CWE फुल फॉर्म (CWE Full Form)
नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब अलर्ट के फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी केटेगरी में आपका स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपके लिए बैंक से सब्म्ब्धित शब्द CWE की जानकारी लेकर आये हैं | जो म्लोग बैंक में नौकरी करते हैं या नौकैर की तयारी कर रहे हैं उन्हें शायद इसकी जानकारी हो | लेकिन जो नए हैं उन्हें हमारी आज की पोस्ट ध्यान से पढ़नी चाहिए | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि CWE KYA HAI | CWE Full Form क्या होती है | CWE Full Form in MES | पात्रता मानदंड़ | CWE परीक्षा कराने वाले बैंक, आदि | CWE Full Form in Hindi (Full form of CWE) दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें कि CWE का मतलब या फूल फॉर्म होता है “Common Written Examination” (कॉमन रिटेन एक्सामिनेशन) | और हिंदी में CWE का अर्थ होता है “सामान्य लिखित परीक्षा” | CWE Kya Hai (CWE Meaning in Hindi) बेंकिंग कार्मिक चयन संस्थान IBPS एक प्रतिष्ठत और प्रसिद्ध स्वंतत्र निकाय है, जों मुख्य रूप से CWE तरह की परीक्षा के लिये भर्ती और परीक्षण आयोजित करता है और मुख्य रूप से वित्तीय क्षेत्र (बैंक और वित्तीय संस्थान) को पूरा करता है । 2011 में भारतीय बैंकों संघ ने IBPS को बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारियों (PO) और प्रबंधन प्रशिक्षुओ की भर्ती के लिये CWE आयोजित करने के लिये अधिकृत किया । बैंक पीओ/एमटी भर्ती के लिये पहला CWE 18 सितंबर 2011 को IBPS द्वारा 19 प्रतिभागी सार्वजनिक सेक्टर के बैंक में पदों और एमटीएस का चयन…