पीपीई फुल फॉर्म : PPE Full Form in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज हम अपने फुल फॉर्म पोर्टल में एक ऐसे शब्द की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी चर्चा कोरोना महामारी में बहुत बार की जा रही है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि PPE क्या है | पीपीई फुल फॉर्म | PPE Full Form | PPE Kit Full Form | PPE Kit  क्यों जरूरी हैं | PPE किट में क्या क्या आता हैं?

दोस्तों कोरोना काल में सबसे ज्यादा हमारी सहायता डॉक्टर और नर्स करते हैं | और उनकी सुरक्षा करना बहुत जरुरी है | जिसके लिए ही PPE Kit बनाई गई है | इस किट में ऐसे बहुत सारे सामान होते हैं जिनसे कोई भी व्यक्ति किसी भी वायरस से सुरक्षित रह सकता है | इस किट के बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए | क्योंकी आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में और नौकरी के इंटरव्यू में इसके बारे में जरूर पुछा जायगा |

PPE Full Form

P P E Ka Full Form in Hindi (Full form of PPE Kit)

PPE Kit के बारे में अधिक जानने से पहले आपको बता दें कि PPE अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिलकर बना एक शोर्ट फॉर्म है | जिसमें तीनों शब्दों के अर्थ इस प्रकार हैं –

  • P- personal, पर्सनल
  • P- protective ,प्रोटेक्टटीव
  • E- equipment, एक्विपमेंट

तीनो शब्दों को मिलाकर समझे तो PPE Kit Full Form होती है “Personal protective equipment” | और PPE का हिंदी में मतलब होता है “स्वयं सुरक्षा उपकरण“।

PPE किट को कौन कौन इस्तेमाल कर सकता हैं |

PPE कीट इसलिए बनया गया हैं की जो डॉक्टर और नर्सें, मरीजो की देख भाल कर रहा हैं उस दौरान किसी भी गंभीर बीमारी के शिकार ना हो जाए ।

PPE KIT क्यू जरूरी हैं?

PPE KIT पहले से ही जरूरी हैं ।
और अब पिछले साल से हो रहे कोरोना महामारी के चलते इसकी जरूरत अब और बढ़ गयी हैं ।
जो भी हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर हैं डॉक्टर ,नर्सें, वार्ड बॉय, आदि । उन सब के लिए PPE किट जरूरी हैं क्यूंकि कोरोना का वाइरस इतना खतरनाक हैं कि हर कोई आज इससे संक्रमित हो सकता हैं ।

PPE किट में क्या क्या आता हैं

क्योंकि कोरोना का वायरस बहुत अधिक घटक है इसीलिए इससे अपने आप को बचाने के लिए हमें अपने बॉडी पर बहुत पावरफुल सुरक्षा कवच लगना होता है | इस PPE Kit में ऐसे सभी सुरक्षा कवच होते हैं जो हमारे शरीर को ढक लेते हैं और वायरस को अन्दर नहीं जाने देते | इस किट में यह सभी सामान शामिल होता है :

• मास्क
• ग्लव्स(दस्ताने)
• गाउन
• रबर के जूते
• फेस शिएल्ड या फेस कवर
• चश्मा
• शु कवर
• हेड कवर आदि ।

इन सब उपकरण का उपयोग हमारे मेडिकल फ्रंट लाइन वारियर इस्तेमाल करते हैं ताकि कोई भी संक्रमण बीमारी से बच सके।

PPE का इस्तेमाल अब इसलिए जरूरी हो गया हैं क्यूंकि कोरोना महामारी इतना भयंकर रूप ले चुकी हैं कि सब इसकी चपेट में आ रहे हैं खास तौर पर हमारे मेडिकल स्टाफ जो दिन रात कोविंद मरीजो कि देख रेख कर रहे हैं, उनको ज्यादा डर हैं कोरोना का । उनके लिए PPE किट बहुत जरूरी हैं ।

PPE किट को कितने लेवेल के लिए बनया गया हैं?

यह PPE किट 4 लेवेल के लिए तैयार किया गया हैं ।

  1. लेवेल ऐ
  2. लेवेल बी
  3. लेवेल सी
  4. लेवेल डी

इसमे रेस्पिरेटरी सिस्टम से लेकर जूतों तक के लिए कवर का इस्तेमाल किया जाता हैं । य़े किट वाइरस को मानव शरीर के संपर्क में आने से बचाव करता हैं या य़े कहा जाए कि य़े किट के अंदर वाइरस जा ही नही सकता । इसलिए PPE किट बहुत जरूरी हैं ।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है कोरोना जैसी महामारी में बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है  | | आज की पोस्ट में हमने जाना कि PPE क्या है | PPE Full Form | PPE Kit Full Form | PPE Kit  क्यों जरूरी हैं | PPE किट में क्या क्या आता हैं?

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *