नमस्कार दोस्तों ! आज की फुल फॉर्म कैटेगरी में हम आपको GMO के सम्बन्ध में बताने जा रहे हैं | जो लोग विज्ञान या बायोलॉजी के छात्र रहे हैं या इसमें शिक्षा ले रहे हैं उनको GMO के बारे में पता होगा | लेकिन आम आदमी को इसके सम्बन्ध में जानकारी नहीं होगी | इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि GMO क्या है | GMO Full Form in Hindi | GMO Meaning | GMO का उपयोग | | GMO के फायदे, आदि |
GMO फुल फॉर्म | GMO Full Form in Hindi | GMO Meaning in Hindi
दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें की GMO का इंग्लिश में मतलब या फ़ुल फॉर्म होता हैं (GMO Ka Full Form) “Genetically Modified Organism“. और हिंदी में GMO का मतलब होता है “आनुवंशिक रूप से रूपांतरित जीव” ।
GMO क्या है | GMO Kya Hai | GMO
जब किसी भी जीव को उसके जीन में बदल कर उसका विकास किया जाता हैं उसे ही genetically Modified Organisms कहते हैं ।इसे एक प्रयोगशाला प्रक्रिया की मदद से उत्पन्न किया जाता हैं ।जहाँ एक जीव के जीन्स कों दूसरे जीव कों या फिर एक अलग प्रजाति में निकाला जाता हैं
GMO का उपयोग | Uses of GMO
आपको पता हैं जब भी विज्ञानिकों के द्वारा दवाईयों का रिसर्च होता हैं तो हम इंसान कों देने से पहले उस दवाई कों चूहे या बंदरों के ऊपर लगा कर शोध किया जाता हैं इसके लिए चूहों कों GMO के द्वारा लैब में विकसित किया जाता हैं ताकि य़े पता चल सके की वो हम मनुष्य के लिए वो कारगर हैं की नही ।
कुछ साल पहले हमारे किसान भाई लोग छोटे- छोटे टमाटर, कपास आदि और भी सब्जियाँ उगायी जाती थी किन्तु अब GMO प्रॉडक्ट्स के द्वारा सब्जियाँ कों बड़े- बड़े टमाटर, बैंगन, कपास आदि से उगाये जाते हैं ।
ट्रांसजेनिक जंतु क्या है ?
आनुवंशिक रूप से रूपांतरित जीव कों जिसे जीन आल्टरेशन के द्वारा प्राप्त किया जाता हैं उसे ट्रांसजेनिक जंतु कहते हैं ।
GMO के फायदे | Benefits of GMO
GMO या ट्रांसजेनिक जंतु के बहुत उपयोग कोए जाते हैं | इनमें से कुछ ऐसे फायदे हैं जो की नीचे दिये गए हैं जैसे-
- विटामिन युक्त फसलों का इन GMO उपयोग से निरमाण किया जाता हैं ।
- किटरोधी फसलों का निर्माण किया जाता हैं ।
- उपयोगी जैव उत्पाद बनाया जाता हैं ।
- किसी भी वेक्सीन या दवाईयों में इनकी जाँच के लिए इन ट्रांसजेनिक जंतु का उपयोग किया जाता हैं ।
- इसका एक फायदा य़े हैं की य़े एक विशेष गुण के साथ पौधे या जानवर बनाने का सबसे प्रभावी और तेज तरीका इसको माना गया है ।
इस तकनीक का उपयोग खेती, पशु प्रजनन आदि के लिये किया जाता है हम इसको ये भी कह सकते है की ये जीव या जानवर प्राकृतिक रुप से सम्भोग ना करके उत्पन्न नही हुए है पौधे, सूक्ष्मजीव ट्रांसजेनिक बनाने वाले जानवरो से प्रजातियों के भीतर ट्रांसफर करते है ।
निष्कर्ष : GMO Full Form in Hindi
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको विज्ञान से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया GMO की जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने जाना कि GMO क्या है | GMO Full Form in Hindi (GMO KA Full Form) | GMO Meaning | GMO का उपयोग | | GMO के फायदे, आदि |
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,
और सभी फुल फॉर्म एक साथ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |
हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.
जय हिन्द जय भारत
यह भी पढ़ें :