नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म सेक्शन में आपका स्वागत है | आज हम आपको मेडिकल फिल्ड के एक और महत्वपूर्ण शब्द OPV के बारे में बताने जा रहे है | हम जब किसी अस्पताल में जाते हैं तो हमें कई प्रकार के शब्द सुनने को मिलते हैं | लेकिन हमें उनका मतलब नहीं पता होता | ऐसा ही यह शब्द है OPV | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि OPV क्या हैं | ओपीवी का फुल फॉर्म (OPV Full Form) | OPV के प्रकार | OPV का इतिहास | OPV कब दिया जाता हैं | पोलियो के लक्षण | अडल्ट व्यक्ति को OPV कब दी जाती है, आदि |

ओपीवी का फुल फॉर्म | OPV Vaccine Full Form in Hindi | OPV Ka Full Form in Hindi
दोस्तों OPV शब्द तीन अंग्रेजी के शब्दों से मिलकर बना एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनों शब्दों के अलग होते हैं | जो इस प्रकार है-
- O- ORAL
- P- POLIOVIRUS
- V- VACCINE
अब तीनों शब्दों को मिलकर देखें तो OPV का मतलब या OPV का फुल फॉर्म होता है “ORAL POLIOVIRUS VACCINE” (ओरल पोलियोवायरस वैक्सीन) |
OPV क्या हैं | What is OPV Vaccine | OPV Vaccine in Hindi
य़े एक तरह की वेक्सीन हैं जो पोलियो बीमारी नामक बीमारी से बचाता हैं । य़े एक गंभीर और मरे हुए संक्रमण बीमारी हैं जो एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकती हैं और इंसान के मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को प्रभावित कर उसको लकवाग्रस्त कर सकती हैं ।
OPV कितने तरह की होती हैं | Types of O P V Vaccine
य़े दो तरह की होती हैं-
• IPV (Inactivated polio virus)
• OPV (Oral polio vaccine)
IPV को हम इंजेक्शन के रूप में भी ले सकते हैं । और OPV को हम ड्रॉप्स के रूप में मुँह से भी ले सकते हैं ।
OPV का इतिहास | Polio Vaccine Inventor
सबसे पेहले जोन्स सालक (Jonas salk) के द्वारा 1955 में इसका विकास किया गया ।शुरुवात में इसका इस्तेमाल इंजेक्शन के रूप में किया गया था | परंतु 1961 में अल्बेर्ट सेबिन (Albert sabin) के द्वारा दवा के रूप में व्यवहार में लाया गया था ।
OPV कब दिया जाता हैं | Polio Vaccine Schedule
WHO के अनुसार इसकी मान्य 4 डोज़ बनाए गए हैं ।
1 डोज़ -जन्म के समय,
2 डोज़- 6 हफ्ते में,
3 डोज़- 10 हफ्ते में,
4 डोज़- 14 हफ्ते में
इसकी डोज़ 5 साल तक के बच्चें को दिया जाता हैं ।
पोलियो के लक्षण क्या क्या हो सकते हैं |
अगर आपको नीचे दिये गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए जैसे-
• हल्का बुख़ार का होना
• पेट दर्द होना
• शोच करते वक्त तकलीफ होना ।
• अनियमित उल्टी या दस्त का लगना ।
• पीठ में दर्द होना ।
• पेट का फूलना
• गर्दन में जकड़न का होना ।
• मांसपेशियों का ढीलापन और अंगो में दर्द होना ।
• चिड़चिड़ापन का होना ।
अडल्ट व्यक्ति को OPV कब लगती है | Adult OPV Time
बहुत से ऐसे अडल्ट यानि बड़े होते हैं जिनको पोलियो वेक्सीन की जरूरत नही पड़ती क्यूंकि उन्होने बचपन में ही टीकाकरण लगवा लिया होता हैं । पर 3 समूह के ऐसे अडल्ट को य़े टीकाकरण ले लेना चाहिए जैसे-
• अगर आप एक ऐसे देश में यात्रा कर रहे हो जहाँ टीबी का संक्रमण ज्यादा हो ।
• अगर आप हैल्थ वर्कर हो और टीबी से ग्रस्त मरीजों की देखभाल कर रहे हो ।
• या आप लेब में काम कर रहे हो और टीबी से ग्रस्त मरीजों का आप सेंपल लेते हो ।
इन अब कंडीशन में आपको अपने डॉक्टर्स से परमर्श करके ले लेना चाहिए।
निष्कर्ष : OPV Full Form in Hindi | OPV Ka Full Form
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल फिल्ड से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि OPV क्या हैं | OPV Full Form | OPV के प्रकार | OPV का इतिहास | OPV कब दिया जाता हैं | पोलियो के लक्षण | अडल्ट व्यक्ति को OPV कब दी जाती है, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :
स्पेशल लिंक
पैसे कैसे कमायें | Paisa Kamane Wala Game | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं |
पैसे कमाने के तरीके | पैसे कमाने वाले एप | वर्क फ्रॉम होम जॉब्स |
Mega Famous Instagram | Expert Kamai App | घर बैठे ऑनलाइन जॉब |