नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में हम आपको मेडिकल फिल्ड की एक और उपयोगी जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आपने कभी अपना ब्लड टेस्ट करवाया होगा तो MCHC के बारे में जरुर सुना या पढ़ा होगा | अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है | आज हम अपनी पोस्ट में आपको बतायंगे कि MCHC क्या है | MCHC Full Form | MCHC Meaning in Hindi | MCHC होने के कारण | MCHC से बचने के लिए उपाय | MCHC टेस्ट रेट, आदि |
यह भी पढ़ें :
MCHC Full form in Hindi | MCHC in Blood Test in Hindi | MCHC Meaning in Hindi
दोस्तों सबसे पहले आपको बताते हैं कि MCHC की फुल फॉर्म क्या होती है | यह शब्द अंग्रेजी के चार शब्दों से मिलकर बना है | जिसमे चरों शब्दों के अलग अर्थ इस प्रकार है –
- M – Mean
- C – Corpuscular
- H – Hemoglobin
- C – Concentration.
अब अगर हम इन सबको मिलकर देखें तो MCHC का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Mean Corpuscular Haemoglobin Concentration” | .और हिंदी में MCHC (मचक) का मतलब होता है “कणिका माध्य हीमोग्लोबिन सांद्रता”
MCHC Ka Hota Hai | MCHC Meaning in Hindi | MCHC Normal Range in Hindi
य़े एक सिंगल रेड ब्लड सेल में मौजूद हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा का माप हैं । हेमोग्लोबीन आपके रेड ब्लड सेल में मौजूद एक प्रोटिन होता हैं जो आपके टिश्यू में ऑक्सिजन पहुँचाने का काम करता हैं । MCHC ब्लड टेस्ट , CBC ब्लड टेस्ट का एक हिस्सा होता हैं | जब आपका डॉक्टर आपको CBC टेस्ट कराने के लिए बोलता हैं तो उसी CBC में MCHC का टेस्ट भी किया जाता हैं | और MCHC की वेल्यू एक स्वास्थ्य आदमी में 32-36 g/dl हैं ।
MCHC कम होने के कारण (Blood Report Me MCHC Kya Hota Hai)
अगर य़े वेल्यू 32 से कम हैं तो इसके होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-
- आयरन की कमी से होने वाला अनीमिया।
- थैलीसिमिया
- अत्यधिक थकान होना जो हमेशा बनी रहती हैं ।
- सांस फूलना ।
- त्वचा के रंग का पीला होना ।
- चक्कर आना ।
- आसानी से चोट लगना ।
- कमजोरी ।
- स्टैमिना की कमी होना ।
MCHC से बचने के लिए उपाय
सबसे अच्छा तरीका हैं MCHC से बचने के लिए की आप अनीमिया होने से बचे इसके लिए आपको जैसे-
- पालक
- सोयाबीन
- हरे मटर
- अंडे
- चिकन
य़े सब अपनी डाइट में आपको लेना चाहिए।
जिस चीजों में विटामिन B6 ज्यादा होता हैं जैसे-
- केले
- शकरकंदी
- और पालक ।
अगर आपका MCHC का लेवेल 36 से ज्यादा हैं तो इसके कारण हैं जैसे-
Autoimmune Hemolytic Anemia –
इस रोग में आपके शरीर में ऐसे एंटीबॉडी पैदा होते हैं जो आपके ही रेड ब्लड सेल में हमला कर देते हैं इसके भी कई लक्षण होते हैं जैसे-
- कमजोरी
- पीलापन
- छाती में दर्द होना
- बेहोश हो जाना
- अत्यधिक थकान
- पीलिया
- स्प्लीन का आकार बढ़ जाना -जिसके कारण आपको पेट में परेशानी होती हैं ।
Hereditary Spherocytosis –
एक आनुवंशिक रोग हैं जिसमें रेड ब्लड सेल प्रभावित होते हैं इसके लक्षण हैं जैसे-
- अनीमिया
- पीलिया
- स्प्लीन का आकार बढ़ना ।
- पित्त के थैली में पथरी होना ।
MCHC टेस्ट रेट (मचक ब्लड टेस्ट रेट)
इस MCHC टेस्ट कराने का प्राइस या रेट हैं 150 से 200 रुपए। य़े हर लेब में इनका रेट अलग -अलग हो सकता हैं ।
निष्कर्ष : MCHC Full Form in Medical
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल की फिल्ड में एक महत्वपूर्ण टर्म है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि MCHC क्या है (मचक इन हिंदी) | MCHC Full Form | MCHC Meaning | MCHC होने के कारण | MCHC से बचने के लिए उपाय | MCHC टेस्ट रेट, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें | पैसा कमाने वाले गेम | पैसा कमाने वाले एप |