चेक बुक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें : Checkbook Kho Jane Par Application

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

हम सभी को बैंक खाते की जरुरत होती है | और अगर हमें किसी को पैसा अधिकारिक रूप में देना होता है तो उसमें बैंक की चेक बुक बहुत काम आती है | इसलिए अधिकतर लोग बैंक खाता खुलवाते समय चेक बुक जरुर लेते हैं | लेकिन कई बार हमसे चेक बुक खो जाती है तो हमें उसकी जानकारी बैंक को देने होती है | जिससे उस कोई बुक का कोई दुरूपयोग ना कर सके |

कई बार स्कूलों में भी चेक बुक खो जाने की सूचना देते हुए अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखिए जैसे प्रश्न आते हैं.

आज की पोस्ट में हम आपको चेक बुक खो जाने पर बैंक को दिए जाने वाले आवेदन पत्र (Checkbook kho jane par application in Hindi) का फ्री फोर्मेट उपलब्ध करवा रहे हैं | जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना पत्र तैयार कर सकते हैं और बैंक में जमा कर सकते हैं | इससे आपका समय भी बहुत बचेगा |

Checkbook Kho Jane Par Application

चेक बुक खो जाने पर पत्र फोर्मेट हिंदी में (Check Kho Jane Par Application)

सेवा में ,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक 

         स्टैट बैंक ऑफ़ इण्डिया,

         देहरादून, उत्तराखंड

                                                                                                                   दिनांक : 10-07-2023

विषय –  चेक बुक खो जाने के सम्बन्ध में ।

महाशय,

          सविनय निवेदन है कि मैं जितेन्द्र कुमार, पुत्र श्री देव कुमार, निवासी कुमार निवास, राजपुर रोड, जिला- देहरादून, उत्तराखंड, आपके स्टैट बैंक की शाखा में खाताधारी हूँ | जिसमें मेरे बैंक की खाता संख्या 7157715xxx है। मेरे बैंक खाते की एक चेक बुक कहीं गिर गई  है |   

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते की चेक बुक जल्द से जल्द निष्क्रिय करने कि कृपा करें । जिससे इस चेक बुक का कोई दुरपयोग ना कर सके |  जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 

भवदीय

नाम : जितेन्द्र कुमार, पुत्र श्री देव कुमार

खाता संख्या : 7157715xxx

मोबाईल : 7157715xx

हस्ताक्षर : ____________


चेक बुक खो जाने पर पत्र | Cheque Cancel Application in Hindi | Cheque Kho Jane Par Application

अगर आपकी भी चेक बुक खो गई है और आप अपने लिए चेक बुक खोने का लैटर लिखना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए नमूने को कॉपी करके और उसे किसी भी टेक्स्ट एडिटिंग सॉफ्टवेर में पेस्ट कर सकते हैं | और अपना नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या बदलकर पूरा लैटर तैयार कर सकते हैं |

इस काम को और आसान करने के लिए हम आपके लिए चेक बुक खो जाने के लैटर की पीडीऍफ़ और वर्ड फाइल भी उपलब्ध करवा रहे हैं | इनमें से किसी भी फाइल को डाउनलोड करके भी आप इसमे बदलाव कर सकते हैं | और बिना समय खराब किये अपनी चेक बुक खो जाने का लैटर तैयार कर सकते हैं |

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *