TLC Kya Hai | TLC Full Form | TLC Test

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म कैटेगरी में आज हम TLC (टीएलसी) शब्द को विस्तार से समझेंगे | जो लोग मेडिकल फिल्ड से जुड़े हैं वो तो इसका मतलb जानते होंगे | लेकिन आम आदमी और मरीज TLC के बारे में अधिक नहीं जानते | इसिलीये आज की पोस्ट में हम आपको इसकी उपयोगी जानकारी देने जा रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि टीएलसी क्या होता है | TLC Full Form in Hindi | TLC Meaning | TLC Test | Normal TLC Value | TLC बढ़ने के कारण | TLC वेल्यू घटने के कारण | TLC Test Price, आदि |

TLC Full Form

TLC फुल फॉर्म इन मेडिकल ( T L C Full Form in Hindi | TLC Full Form Medical)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की TLC की Full Form होती है “Total leukocytes Count” या “Total leukocytes Capacity” या “Total Lung Capacity” | तथा TLC का हिंदी में मतलब होता है “कुल फेफड़ों की क्षमता”

टीएलसी टेस्ट क्या होता है | What is TLC Test in Hindi | TLC Meaning

ये WBC का ही दुसरा नाम है । WBC जो वाइट ब्लड़ सेल होती है उन्हें को TLC कहा जाता है ।जो हमारे ब्लड में मौजूद होते है ।

इसका नॉर्मल वेल्यू कितना होता है | TLC Range

जब आप CBC कराने जाओगे तो इसका एक स्टैंडर्ड वेल्यू दिया होता है 4000-11,000 cu mm.

TLC क्यो बढ़ता है | T L C Kyo Badta Hai

TLC अगर 11,000 से ज्यादा होता है तो आपको किसी तरह का इन्फेक्शन हो गया है जैसे वायरस या बैक्टेरिया के कारण ।हमारी बॉडी उससे लड़ने के लिए आंटिबॉडीस बनाती हैं और WBC आक्टिव हो जाती हैं ताकि उस वायरस या बैक्टेरिया से लड़ सके। जितना ज्यादा WBC उतना ज्यादा इंफेक्शन । जितना कम इंफेक्शन उतना कम WBC होगा ।

किन कारणों से TLC बढ़ता हैं | TLC Causes in Hindi

कुछ ऐसे कारण हैं जिससे TLC 11000 से ऊपर बढ़ जाता हैं जैसे-

• ट्य्फोइड
• अल्लेर्जीक समस्या
• गर्भवती महिलाओं में भी य़े बढ़ता हुआ देखा गया हैं ।
• चोट से होने वाले इंफेक्शन से ।
• जिम करने वाले लोगों के भी TLC बढ़ता हुआ देखा गया हैं ।

TLC की वेल्यू घटने का कारण क्या हैं | T L C Value Kam Kaise Kare

कुछ ऐसे भी कारण हैं जिसमें TLC 4000 से नीचे घटते हुऐ देखा गया हैं जैसे-

• कई बार य़े देखा गया हैं की हमारे बॉडी में इतना ज्यादा इंफेक्शन हो जाता हैं की कई बार WBC नष्ट होने लगता हैं अब WBC को बैक्टेरिया या वायरस नें नष्ट कर दिया हैं तो WBC कम पड़ने लग जाती हैं ।
• Autoimmune dieases में भी WBC कम हो जाता हैं ।
• कीमोंथैरपी – कन्सेर मरीज जो कीमोंथैरपी में होते हैं उन में भी WBC कम हो जाती हैं ।
• कई बार ऐसा होता हैं की हमारा शरीर WBC बना नही पाता हैं जैसे हमारे जो bone marrow होती हैं उसमें इंफेक्शन हो जाता हैं और य़े bone marrow WBC बनाना कम कर देता हैं ।अगर यही कम बनाएगा तो हमारे ब्लड में WBC कहाँ से आएगा ।
• और आजकल के माहौल में जो सब्जियाँ हम खाते हैं उनमें केमिकल मिलाया होता हैं इन पेस्टीसाइड की वजह से भी WBC कम हो जाता हैं ।

TLC जाँच का खर्चा | TLC Test Price | T L C Test Cost

अगर आप CBC कराते हो तो उसमें ही TLC होता हैं जिसका प्राइस हैं 200 -300 रुपए हैं ।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको मेडिकल के फिल्ड में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण शब्द TLC की जानकारी दी है  | आज की पोस्ट में हमने जाना कि TLC क्या है | TLC Full Form | TLC Meaning | TLC Test | Normal TLC Value | TLC बढ़ने के कारण | TLC वेल्यू घटने के कारण | TLC Test Price, आदि |

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *