ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में आपका स्वागत है. दोस्तों हम अपने ब्लॉग में हमेशा कुछ ऐसा नया अपडेट करते रहते हैं जो हमारे पाठकों के काम आये. इस फॉर्मेट पोर्टल मे हम आपको बहुत सारे फ्री सैंपल फोर्मेट उपलब्ध करवायंगे जो आपकी ज़िन्दगी को आसान बनायंगे. आपको बता दें की Format का मतलब होता है प्रारूप. इसे आप किसी लैटर या अन्य फाइल की सैंपल कॉपी भी कह सकते हैं. जिसकी सहायता से आप अपना स्वयं की नई फाइल बना सकते हैं.
बायोडाटा – प्रोजेक्ट फ्री फॉर्मेट | Biodata Application Letter
उदाहरण के लिए नौकरी की तलाश में घूम रहे बेरोजगार लोगों बायोडाटा या Bio Data Job Format बनाने की जरुरत होती है. ऐसे ही किसी ऑफिस में अपॉइंटमेंट लैटर या छुट्टी के लिए लैटर देना होता है. इसके अतिरिक्त स्कूल और कोलेज के छात्र – छात्राओं को प्रोजेक्ट बनाने होते हैं. हम अपने फॉर्मेट पोर्टल में बायोडाटा के सैंपल, लेटर के फॉर्मेट, प्रोजेक्ट बनाने के सैंपल आदि उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे किसी भी पाठक को एक जगह सभी जरुरी जानकारी मिल सके और उका समय भी ना ख़राब हो.
ऐसे ही कभी कभी हमें पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के लिए FIR देनी होती है, हम उसके फ्री फोर्मेट भी यहाँ उपलब्बध करवायंगे. इसके अतिरिक्त सूचना का अधिकार मांगने के लिए RTI लिखनी होती है उसकी जानकारी भी आपको यहाँ दी जायगी.
अगर आपको भी इस पोर्टल में किसी भी प्रकार के फॉर्मेट की जरुरत है तो हमें जरुर लिखे. हम जल्द से जल्द उसका फॉर्मेट यहाँ अपलोड करने की कोशिश करेंगे.
हम अपने फ्री फोर्मेट पोर्टल में आपको फोर्मेट के टेक्स्ट प्रारूप के साथ साथ उनके पीडीऍफ़ फाइल और MS WORD फॉर्मेट की कॉपी भी डाउनलोड करने का विकल्प देते हैं. जिससे आपका काम और आसान हो जाए.