इंस्टाग्राम कैप्शन कैसे लिखें ? (Instagram Pe Ccaptions Kaise Likhe)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

अगर आप इन्स्टाग्राम पर follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको आज कि पोस्ट “Short Captions for Instagram Post” एक बार जरुर पढनी चाहिए. इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में अनगिनत लोगों के द्वारा किया जाता है। इंडिया में भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 23 करोड़ से ज्यादा ही है। खास तौर पर प्रोफेशनल लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया जाता है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर हमें एक खाली बॉक्स मिलता है जिसमें हमें कैप्शन लिखने के लिए कहा जाता है। हालांकि यह हमारी इच्छा है कि हम कैप्शन लिखे या ना लिखें। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि, आखिर इंस्टाग्राम पर कैप्शन कैसे लिखते हैं। ऐसे लोगों को हम इस आर्टिकल में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कि “इंस्टाग्राम कैप्शन कैसे लिखें” अथवा “इंस्टाग्राम पर कैप्शन कैसे लिखते हैं।”

Short Captions for Instagram Post

इंस्टाग्राम कैप्शन कैसे लिखें (Instagram Par Write a Caption Kya Likhe)

इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखने के लिए सबसे पहले मोबाइल में इंटरनेट चालू करने के बाद इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना होता है। उसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करके पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद फोटो या वीडियो का चुनाव करके ऊपर दिखाई दे रहे तीर वाले आइकन पर क्लिक करना होता है।

अब स्क्रीन पर कैप्शन लिखने का ऑप्शन आता है। यहां पर आप जो कुछ भी कैप्शन लिखना चाहते हैं उसे आप लिख सकते हैं और इंस्टाग्राम पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि बात यह आती है कि, आखिर इंस्टाग्राम कैप्शन किस प्रकार से लिखा जाता है, इसकी जानकारी पाने के लिए आगे आपको पढ़ना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर कैप्शन कैसे लिखते हैं | Instagram Captions Kaise Likhen

इंस्टाग्राम पर अगर आपको ग्रो कर्फ्ना है तो आपको प्रोफेशनल बनना होगा. और इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक आकर्षक कैप्शन लिखना बहुत जरुरी है. इसीलिए यहाँ इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आपको बताई गई है।

1. अपनी ऑडियंस को पहचाने

इंस्टाग्राम कैप्शन लिखने से पहले यह सोचे कि आप कौन सी ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हैं। यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़े प्रोफेशनल लोगों को टारगेट करना चाहिए, क्योंकि उनके पास खरीदारी करने के लिए बजट और समय दोनों ही होता है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया का इस्तेमाल पुरुषों की तुलना में महिला ज्यादा करती हैं। इसके अलावा अन्य लोगों के द्वारा भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आपको अपनी ऑडियंस की आवश्यकता और अपेक्षाओं के अनुसार इंस्टाग्राम कैप्शन लिखना चाहिए

2. अपने ब्रांड को पहचाने

यदि आप किसी स्पेशल ब्रांड से जुड़े हुए हैं और इसकी मार्केटिंग इंस्टाग्राम के माध्यम से कर रहे हैं तो आपको ज्यादा ऑफिशियल या फिर गंभीर भाषा में इंस्टाग्राम कैप्शन नहीं लिखना चाहिए। बल्कि कैप्शन कुछ इस प्रकार से होना चाहिए जो डायरेक्ट आपके ब्रांड से संबंधित हो। इससे आप जो कुछ भी मन में सोच कर ब्रांड से संबंधित कैप्शन लिख रहे हैं, उसकी पूर्ति हो सके।

3. इंस्टाग्राम कैप्शन की लंबाई | Short Captions for Instagram Post

इंस्टाग्राम यूजर अपने इंस्टाग्राम फीड के माध्यम से जल्दी से स्क्रोल करते हैं। ऐसे में यदि आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि आपका कैप्शन कितना लंबा होना चाहिए, तो बताना चाहते हैं कि, आपको इसे छोटा रखना चाहिए, ताकि एक नजर में ही पढने पर कैप्शन में क्या लिखा हुआ है, इसकी जानकारी ऑडियंस को प्राप्त हो सके। कैप्शन में आपको अधिक से अधिक 30 या फिर 40 शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।

4. कॉल टू एक्शन

इंस्टाग्राम पर आप जितनी भी पोस्ट करते हैं, उसका कोई ना कोई मकसद आवश्यक होता है। जैसे कि हो सकता है कि आप अपनी वेबसाइट पर जाने के लोगों को कह रहे हैं या फिर अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस की बुकिंग करने के लिए लोगों से आग्रह कर रहे हैं। इसके अलावा पोस्ट किसी यूज़र के साथ शेयर कर रहे हैं या फिर दोस्तों, परिवार वालों के लिए पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में आपको अपनी पोस्ट के लिए एक विशेष टारगेट कैप्शन लिखना चाहिए।

5. यूआरएल डाले

आप जानते हैं कि, इंस्टाग्राम पर आप लिंक पोस्ट नहीं कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी बायो में ही आपको वेबसाइट वाले बॉक्स में लिंक दर्ज करने की परमिशन है। यही वजह है कि, ऑप्टिमाइज इंस्टाग्राम प्रोफाइल बार-बार उनके लेटेस्ट वेबसाइट, कंटेंट, यूट्यूब वीडियो, प्रोडक्ट या ऑफर पर पहुंचने के लिए उस यूआरएल को अपडेट करते रहते हैं और फिर अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में उस लिंक की चर्चा करते हैं।

जैसे कि अगर आप एक प्रतियोगिता चला रहे हैं या फिर आप अपनी वेबसाइट के सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं, तो बस आपको लिंक को चेंज कर देना होता है और फिर लिंक से संबंधित फोटो इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से पोस्ट करनी होती है और कैप्शन में लिंक का संदर्भ देना होता है।

इंस्टाग्राम केप्शन के प्रकार (Caption Kya Hota Hai Instagram Par)

इंस्टाग्राम पर आज करोड़ों यूजर एक्टिव रहते हैं. और सबकी पसंद भी अलग अलग होती है. इसीलिए Instagram Captions भी कई प्रकार के लिखे जाते हैं. इसका उदाहरण हम इस टेबल से समझ सकते हैं : –

लड़कों कि पोस्ट के लिएCaptions for instagram for boys,
लड़कियों कि पोस्ट के लिएCaptions for instagram for girls,
प्यार मोहब्बत वाली पोस्टLove captions for instagram
अपना नजरिया शो करने के लिएAttitude captions for instagram
दोस्ती वाली पोस्ट के लिएFriends captions for instagram
उत्कृष्ट पोस्ट के लिएClassy captions for instagram
प्राकृतिक पोस्ट के लिएNature captions for instagram

FAQ : Short Captions for Instagram Post

Q. कैप्शन में क्या लिखते हैं | Caption Me Kya Likha Jata Hai

ANS. यदि आप इंस्टाग्राम कैप्शन की बात कर रहे हैं तो वहां पर आप अपने हिसाब से कुछ भी लिखने के लिए स्वतंत्र होते हैं। हालांकि अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पोस्ट पर वही कैप्शन लिखते हैं जो उनकी पोस्ट से संबंधित होता है।

Q. फोटो के लिए अच्छा कैप्शन कैसे लिखते हैं?

ANS. फोटो के लिए अच्छा कैप्शन लिखने का आईडिया आप आसानी से इंटरनेट पर सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। अगर संक्षेप में कहा जाए, तो फोटो जिस वस्तु से संबंधित है, उस वस्तु से संबंधित कैप्शन आपको लिखना चाहिए। जैसे अगर फोटो प्राकृतिक चीजों से संबंधित है, तो आप प्राकृतिक चीजों से संबंधित लाइन लिख सकते हैं।

Q. कैप्शन कैसे डालें?

ANS. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैप्शन डालने की प्रक्रिया अलग होती है। इंस्टाग्राम पर कैप्शन डालने के लिए इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करने के बाद पोस्ट वाले ऑप्शन पर चले जाएं और फोटो या वीडियो का चुनाव करें। अब खाली बॉक्स आएगा, उसमें आप कैप्शन डाल करके पोस्ट कर सकते हैं।

Q. इंस्टा कैप्शन में क्या लिखें?

ANS. इंस्टा कैप्शन में आप कोई शायरी लिख सकते हैं या कोई सुविचार लिख सकते हैं या फिर अपने मूड के बारे में बता सकते हैं अथवा आप कहीं पर घूमने गए हैं तो उस जगह की जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते हैं।

Q. इंस्टाग्राम कैप्शन क्या होता है?

ANS. इंस्टाग्राम कैप्शन एक लिखित डिस्क्रिप्शन या फिर एक्सप्लेनेशन होता है, जो आपके वीडियो या फिर फोटो से संबंधित होता है।

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *