सीएफटी फुल फॉर्म | CFT Full Form

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग कैटेगरी में आज हम आपको मेडिकल फिल्ड के एक और महत्वपूर्ण शब्द CFT के बारे में बताने जा रहे हैं | आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ पायंगे कि CFT क्या है | CFT Ka Full Form | CFT Test in Hindi | CFT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | Complement Fixation क्या है |  CFT के फायदे, आदि |

CFT Full Form

CFT Full Form in Hindi | CFT Blood Test in Hindi | CFT Kya Hota Hai

सबसे पहले आपको बता दें की CFT का मतलब या फुल फॉर्म होता है “Complement Fixation Test” | और हिंदी में इसको कहते है “पूरक निर्धारण टेस्ट” ।

CFT Kya Hota Hai | CFT Meaning in Hindi | CFT Test in Hindi

यह किसी भी व्यक्ति के रक्त/ब्लड में सीरम में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले प्रमुख परीक्षणों से एक हैं । इसका उपयोग संक्रमण का पता लगाने के लिए किया जाता हैं

इसका पता पहले वस्सेरमेन ( Wasserman) नें 1909 में किया था इसका उपयोग हम syphilis का पता लगाने लिए करते हैं जिसे wasserman टेस्ट भी कहते हैं ।

कोम्प्लेमेन्ट (complement) एक तरह का प्रोटीन हैं जो हमारे सामान्य रक्त सीरम में मौजूद होता हैं य़े एंटीजन और एंटीबॉडी कॉंप्लेक्स कों जोड़ कर रखता हैं जब एंटीजन और एंटी बॉडी का रिक्शन होता हैं ।

Complement Fixation क्या होता हैं

जब एंटीबॉडी और एंटीजन कों complement जुड़ जाता हैं तो उसको ही complement fixation कहते हैं आपको इतना पता चल गया होगा की complement कभी भी किसी सिंगल फ़्री Antigen और फ्री Antibodies के साथ जुड़ता नही है उसको जुड़ने के लिये antigen और antibodies चाहिये ।

CFT के फायदे क्या हैं | Benefit of CFT

इसके कुछ फायदे हैं जैसे-

• य़े टेस्ट बहुत बड़े जनसंख्या और कम में भी वायरल और बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन का उसी समय में पता कर देता हैं ।
• य़े एक बहुत सस्ता और सरल टेस्ट हैं ।

इसको Wassermann Reaction भी कहते हैं ।

निष्कर्ष : CFT Full Form in Hindi | CFT Blood Test in Hindi

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द CFT की जानकारी दी है  | आज की पोस्ट में हमने जाना कि CFT क्या है | C F T Full Form | CFT टेस्ट Meaning | CFT टेस्ट क्यों किया जाता हैं | Complement Fixation क्या है |  CFT के फायदे, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *