UPHC Full Form | UPHC Full Form in Hindi

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है | आज हम आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित एक और महत्वपूर्ण शब्द UPHC किए शानदार जानकारी देने जा रहे हैं | जो लोग इस फिल्ड से जुड़े हैं वह इसके बारे में जरुर जानते होंगे | लेकिन जो लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं उन्हें आज की पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि UPHC क्या है | UPHC Full Form (UPSC Ka Full form) | PHCS Full Form,  UPHC का जनसंख्या कवरेज | UPHC का महत्व और उसके उदेश्य, आदि |

UPHC Full Form

UPHC फुल फॉर्म | UPHC Full Form in Hospital | PHC FULL FORM

सबसे पहले आपको बता दें कि UPHC दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला है U और दूसरा है PHC. जहाँ U का मतलब URBAN होता है और PHC का मतलब या फुल फॉर्म “Primary Health Centre” होता है. और अगर हम दोनों शब्दों को मिलकर देखें तो UPHC का मतलब या फुल फॉर्म होती है “Urban Primary Health Centre” (अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर) | और हिंदी में UPHC का मतलब होता है “शहरी प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र” ।

UPHC Means | UPHC Meaning in Hindi

वर्ष 2013 में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) को अलग मिशन के रूप में शुरू किया गया था जिसका एक उदेश्य था शहरो में गरीबो , विशेष रूप से झुग्गीवासियों और अन्य बस्तियों में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य में सुधार लाना ।
UPHC के आकार, कार्यो, अम्बुलेंस देखभाल, सीमित कर्मचारियों, और बुनियादि ढाँचे, पर ध्यान केंद्रित करने के मामलों में पारंपरिक ग्रामीण पीएचसी से थोड़ा अलग होता है ।

UPHC का जनसंख्या कवरेज | UPHC Population Coverage

हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जनसंख्या कवरेज के तहत बनाया जाता है ताकि सीमित जनसंख्या के आधार पर स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्रदान कराया जाए । UPHC की जनसंख्या पचास से साठ हजार की आबादी पर होता है । बड़े-बड़े शहरों में पांच से छह यूपीएचसी के लिये शहरी समुदायिक केंद्र (यू सीएचसी) होता है । 10,000 आबादी वाले लोगो के लिये एक सहायक नर्सिंग मिडवाइव्स (ए एन एम) उपलब्द्ध होती है ।

UPHC का महत्व | Importance of UPHC

शहर में रहने वाले लोग जरूरी नही है की सारे आमिर हो और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिये बड़े बड़े अस्पताल ही जाए ।
शहर में रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों एवं बस्तियों के लोग बड़े -बड़े अस्पताल नही जा सकते है इस वजह से शहरों में बसे लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े लाभ को देने के लिये एक सीमित जनसंख्या पर एक UPHC बनाया गया है ताकि गरीब लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बन सके और स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का उपचार करा सके ।

UPHC के उदेश्य | AIM of UPHC

UPHC के कुछ प्रमुख उदेश्य इस प्रकार है जैसे-
• गर्भ धारण करने से और बच्चा होने तक का पूरा ख्याल रखना ।
• गर्भवती महिला को समय-समय पर टीकाकरण के लिये प्रेरित करना ।
• गर्भवती महिला को अच्छे और पौष्टिक भोजन के बारे में बताना एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान देना ।
• गर्भवती माता का प्रसव सरकारी अस्पताल में करना ताकि बच्चें और माँ दोनो स्वास्थ्य रहे ।
• सुनिश्चित रेफ्रेल लिंक स्थापित करना ।
• सेवा वितरण की निगरानी करना और गुणवत्ता में सुधार के लिये एक प्रक्रिया स्थापित करना ।

UHWC Ka Full Form V/s U P H C Full Form

कई बार एक शब्द कि शोर्ट फॉर्म दूसरे जैसी लगती है ऐसे ही UPHC कि शोर्ट फॉर्म UHWC कि तरह भ्रम पैदा करती है. और UHWC Ka Full Form भी बिलकुल अलग होता है. हम आपको बता दें कि UHWC Ka Full Form होता है “Union of Health Work Committees” . और UHWC का हिंदी में मतलब होता है “स्वास्थ्य कार्य समितियों का संघ” .

निष्कर्ष : UPHC फुल फॉर्म | UPHC Full Form

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल के फिल्ड में बहुत उपयोग में लाया जाता है
| | आज की पोस्ट में हमने जाना कि UPHC क्या है | UPHC Full Form in Hindi (UPSC Ka Full form) | UPHC का जनसंख्या कवरेज | UPHC का महत्व और उसके उदेश्य, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *