Quarantine Meaning in Hindi : होम क्वारंटाइन मीनिंग इन हिंदी

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों | जैसा की आप जानते हैं कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनियां में हाहाकार मचा रखा है | और इस महामारी के चलते कुछ शब्द हमारे जीवन में नए हैं हैं | उनमे से एक शब्द है Quarantine | आजकल ख़बरों में और आस पास के माहोल में यह शब्द बहुत सुना जाता है और बोला जाता है | लेकिन बहुत सारे लोग इसका सही मतलब अब भी नहीं जानते | और इन्टरनेट पर सर्च करते रहते हैं | इसीलिए आज की पोस्ट में हम  आपको बतायंगे कि Quarantine का मतलब क्या होता है  | Quarantine Meaning in Hindi | Self Quarantine  या Home  Quarantine क्या होता है |

quarantine meaning in hindi

QUARANTINE का मतलब हिन्दी में (Quarantined Meaning in Hindi)

दोस्तो क्वारंटाइन (Quarantine) शब्द  अंग्रेजी भाषा का एक महत्वपूर्ण शब्द है | Quarantine का मतलब होता हैं
“संगरोध” या संगरोध करना या या अलग करना । यह शब्द कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रयोग में लाया जाता है |

संगरोध या अलग करना – कैसे अलग करना ?

पहले जब अस्पताल बनता था तो उस उन वार्डो के साथ अलग से एक आइसोलेशन रूम भी बनते थे | जहाँ उन मरीजो को रखा जाता था जो मरीज बहुत संक्रिमत होते थे जैसे –

• स्वाइन फ्लू ।
• ऐड्स ।
• हेपटाइटिस वाले मरीज ,

यह सभी मरीज नॉर्मल मरीजो को संक्रिमित कर सकते थे । इसीलिए उन मरीजों को अलग आइसोलेशन रूम में रखा जाता था |  और इन मरीजो कहते थे  कि आइसोलेट कर रखा हैं । या औरों से अलग रखा हुआ हैं ।

इसी तरह आजकल कोरोना के मरीजो को अलग रखा जाता हैं | क्यूंकि कोरोना का वाइरस इतना घातक हैं कि किसी को भी संक्रमित कर सकता हैं । इसलिए कोरोना के मरीज को क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाता हैं ।

क्वारंटाइन रखने का फायदा (Benefits of Quarantine)

दोस्तो ऊपर आपको बता दिया हैं कि इसका मतलब क्या होता हैं । अब बताते हैं कि इसका फायदा क्या होता हैं | देखिए आजकल कोरोना महामारी में मरीजो को अलग रखने के लिए बोला जा रहा हैं । वो इसलिए क्यूंकि इसका वाइरस इतना घातक हैं कि हर कोई आज इससे संक्रमित हो रहा हैं ।

तो ऐसे में ज्यादा जोर दिया जा रहा है कि अगर कोई भी इससे संक्रमित हो रहा हैं तो उसको अलग से रखा जाए, ताकि उसके संपर्क में कोई दूसरा आदमी ना आ सके ।

इसके फायदे य़े हैं कि-

• संक्रमित व्यक्ति दूसरे स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में नही आएगा।
• और संक्रमित आदमी से कोरोना का वाइरस फैलेगा नही ।
• क्यूंकि वाइरस को संक्रमण फैलाने के लिए एक शरीर चाहिए होता हैं । जो उसको मरीज को अलग करके और किसी के संपर्क में ना आकर मिलेगा नही ।

होम क्वारंटाइन (Quarantine) क्या हैं (Self Quarantine or Home Quarantine)

होम क्वारंटाइन या Self Quarantine भी बिल्कुल ऐसा ही हैं , लेकिन इसमें मरीज को हॉस्पिटल में ना रखकर घर में किसी अलग रूमे में रखा जाता है | ताकि उससे कोई स्वस्थ व्यक्ति बीमार ना पढ़े । और उसका खाना पीना और दवाई उसी के रूम में दिया जाता हैं । ताकी वो जल्दी से ठीक हो सके ।

निष्कर्ष : Meaning of Quarantine in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो कोरोना महामारी से बचने के लिए बहुत उपयोग किया जाता है | | आज की पोस्ट में हमने जाना कि Quarantine का मतलब क्या होता है  | Quarantine Meaning in Hindi | Self Quarantine  या Home  Quarantine क्या होता है |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

Read Also

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *