आरसीटी फुल फॉर्म | RCT Full Form in Dental

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म सेक्शन में हम आज आपको दांतों से जुड़े एक महत्वपूर्ण इलाज की जानकारी देने जा रहे हैं | जैसा की आप जानते हैं कि आजकल हम बहुत कुछ खाते रहते हैं और हमारे दांतों में बहुत सी बीमारियाँ लग जाती हैं | अगर हमने इनका इलाज नहीं किया तो हमारे दांत खराब हो जाते हैं | आज हम आपको दांतों के RCT इलाज के बारे में बता रहे हैं | आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ पायंगे कि RCT क्या है | RCT Full Form in Dental | RCT Meaning | RCT कब कराया जाता है | RCT का इलाज मे क्या होता है |RCT क्यों किया जाता है | RCT कराने का रेट कितना हैआदि |

RCT Full Form in Dental

RCT Full Form in Hindi |  RCT Ka Full Form | RCT Full Form in Medical

दोस्तों RCT का मतलब या फुलफॉर्म “Root Canal Treatment” होता है और हिंदी में RCT का मतलब “रूट कैनाल उपचार” है। इसे हम  रूट कैनाल थेरेपी (Root Canal Therapy = RCT) भी कहते है |

RCT Kya Hota Hai | RCT Meaning in Hindi | RCT Kya Hota Hai

Root Canal Treatment एक प्रकार के दांतों का इलाज है, जिसमें दांतों के संक्रमण को रोकने और बचाव के लिये किया जाता है । यह एक दांत के बीच में संक्रमण होने पत इलाज करने की एक दंत प्रक्रिया है। संक्रमित पल्प को हटाने और दांत को बचाने के लिए RCT किया जाता है।

रूट कैनाल क्या होता है | What is Root Canal in Hindi

हमारे दांतो मे तीन परत होती है और दो परतें तो सॉलिड या ठोस होती है और तीसरी परत जो होती है वो नरम उर मुलायम होती है और बहुत अन्दर होती है | और ठोस वाली परतें खाना चबाने मे मदद करती है और तीसरी और मुलायम परत के अन्दर दाँत का पल्प होता है जो सॉफ़्ट टिश्यू होता है जिसमें नर्व और रक्त वाहिका होती है जो दांतो के मसूड़ों को रक्त पहचाने का काम करती है । यही पल्प क्राउन के साथ पल्प कैनाल मे भी उपस्थित होते है । और रूट कैनाल में एक टयूब होती है जो दांतो के जड़ में मौजूद होती है अगर कभी दांतो में कीड़ा लग जाये और इसका इलाज ना कराया जाये तो इसका इन्फेक्शन जड़ तक पहुँच सकता है ।

RCT कब कराया जाता है | R C T Kab Karvate Hain

RCT कराने का संकेत है जैसे-

• दांतो मे सड़न होना।
• दांतों के हड्डी मे किसी तरह का फ्रैक्चर का होना।
• दांतो के पल्प मे इन्फेक्शन होना आदि ।

RCT का इलाज मे क्या होता है | RCT Ka Ilaz Kya Hota Hai

रूट कैनाल ट्रीटमेंट करने के दौरान दांतों के जड़ से नर्व और संक्रमित पल्प को निकाल दिया जाता है।फिर इसके बाद दांतों के जड़ की सफाई करके उसे सील कर दिया जाता है ।

RCT क्यों किया जाता है और क्यों जरुरी है ?

RCT इसलिये किया जाता है क्योंकि दांतो का संक्रमण पुरे दांतों तथा उनके जबड़ों मे भी फैल सकता है ।और इससे मरीज की हालत बहुत गम्भीर भी हो सकती है । इसलिये दांतो के संक्रमण को रोकने के लिये ओर रूट कैनाल को भरने के लिये ये RCT किया जाता है ।

RCT कराने का रेट कितना है | Cost of RCT

RCT कराने का रेट भारत में हर क्लिनिक का अपना रेट होता है | पर फिर भी एक दाँत का इलाज करवाने का खर्चा एवरेज 6000 से 8000 रु  तक हो सकता है । य़े रेट हर राज्य का दूसरे राज्य से अलग हो सकता है ।

निष्कर्ष : आरसीटी फुल फॉर्म | RCT Full Form in Dental

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे इलाज के सम्बन्ध में बताया है जिसका इस्तेमाल मानसिक बिमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है  | आज की पोस्ट में हमने जाना कि RCT क्या है | R C T Full Form (RCT ka Full Form) | RCT कब कराया जाता है | RCT का इलाज मे क्या होता है |RCT क्यों किया जाता है | RCT कराने का रेट कितना हैआदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *