आईसीएमआर फुल फॉर्म (ICMR Full Form in Hindi)
नमस्कार दोस्तों | आज हम आपके लिए एक और फुल फॉर्म की जानकारी लेकर आये हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बातायंगे कि आईसीएमआर क्या है | ICMR Full Form क्या होती है | ICMR in Hindi Meaning | ICMR के क्या कार्य हैं आदि | स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा लेने वालों के लिए आज की जानकारी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है | क्योंकि ICMR हमारे देश की मेडिकल से सम्बंधित सबसे प्रतिष्ठित एजेंसी है | ICMR Ka Full Form in Hindi (ICMR in Hindi Meaning) दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि ICMR चार अंग्रेजी के शब्दों की एक शोर्ट फॉर्म है | जिसके चारों शब्दों के मतलब इस प्रकार है – अब चारों शब्दों को मिलकर देखे तो ICMR की फुल फॉर्म होती है “INDIAN COUNCIL OF MEDICAL RESEARCH”और इसका हिंदी में मतलब होता है “भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद” । यह भारत में बायोमेडिकल रिसर्च के निर्माण, समन्वय और सनवर्धन के लिए भारत के लिए प्रमुख ऐजन्सी हैं । यह भारत के द्वारा स्वास्थ और परिवार कल्य़ाण मंत्रालय के माध्यम से वित्तपोषित हैं। और सबसे पुराने चिकित्सा अनुसंधान संगठनो से एक हैं । ICMR कहाँ पर स्थित हैं य़े भारत के नई दिल्ली में स्थित हैं । और मार्च 2020 से डॉक्टर बलराम भार्गव इसके सचिव और महानिदेशक हैं। ICMR से जुड़े इसके 26 राष्ट्रीय संस्थान विशेष स्वास्थ विषयो जैसे- ऐड्स, हैजा, कैंसर, तपेदिक’ कुष्ठ रोग, मलेरिया, डायरिया, संबंधी रोग, प्रजनन , एवं अन्य स्वाथ्य समसियाओ के निवारण और बचाव के क्षेत्र में में…