RBC Kya Hota Hai : RBC Full Form in Hindi

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! आज की पोस्ट में भी हम आपको स्वास्थ्य से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण शब्द की जानकारी दे रहे हैं जो इस फिल्ड में बहुत बार उपयोग किया जाता है | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि RBC Kya Hai | RBC Full Form in Hindi | RBC Meaning | आदि 

दोस्तो खून तो आपने देखा ही होता हैं और य़े भी पता होता हैं की इसका रंग लाल होता हैं | पर आपको य़े नही पता होगा कि इन खून में क्या-क्या मौजूद होता हैं | य़े सिर्फ एक तरल यानी लिकिउड , लाल रंग ही नही होता, इसमे बहुत से ऐसी प्रद्वाथ होती हैं ।आइये  जानते हैं कि आखिर यह होता क्या है 

RBC Full Form

आरबीसी की फुल फॉर्म बताइए (RBC Ka Full Form Hindi)

दोस्तों RBC अंग्रेजी के तीन शब्दों से मिला एक शोर्ट फॉर्म हैं | जिसमें तीनो शब्दों के अर्थ अलग अलग होते हैं | जिनके अलग अलग फुल फॉर्म इस प्रकार है :

  • R- RED, लाल
  • B- BLOOD, रक्त
  • C- CELLS, कोशिका

तीनों शब्दों को एक करके देखें तो आरबीसी फुल फॉर्म (RBC Full Form) होता है “Bed Blood Cells” |

RBC Meaning in Hindi

और RBC का हिंदी में मतलब होता है “लाल रक्त कोशिका“।

RBC Kya Hai (What is RBC in Hindi)

देखिए जैसे की सबको पता हैं की हमारा शरीर बहुत सारे सेल से मिलकर बना हैं और इन सेल को ऑक्सिजन की जरूरत होती हैं जिससे हमारे सेल काम करे सके और एनर्जी बना सके ताकि हमारा शरीर को एनर्जी मिले और हम काम कर सके ।

तो प्रश्न य़े आता हैं की हमारे सेल को ऑक्सिजन कहाँ से मिलता हैं? तो आपको बता दे की हमारे शरीर को ऑक्सिजन य़े RBC ही पहुँचाते हैं । इसके बिना कोई भी सेल काम नही कर सकता हैं ।

RBC का लाइफ Lifespan कितना होता हैं (Lifepan of RBC)

RBC का लाइफ इष्पेन यानी इनकी जीवित रहने की क्षमता, होती हैं 120 दिन ।
इसके बाद य़े नए बनते हैं य़े ऐसी ही बनते और खत्म होते रहते हैं पुराने RBC खत्म होंग़े और नए बनेंगे।

RBC का निर्माण कहाँ होता हैं | Production of RBC in Hindi

RBC का निर्माण हमारे अस्थि मज्जा में होता हैं ।

य़े अस्थि मज्जा क्या होता हैं?

य़े अस्थि मज्जा हमारे लंबी हड्डी के किनारे वाले भाग में बनते हैं ।

RBC की मात्रा यानी संख्या कितनी होती हैं खून में?

RBC की संख्या एक क्यूबिक मिलीमीटर रक्त में लगभग 50 लाख RBC पाए जाते हैं ।

RBC का आकार कैसा होता हैं (Size of RBC)

RBC का आकार सूक्ष्मदर्शी यानी माइक्रोस्कोप से देखने पर य़े आपको छोटे छोटे तश्तरी जैसे एक नाव की तरह दिखेगी । अंदर से खाली जगह दिखेगी ।

RBC एक ऐसा कोम्पोनेंट हैं जिसमे हेमोग्लोबीन पाया जाता हैं जिसमे लोहा युक्त प्रोटिन होता हैं | य़े हीमोग्लोबिन ही हैं जो हमरे शरीर में ऑक्सिजन की पूर्ति करता हैं | होमोग्लोबीन में जो आइरन होता हैं वोही RBC को लाल रंग देता हैं । जिससे हमें, खून लाल रंग का दिखायी देता हैं ।

RBC Count in Hindi

रक्त में उपस्थित लाल रक्त कोशिकाएं यानी RBC की संख्या में वृद्धि या कमी को मापने के लिए लाल रक्त कोशिका (Red blood cell) की गणना की जाती है। जिसे हम RBC Count या RBC की गिनती कहते हैं | हमारे खून में RBC में वृद्धि को पॉलीसिथेमिया (polycythaemia) के रूप में देखा जाता है, जबकि कमी को एनीमिया (animia) के रूप में माना जाता है।

निष्कर्ष : RBC Kya Hota Hai : (Full Form of RBC)

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे शब्द की जानकारी दी है जो मेडिकल के फिल्ड में ज्यादा उपयोग किया जाता है | | आज की पोस्ट में हमने जाना किRBC क्या है | R B C Full Form in Hindi | RBC Meaning | RBC Count in Hindi आदि 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो हमें जरुर लिखें,

हम अपने ब्लॉग ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फ्री फॉर्मेट पोर्टल में हमेशा कुछ न कुछ उपयोगी जानकारी पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को जरुर सब्सक्राइब करें और हमारी मोबाइल एप को डाउनलोड करें.

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़े :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *