P H D का फुल फॉर्म : PhD Full Form in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ऑनलाइन जॉब अलर्ट की फुल फॉर्म कैटेगरी में आपका स्वागत है. हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट में हमेशा कुछ ना कुछ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी अपडेट करते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको एक उच्च डिग्री की जानकारी दे रहे हैं. आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे की PHD का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of PhD in Hindi).

PhD Kya Hai (Full Form of PhD in Hindi)

PHD का हिंदी में मतलब होता है “डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी” और पीएचडी का इंग्लिश में फुल फॉर्म (Full form of PhD Degree) होता है Doctor of Philosophy. इसी हम सिंपल भाषा में PHD कहते हैं| एक उच्च यानी हाईएस्ट डिग्री कोर्स है जो पूरे 3 साल का होता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके नाम के आगे (Dr.) लगाया जाता है यह एक  doctoral degree है |

phd full form

अगर आपको किसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर या लेक्चरर बनना है तो ऐसे में आपके पास यह डिग्री होनी चाहिए आप एक प्रोफेसर बन सकते हैं| आप चाहे तो रिसर्च या फिर एनालिसिस भी कर सकते हैं आपके पास किसी एक सब्जेक्ट का पूरा ज्ञान होना चाहिए जिसमें आप एक्सपर्ट हो|

पीएचडी करने से पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और उस कोर्स में आपके मार्क्स ज्यादा हो|

पीएचडी करने से पहले यह बातें रखें ध्यान

जिस भी सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट हो जो भी सब्जेक्ट आपने 12 में पास की है उसी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पूरी करें | साथ ही मास्टर डिग्री भी उसी सब्जेक्ट में पूरी करें ताकि आपको पीएचडी करने में किसी भी तरह की कोई भी प्रॉब्लम ना हो |

पीएचडी के लिए योग्यता क्या चाहिए ?

( Eligibilty criteria for ph.d Degree course )

• आपकी ग्रेजुएशन पूरी  होनी चाहिए |

• मास्टर डिग्री पूरी होनी चाहिए |

• कम से कम 55 % या 60% मार्क्स होने चाहिए| 

पीएचडी कोर्स करने के फायदे ?

• पीएचडी यानी डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी करने से पहले आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है |

• किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लिटरेचर की पोस्ट के लिए पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य होती है| 

• पीएचडी किसी एक खास टॉपिक पर की जाती है जिस सब्जेक्ट में आप पीएचडी करोगे आप उस सब्जेक्ट के एक्सपर्ट कहलाओगे | 

• यह एक उच्च स्तरीय डिग्री होती है पीएचडी करने के बाद बड़ी जॉब के लिए अप्लाई करने पर इलेक्शन होने की संभावना काफी रहती है| 

• पीएचडी पूरी होने के बाद आप अपने एचडी टॉपिक पर रिसर्च कर सकते हैं

निष्कर्ष : Full form of Phd in English

दोस्तों आज की पोस्ट “PhD Full Form – P H D ka Full Form in Hindi” में हमने आपको एक ऐसी डिग्री के सम्बन्ध में जानकारी देने की कोशिश की है. जिसका सपना सभी होनहार छात्र देखते हैं. आज की पोस्ट में आपने जाना की PHD क्या है (phd degree meaning in Hindi) PHD Full Form क्या है, phd degree meaning in hindi, phd degree meaning in hindi.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *