नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको एक ऐसे वायरस के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं जो जो AIDS जैसे बिमारी के लिए जिम्मेदार है | आपने AIDS तो सुना ही होगा और इसके साथ आपने HIV के बारे में भी सुना ही होगा । लेकिन बहुत से लोग इन दोने के बारे में अधिक नहीं जानते | हमने अपनी एक पोस्ट में AIDS (एड्स ) के बारे में विस्तार से बताया था | जिसे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें | आज की पोस्ट में हम आपको HIV के सम्बन्ध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि HIV क्या है | HIV Full Form (HIV Ka Full Form) | HIV और AIDS में अंतर | HIV कैसे फ़ैलता हैं | HIV के लक्षण | HIV के चरण कितने होते है आदि |
यह भी पढ़ें :
एचआईवी फुल फॉर्म (HIV Full Form Hindi)
सबसे पहले आपको बता दें कि HIV का फुल फॉर्म होता है “Human Immunodeficiency Virus” (ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) | और HIV का हिंदी में मतलब होता है “मानव रोग निरोधक अभाव विषाणु” |
HIV एक वायरस है जो एड्मास जैसे गंभीर बीमारी के होने का कारण बनता है | जैसा की आप जानते होंगे की मानव शरीर कि रक्षा प्रणाली को रोग प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम कहा जाता हैI यह रोग प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत से वायरस और बैक्टीरिया से मानव शरीर को लड़ने कि क्षमता प्रदान करती है I और HIV वायरस इसी रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कि कोशिकाओं पर हामला करके इसे कमजोर कर देता है I
अगर इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए किसी दवा का उपयोग न किया जाये तो , HIV का वायरस आपकी कोशिकाओं को नष्ट कर देता है | और मानव शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती जाती है I और अंततः यह एड्स जैसे खतरनाक बिमारी का रूप ले लेती है.
HIV और AIDS में अंतर क्या हैं (AIDS Full Form in Hindi)
HIV एक वायरस हैं, और AIDS एक बीमारी हैं । AIDS की बीमारी HIV के वायरस से होता हैं । AIDS KA Full Form होता है “Acquired Immune Deficiency Syndrome” . और AIDS हिंदी में मतलब होता है ““उपार्जित प्रतिरक्षी अपूर्णता सहलक्षण” कहते हैं. AIDS कि अधिक जानकारी के लिए हमारी पोस्ट जरुर पढ़ें.
HIV कैसे फ़ैलता हैं (HIV Kaise Failta Hai)
HIV एक व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ इंसान में फैल सकता हैं य़े नीचे दिए गए कारणों से फैल सकता हैं जैसे-
• संक्रमित व्यक्ति का खून दूसरे व्यक्ति पर चढ़ाने से ।
• एक संक्रमित माँ से अपने बच्चे को स्तनपान कराने से ।
• HIV पॉज़िटिव व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से ।
• संक्रमित व्यक्ति का इंजेक्शन इस्तेमाल करने से ।
HIV कैसे नही फ़ैलता
लोगो की धरणा बनी हुई हैं की HIV व्यक्ति के साथ रेहने से उनको भी य़े गंभीर बीमारी लग सकती हैं ।
ऐसा कुछ नही हैं-
• संक्रमित व्यक्ति के साथ रेहने से, उसके साथ खाना खाने से, उसके साथ हाथ मिलाने से, उसको गले लगाने से नही फ़ैलता हैं ।
• जब तक आपका खून उस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आऐ तब तक य़े बीमारी नही फैलती हैं ।
HIV के लक्षण (Symptoms of HIV in Hindi)
HIV के लक्षण AIDS के तरह ही होते हैं जैसे-
• लंबे समय तक बुख़ार रहना।
• तेजी से वजन गिरना ।
• भूख ना लगना।
• थकावट होना और पसीना आना ।
• दस्त लगना।
HIV के चरण कितने होते हैं
HIV के चरण 3 होते हैं जो इस प्रकार हैं ।
• Acute HIV Infection
इस चरण में व्यक्ति को संक्रमित होने के 2 या 4 महीने में पता ही नही चलता की उसको HIV हुआ हैं ।
क्यूंकि इस चरण में कुछ लक्षण दिखाई नही देते ।
• Chronic HIV infection
इस चरण में य़े वायरस बढ़ना स्टार्ट हो जाते हैं, और धीरे धीरे मानव शरीर में अपना पूरा वायरस का संक्रमण फैला देते हैं । इसलिए आपको अपना टेस्ट जितना हो सके हर 4 महीने में कराते रहना चाहिए।
• Advanced HIV Infection
इस चरण में य़े वायरस शरीर के cd4 – T सेल के संख्या को कम कर देते हैं, और आपके प्रतिरोधक क्षमता को इतना कमजोर कर देते हैं की आप किसी भी बीमारी को हरा नही सकते ।
इस चरण में व्यक्ति बहुत संक्रमित हो जाता हैं ।
एचआईवी का इलाज है या नहीं (Treatment of HIV AIDS)
रिसर्च के मुताबिक HIV (एचआईवी) का कोई इलाज नहीं है। एचआईवी के संक्रमण को रोकने का लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप हमेशा इसके रोकथाम के तरीकों को ही अपनाएँ | जिसमें मुख्यतः सुरक्षित यौन सम्बन्ध शामिल है | इसमें कम या बिना जोखिम वाली यौन गतिविधियों को चुनना, कंडोम का हमेशा उपयोग करना होता है |
अगर आप HIV से प्रभावित होते हैं तो एचआईवी दवाओं को लेना ना भूलें | और यदि आप HIV (-) नेगेटिव हैं तो PrEP लेऔर जीवाणुरहित सुई का उपयोग करें ।