KYC Full form in Hindi : KYC Document Meaning in Hindi

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों, ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको KYC से सम्बंधित एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं | आपने आजकल बहुत जगह KYC का नाम जरुर सुना होगा | बैंक में खाता खोलना हो या मोबाइल सिम कार्ड लेना हो | अपने मोबाइल वॉलेट को एक्टिव करना हो या कोई बीमा आदि लेना हो | आपको KYC की जरूरत होती है | इसीलिए आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि KYC क्या है, KYC Full form, KYC Meaning in Hindi, KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे हैं |

KYC Document Meaning in Hindi

KYC Kya Hai – KYC Document Meaning in Hindi

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दे कि KYC की फुल फॉर्म होती है “Know Your Customer” | और KYC का हिदी में मतलब होता है “अपने ग्राहक को पहचानना” | 

जब हम सिम कार्ड लेते है तो अपनी पहचान के लिए हम अपना आधार कार्ड वेरीफाई करते हैं | इस प्रक्रिया को KYC कहते हैं| म्यूच्यूअल फंड निवेश के लिए KYC अनिवार्य है|

KYC अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि के लिए एक प्रक्रिया है भारतीय रिजर्व बैंक को के लिए ग्राहकों से KYC अनिवार्य किया गया है| KYC बैंकिंग प्रक्रियाओं का अनिवार्य और महत्वपूर्ण हिस्सा है|

KYC का उपयोग एकमात्र बैंक ने होकर अन्य जगह पर भी होता है जैसे – बिजनेस में , कंपनियों में KYC करवाने के लिए बैंक के पास आपकी पहचान के साथ-साथ आप की पूरी जानकारी होनी चाहिए|

KYC के प्रकार

मुख्य रूप से KYC दो प्रकार की होती है | 

  1. आधार पर आधारित KYC – 

आप आधार के जरिए या किसी अन्य कागजात की मदद से यह KYC करवा सकते हैं|

  1. व्यक्ति सत्यापन KYC – 

इसमें बैंकों के साथ-साथ वित्तीय संस्थाओं द्वारा KYC की जाती है यह KYC वह लोग कराते हैं | जिनके पास अच्छा खासा पैसा हो|

KYC के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए

KYC डॉक्यूमेंट में आप अपने आईडेंटिटी और आपके एड्रेस प्रूफ में कोई भी वोलिडआईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड लगा सकते हैं।

Bank Account ओपन करने के लिए KYC की आवश्यकता होती है विभिन्न वॉलिट सेवाएं फिलिपकार्ड, पेटीएम, फोन पे, आदि में केवाईसी करवाना आवश्यक है|

म्यूच्यूअल फंड अकाउंट में कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए भी KYC की जाती है गोल्ड खरीदने और लोन लेने के लिए भी KYC की प्रक्रिया होती है|

KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके लिए आपके सारे Personal Document मांगे जाते हैं जिसके आधार पर आपकी पहचान को सुनिश्चित किया जाता है|

KYC कराने का मुख्य उद्देश्य Money laundering किसी भी तरह की गैर कानूनी और धोखाधड़ी को रोकना है |

निष्कर्ष : KYC Document Meaning in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बैंक से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि KYC क्या है | KYC Full Form क्या है और KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे हैं |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *