L.C Full Form in Hindi | डीएलसी अर्थ | DLC Meaning | DLC Test DLC टेस्ट कब किया जाता हैं | DLC Test Price, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :