PFMS फुल फॉर्म इन हिंदी (PFMS Full Form in Hindi)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म पोर्टल में आज हम PFMS Full Form की जानकारी देने जा रहे हैं | जैसा की आप जानते होंगे की सरकार देश के जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा कोई योजना या स्कीम लती रहती है | लेकिन भ्रष्टाचार के कारण उस योजना का पूरा लाभ लोगों तक नहीं पहुँचता है | इसीलिए इस बार सरकार एक PFMS सिस्टम लेकर आई है | आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कि  PFMS Kya Hai | PFMS Full From (PFMS ka full form )| PFMS कैसे काम करता है | PFMS द्वारा भेजे जाने वाली सब्सिडी | PFMS के लाभ, आदि |

यह भी पढ़ें :

पीएफएम्एस का फुल फॉर्म (Full form of PFMS)

दोस्तों की PFMS जानकारी डिटेल में जानने से पहले आपको बता दें कि PFMS का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Public Financial Management Service” | और हिंदी भाषा में PFMS को “सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा” कहते हैं |

 पीएफएमएस क्या है (PFMS Meaning in Hindi)

PFMS एक ऐसा सिस्टम है जिसकी की मदद से यूजर्स सरकार के द्वारा दी जा रही Subsidy और इससे जुड़ी अन्य धन लाभ को सीधे यूजर्स के बैंक खाते में डाला जाता है| यह भारतीय सरकार की तरफ से अच्छा तरीका है| PFMS की मदद से धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैस मामलों को रोका जा सकता है केंद्र सरकार द्वारा यूजर्स को धन राशि दी जाती है जो यूजर्स के बैंक अकाउंट में सीधे सरकार द्वारा डाला जाता है|

 PFMS कैसे काम करता है (PFMS Kaise Kam Karta Hai)

PFMS एक प्रकार का Software है| जो भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है | जिसमें सरकार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का Details होता है जिसे सरकार द्वारा समय-समय पर अपडेट करना होता है| इस काम को भारत का Planning Commissionनीति आयोग‘ करता है| जब सरकार द्वारा किसी योजना सब्सिडी का धन लाभ लोगों के खातों में पहुंचाना होता है उसके लिए सबसे पहले सरकार के नीति आयोग द्वारा Beneficiary लाभार्थियों की सूची बनाई जाती है सभी लाभार्थियों के बैंक डिटेल्स की List निकालकर एक साथ सभी के खातों में लाभ का पैसा डाल दिया जाता है|

PFMS Full Form

 PFMS द्वारा भेजे जाने वाली सब्सिडी

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ |
  2. सरकार द्वारा दिए जाने वाले गैस सिलेंडर पर सब्सिडी|
  3. वृद्धा पेंशन योजना का पैसा|
  4. किसान को दिया जाने वाला कर्ज माफी के पैसे|
  5. स्टूडेंट को दी जाने वाली स्कॉलरशिप (PFMS Scholarship)|
  6. मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का पैसा|

PFMS के फायदे (Benefits of PFMS)

  • PFMS के आने से आम जनता को सब्सिडी के पैसे के लिए किसी विभाग के चक्कर नहीं लगाने पढ़ते है|
  • जो सब्सिडी के लाभार्थी है उन्हें Direct कि अपने बैंक खाते में पैसे मिल जाते हैं|
  • PFMS के आ जाने से कंप्यूटर के एक Click मात्र से सारा काम हो जाता है|

निष्कर्ष : PFMS Kya Hai

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण PFMS की शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि PFMS Kya Hai | PFMS Full From (P F M S ka full form )| PFMS कैसे काम करता है | PFMS द्वारा भेजे जाने वाली सब्सिडी | PFMS के लाभ, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *