गूगल वेब स्टोरी क्या है और वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए | Google Web Story Kya Hai

google_web_story_kya_hai_onlinejobalert

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट की वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कैटेगरी में आपका स्वागत है. हमेशाकी तरह आज भी हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Google Web Stories kya hai, Web Story Kaise Banaye, Google Web Story Ki Guidelines Kya Hai. अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप वेब स्टोरी के बारे में जरुर जानते होंगे क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट पर लाखों की संख्या में ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. यही वजह है कि आज की तारीख में हर एक ब्लॉगर अपने वेबसाइट पर स्टोरी का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी नए ब्लॉगर हैं और आपको गूगल वेब स्टोरी क्या है और उसको कैसे बनाएंगे ,उसके लिए क्या क्या गाइडलाइन दिखाई दिए गए हैं. अगर आप उसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं –

गूगल वेब स्टोरी क्या होती है | Google Web Story Kya Hai | Web Stories for Blogger

गूगल वेब स्टोरी एक प्रकार का विजुअल content होता है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं. सबसे बड़ी बातें केवल स्टोरी के माध्यम से आप किसी भी आर्टिकल को काफी कम शब्दों के माध्यम से viewers समझा सकते हैं. गूगल वेब स्टोरी बिल्कुल ऐसी होती है जैसे आप लोगों ने फेसबुक और इसका काम पर स्टोरी देखा होगा. ठीक उसी की तर्ज पर गूगल ने गूगल वेब स्टोरी को लॉन्च किया है. 2018 में इसे सबसे पहले Stories of the Web के नाम से Launch कर दिया गया था. लेकिन बाद में इसमें और भी कई फीचर्स ऐड किया गया और फिर से गूगल वेब स्टोरी के नाम से लांच किया गया. साथ में गूगल ने वेब स्टोरी भी नाम का वर्डप्रेस प्लगइन भी बनाया है जिसके माध्यम से आप काफी आकर्षक और बेहतरीन गूगल वेब स्टोरी अपनी वेबसाइट पर बना सकते हैं I

Read Also : वर्डप्रेस क्या है

गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाये | Google Web Stories Kaise Banaye

अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएंगे तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान है. हम यहाँ आपको wordpress वेबसाइट में वेब स्टोरीज बनाना बतायंगे. जिसका विवरण हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे आइए जानते हैं-

Step1- web stories wordpress

सबसे पहले आपको अपना वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन करना होगा वहां पर आपको गूगल वेब स्टोरी नाम का प्लगइन इंस्टॉल करना होगा फिर आप उसे एक्टिव कर देंगे I

Step 2.

उसके बाद आपको अपने स्टोरी के डैशबोर्ड में जाना होगा वहां पर आपको सेटिंग का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इसमें आपको अपने Google Adsense का कोड डालना होगा और अगर आपका ब्लॉग अभी तक गूगल ऐडसेंस द्वारा अप्रूवल नहीं है तो आपको यह प्रक्रिया करने की कोई जरूरत नहीं है

Step4-
जब आपका आपका सारा सेटिंग हो चुका है। अब आपको स्टोरी क्रिएट करना है। वहां पर आपको बहुत सारे टेंपलेट मिल

Step 5
अब आप अपने मुताबिक यहां पर टेंपलेट का चयन कर लेंगे इसके अलावा आप चाहे तो अपने गूगल गैलरी में जाकर कोई भी अपना मनपसंद टेंप्लेट यहां पर अपलोड कर सकते हैं या नहीं आप जिसके बारे में स्टोरी बना चाहते हैं उस से संबंधित

Step 6
अब आप यहां पर जिस भी चीज का स्टोरी बना रहे हैं उससे संबंधित चीज का यहां पर विवरण देंगे. यहां पर आपको कई प्रकार के दूसरे ऑप्शन में मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप काफी आकर्षक वह भी स्टोरी बना सकते हैं.

गूगल वेब स्टोरी गाइडलाइन्स | Google Web Story Guideline

● आपको वेब स्टोरी में कम से कम पांच Slide बनाने होंगे। तभी आप गूगल डिस्कवर से अधिक ट्रैफिक का फायदा उठा पाएंगे I
● अब जो भी इमेज वेब स्टोरी पर इस्तेमाल करेंगे वह हाई क्वालिटी का होना चाहिए I
● वेब स्टोरी में कोई भी कॉपीराइटेड इमेज या फोटोस का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
● स्टोरी का टाइटल 90 वर्ड से अधिक होना चाहिए.
● पूरी स्टोरी 280 वर्ड की होनी चाहिए I
● गूगल वेब स्टोरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप होनी चाहिए
●वेब स्टोरी में ज्यादा से ज्यादा आप 15 स्लाइड बनाएं।
● गूगल वेब स्टोरी को आप Portrait Mode में बनाया ना कि Landscape Mode बनाए

गूगल वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमायें | Web story Se Paise Kaise Kamaye

वेब स्टोरी से पैसा कमाने के भी कई तरके हैं. अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप निम्न प्रकार से वेब स्टोरी के द्वारा पैसे कमा सकते हैं –

वेब स्टोरी द्वारा गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए | Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपका ब्लॉक गूगल ऐडसेंस के माध्यम से अप्रूवल दिया गया है तो आप आसानी से वे वे स्टोरी बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि कई लोग गूगल ऐडसेंस के माध्यम से web story बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं I

Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कैसे कमाए | Web Stories Se Affiliate Marketing

आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि आज की तारीख में कई आपको वह स्टोरी मिल जाएंगे जहां पर किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है और उस प्रोडक्ट का लिंक वहां पर डाल दिया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति अगर उस पर क्लिक करके उसे खरीदा है तो आपको कंपनी तरफ से कमीशन दिया जाएगा

Read Also : गूगल पे से पैसे कैसे कमाए

वेब स्टोरी बनाने के फायदे | Webstory Ke Fayde | Benefits of Google Web Story

गूगल वेब स्टोरी बनाने के कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं –

● वैव स्टोरी के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर लाखों की संख्या में ऑर्गेनिक ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं
● Web story गूगल में जल्दी इंटेक्स होती है
● वेब स्टोरी के माध्यम से आप तत्काल में ट्रैफिक पा सकते हैं
● गूगल वेब स्टोरी को AdSense के द्वारा मोनेटाइज कर कर पैसे कमा सकते हैं
● एफिलिएट.link वेब स्टोरी पर डालकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
● अगर आपकी बिज़नस वेबसाइट है तो गूगल वेब स्टोरी के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं.
● Web story द्वारा आपके ब्लॉग पर उपस्थित कंटेंट की पहुंच अधिक लोगों तक जाती है

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने आपको गूगल वेब स्टोरी की महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है. आज आपने जाना की गूगल वेब स्टोरी क्या है, गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाये, गूगल वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए और गूगल वेब स्टोरी के क्या फायदे हैं. अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो तो हमारे ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट को जरुर सब्सक्राइब करे. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करे.

Read Also :

सम्बंधित पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *